Homeन्यूजक्लॉथ मार्केट स्थित चार मंजिला कपड़ा शोरूम में आग, 5 घंटे की...

क्लॉथ मार्केट स्थित चार मंजिला कपड़ा शोरूम में आग, 5 घंटे की मेहनत के बाद बुझी

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Fire In Indore Textile Showroom: इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर के एमटी क्लॉथ मार्केट स्थित एक चार मंजिला रेडिमेट कपड़े के शोरूम में शनिवार की सुबह आग लगने से सनसनी मच गई।

घटना के बाद से पूरे इलाके में हडकंप मच गया, क्योंकि जिस मार्केट में आग लगी वहां कपड़े के कई बड़े गोदाम और शोरूम हैं।

आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते चार मंजिला इमारत को इसने अपनी चपेट ले ले लिया।

फायर ब्रिगेड को आग पर काबू करने के लिए करीब 2 लाख लीटर पानी इस्तेमाल करना पड़ा।

ऐहतियातन इलाके की बिजली लाइन बंद कर दी गई।

साथ ही हाई टेंशन लाइन के उपर से गुजरने के कारण राहगीरों की भीड़ को मौके से हटाया गया।

Fire In Indore Textile Showroom: कपड़ा बाजार में घुसने में दमकल को हुई मुश्किल – 

Fire In Indore Textile Showroom

आग लगने के बाद पहुंचे फायर ब्रिगेड के वाहनों और टैंकरों को कपड़ा बाजार में घुसने में काफी मुश्किल हुई।

इसका कारण कपड़ा बाजार के अंदर जाने के लिए एक ही रास्ता होना बताया जा रहा है।

इसके साथ ही आग लगने की जानकारी मिलते ही कपड़ा बाजार के अन्य व्यापारी और रहवासी भी मौके पर पहुंच गए।

Fire In Indore Textile Showroom: 5 घंटे का लगा समय –

फायर ब्रिगेड एसआई संतोष दुबे के मुताबिक, आग क्लॉथ मार्केट स्थित सियाराम कपड़ा शोरूम में लगी।

संचालक पंकज जवाहर सोमानी का रेडीमेड कपड़ों का होलसेल और रिटेल का काम है।

शनिवार की सुबह अज्ञात कारणों से अचानक शोरूम के तीसरी और चौथी मंजिल पर आग लग गई।

सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Fire In Indore Textile Showroom

बताया जा रहा है कि आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड को 5 घंटे का समय लगा।

इसके अलावा आग बुझाने के लिए लगभग 2 लाख लीटर पानी इस्तेमाल किया गया।

आग को बुझाने के लिए तीन वाटर कैनन और 15 वाटर टैंकर लगाए गए थे।

Fire In Indore Textile Showroom: दुकान में रखा सामान जला –

जानकारी के मुताबिक, कपड़े के जिस शोरूम में आग लगी थी, उसमें रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।

कपड़ा तुरंत आग पकड़ता है, ऐसे में कुछ ही देर में पूरी दुकान से आग की लपटें उठने लगीं।

यह भी पढ़ें – दंतेवाड़ा-नारायणपुर सीमा पर मुठभेड़ में 31 नक्‍सली ढेर, AK-47 समेत ऑटोमेटिक हथियार बरामद

- Advertisement -spot_img