Pooja Thapak Suicide: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पंचायत ग्रामीण मंत्री प्रहलाद पटेल की पीआरओ पूजा थापक ने मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे आत्महत्या कर ली।
मध्य प्रदेश जनसंपर्क में असिस्टेंट डायरेक्टर पूजा थापक (33 वर्ष) के सुसाइड के कारणों का पूरी तरह से खुलासा नहीं हो पाया है।
पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। हालांकि अपुष्ट खबरों की मानें तो पारिवारिक कारणों की वजह से सुसाइड करने की बात कही जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोविंदपुरा थाना क्षेत्र के साकेत नगर में रहने वाली जनसपंर्क अधिकारी पूजा थापक के सुसाइड केस (Pooja Thapak Suicide) में पुलिस को शुरूआती जांच में जानकारी मिली है कि उनके पति से किसी बात को लेकर अनबन हुई थी जिसके बाद वह अपने कमरे में चली गई थी।
पति ने ही कमरे का दरवाजा तोड़कर उसे फंदे से उतारा और एम्स ले गए जहां रात करीब 11 बजे इलाज के दौरान पजा ने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले में आगे की जांच एसीपी गोविंदपुरा करेंगे।
बता दें कि पूजा थापक की शादी को ढाई साल पहले साकेत नगर ए सेक्टर में रहने वाले निखिल दुबे से हुई थी और उनका एक वर्षीय बेटा भी है।
बुधवार को पूजा (Pooja Thapak Suicide) के मायके पक्ष के लोगों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने ग्वालियर में उनके मायके पक्ष को घटना की जानकारी दे दी थी।
पजा के घरवालों के बुधवार को भोपाल आने के बाद पोस्टमार्टम कराया गया और फिर उसका शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।