Homeन्यूजलाड़ली बहना योजना का बनाया मजाक, एमपी प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष के...

लाड़ली बहना योजना का बनाया मजाक, एमपी प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ FIR

और पढ़ें

FIR On MP Youth Congress President: इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच में सोशल मीडिया के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना के विषय में भ्रामक वीडियो डालने के मामले में यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

इस पूरी घटना को लेकर बीजेपी के विधि प्रकोष्ठ द्वारा यह भी मांग की गई है कि तुरंत यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का x अकाउंट स्थायी रूप से बैन कर दिया जाए।

यूथ कांग्रेस अध्यक्ष इस तरह के वीडियो डाल कर प्रदेश में शांति व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं।

FIR On MP Youth Congress President: पैन ड्राइव में दिया वीडियो –

बीजेपी के विधि प्रकोष्ठ के संयोजक निमेष पाठक द्वारा 2 अक्टूबर को इंदौर के क्राइम ब्रांच में एक शिकायती आवेदन के साथ पैन ड्राइव में प्रदेश में वायरल हो रहे इस वीडियो की कॉपी देते हुए बताया कि यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र दर्शन सिंह द्वारा अपने x अकाउंट पर जो वीडियो अपलोड हुआ हैं उसके अंश कुछ इस प्रकार हैं।

“जीवन में छाया फैला अंधेरा, एमपी में फैला हैं रेप का डेरा, मोहन भैया से दूर रहना।

अब रोए लाड़ली बेहना खून से सनी बेहना बूढ़े जख्म का गहना, भाजपा अब दूर ही रहना।

वीडियो पोस्ट किए जाने के बाद इसकी शिकायत होने के बाद ही तुरंत वीडियो को डिलीट भी कर दिया गया है।

लेकिन, इस बात से आहत होकर बीजेपी की शिकायत पर इंदौर क्राइम ब्रांच में बीएनएस की धारा 353(2) और 356(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

वही इस वीडियो से प्रदेश में शांति व्यवस्था बिगाड़ने और जनता में खौफ पैदा होने की बात भी बीजेपी अब कह रही है।

FIR On MP Youth Congress President

FIR On MP Youth Congress President: इससे पहले हुआ था कमलनाथ का वीडियो वायरल –

नवंबर 2023 में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर मेरा मध्य प्रदेश नामक प्रोफाइल पर कमलनाथ का एक वीडियो भी अपलोड हुआ था।

इसमें कमलनाथ के 25 सेकेंड के इस वीडियो में कमलनाथ द्वारा साफ कहते हुए सुनाई दे रहे थे कि हमारी कांग्रेस की सरकार बनेगी तो हम सबसे पहले लाड़ली बहन योजना बंद करेंगे।

जिन बहनों को पैसे मिल चुके हैं, उनके नाम काट देंगे और नए नाम जोड़े जाएंगे।

नारी सम्मान का लाभ उन्हें मिलेगा जिनके नाम भाजपा की लाड़ली बहना योजना में नहीं होगा, यह हमारा वचन है।

FIR On MP Youth Congress President: फैक्ट चेक में फर्जी निकला था वीडियो –

इस वीडियो ने भी काफी बवाल मचाया था, लेकिन जब इस वायरल वीडियो का फैक्ट चेक किया गया तो असली वीडियो 26 अक्टूबर 2023 का बताया गया था जहां पर कमलनाथ के भाषण के बाद उसमें ऑडियो अलग से जोड़ दिया गया था।

यह भी पढ़ें – गैर-हिंदुओं को रोकने का नया सुझाव, गरबा पंडालों के प्रवेश द्वार पर लगेगी ‘वराह’ की तस्वीर

- Advertisement -spot_img