Homeन्यूजदो पक्षों में विवाद के बाद फायरिंग, पथराव और चले लाठी-डंडे, सामने...

दो पक्षों में विवाद के बाद फायरिंग, पथराव और चले लाठी-डंडे, सामने आया CCTV फुटेज

और पढ़ें

Prashant Sharma
Prashant Sharma
प्रशांत शर्मा, 15 सालों से पत्रकारिता में हैं। शुरुआत साधना न्यूज एमपी-सीजी से हुई। इसके बाद प्रदेश टुडे के फाउंडर मेंबर रहे। प्रदेश टुडे के बाद न्यूज एक्सप्रेस एमपी-सीजी चैनल की लॉन्चिंग टीम के साथ बतौर क्राइम रिपोटर जुड़े रहे। इसके बाद लंबी पारी नेशनल और रीजनल चैनल इंडिया न्यूज में रही। कुछ दिन न्यूज वर्ल्ड चैनल में दमदार रिपोर्टिंग करने के बाद मृदुभाषी अखबार में संपादक की भमिका में रहे। फिलहाल चौथा खंभा टीम के साथ मिलकर दमदारी से पत्रकारिता कर रहे हैं।

Firing and Stone Pelting: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दो पक्षों में सड़क पर ही घमासान हो गया।

इस विवाद की वजह लोन को लेकर एक पक्ष द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दूसरे पक्ष के लिए अपमानजनक टिप्पणी करना बताया जा रहा है।

विवाद के दौरान जमकर फायरिंग हुई, पथराव हुआ और तलवारें व लाठी-डंडे चले। इस विवाद में कांग्रेस नेता का बेटा भी घायल हो गया है।

इस मामले में पुलिस ने कांग्रेस नेता और उसके बेटे सहित दोनों पक्षों के 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिनमें से 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि फरार दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।

बताया जा रहा है कि ग्वालियर में मुरार थाना अंतर्गत सात नंबर चौराहे पर बीते रोज दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ।

इस विवाद में 4 से 5 राउंड फायरिंग की गई, पथराव हुआ और तलवारें व लाठी-डंडों का सरेराह इस्तेमाल किया गया।

इस विवाद में पुष्पेंद्र उर्फ कीटू गुर्जर निवासी मुरैना के माथे पर चोट आई है। पुष्पेंद्र कांग्रेस नेता ज्ञान सिंह गुर्जर का बेटा बताया जा रहा है।

नगर पुलिस अधीक्षक हेडक्वार्टर अशोक जादौन ने बताया की मुरार निवासी अनुज गुर्जर का मुरैना निवासी संजीव मावई के गुटों का मुरार स्थित सात नंबर चौराहे पर आमना-सामना हो गया।

दोनों पक्षों के बीच लोन को लेकर सोशल मीडिया पर एक अपमानजनक पोस्ट को लेकर विवाद गहरा गया था जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को चैलेंज करके बुलाया था।

यह भी पढ़ें – MP Liver Transplant: हाईकोर्ट से मिली अनुमति, पिता की जान बचाने के लिए लिवर दान कर सकेगी नाबालिग बेटी

आमना-सामना होने की स्थिति में दोनों ही पक्ष की तरफ से लाइसेंसी बंदूक से ताबड़तोड़ 4 से 5 राउंड फायरिंग (Firing and Stone Pelting) की गई, पथराव किया गया और जमकर तलवारें व लाठी डंडे लहराए गए।

पुलिस को फायरिंग और पथराव किए जाने का एक 11 सेकेंड का सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगा है।

हालांकि इस मामले में दूसरे पक्ष ने फायरिंग करने वाले युवक से उसकी लाइसेंसी बंदूक भी छीन ली है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो आरोपी फरार होने में सफल रहे।

पुलिस ने कुल 7 आरोपियों पर हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।

फिलहाल फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

पुलिस को उम्मीद है कि दोनों फरार आरोपी जल्दी ही पुलिस के शिकंजे में होंगे।

- Advertisement -spot_img