Homeन्यूजसरकारी जमीन ने ली चाचा-भतीजे की जान, कब्जे को लेकर हुई थी...

सरकारी जमीन ने ली चाचा-भतीजे की जान, कब्जे को लेकर हुई थी फायरिंग

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Firing In Land Dispute: मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना के अंबाह थाना क्षेत्र के गीला पुरा गांव में गुरुवार दोपहर साढ़े 12 बजे जमीनी विवाद को लेकर हुई फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई।

गीलापुरा गांव में सरकारी जमीन पर एक ही परिवार के लोगों का कब्जा था। इसी जमीन पर बने खेत के मेढ़ को जोतने को लेकर परिवार के दो पक्षों में झगड़ा शुरू हो गया और बात फायरिंग जा पहुंची।

इस फायरिंग (Firing In Land Dispute) में एक पक्ष से चाचा-भतीजे और दूसरे पक्ष के एक अधेड़ शख्स की मौत हो गई।

घटना में एक पक्ष के अमरीश शर्मा (28 वर्ष) और अभिषेक शर्मा (20 वर्ष) की मौत मौके पर हो गई थी जबकि गोली लगने से घायल हुए दूसरे पक्ष के श्यामबाबू शर्मा (51 वर्ष) पिता लक्ष्मीनारायण शर्मा ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

चाचा-भतीजे के शव को ट्रैक्टर से अंबाह पोस्टमार्टम हाउस लाया गया जबकि दूसरे पक्ष के श्यामबाबू शर्मा का शव सिविल अस्पताल अंबाह के ड्रेसिंग रूम में रखा गया है।

इलाके के एसडीओपी रवि भदौरिया के मुताबिक, गीला पुरा गांव में दो पक्षों में करीब एक बीघा सरकारी जमीन के कब्जे को लेकर विवाद (Firing In Land Dispute) हो गया।

विवाद के बाद हुई फायरिंग में एक पक्ष के अमरीश शर्मा और अभिषेक शर्मा की मौत हुई है जबकि दूसरे पक्ष के श्याम बाबू शर्मा की भी इलाज के दौरान मौत हो गई है।

मामले में दोनों पक्षों की ओर से किसी ने भी रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।

हालांकि, पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद दो लोगों को हिरासत में लिया है। शेष आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें रवाना की गईं हैं।

- Advertisement -spot_img