Homeन्यूजठक ठक गैंग का आतंक खत्म, 2 महीनों में 15 से अधिक...

ठक ठक गैंग का आतंक खत्म, 2 महीनों में 15 से अधिक लूट की वारदातों को दिया अंजाम

और पढ़ें

Thak Thak Gang: इंदौर पुलिस ने शहर में लूट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया।

ठक ठक गैंग के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

इन आरोपियों ने पिछले दो महीनों में 15 से अधिक लूट की वारदातों को अंजाम दिया है।

ये गैंग अकेले सफर करने वालों को टारगेट करते थे और एक्सीडेंट का झांसा देकर उन्हें लूटते थे।

ठक ठक गैंग के पांच आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार

इंदौर शहर में बायपास पर सक्रिय ठक ठक गैंग के पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने तीन इमली बस स्टैंड से इन आरोपियों को रंगे हाथ तब पकड़ा, जब ये एक बस सवार यात्री को लूटने की योजना बना रहे थे।

आरोपियों पर आरोप है कि वे अकेले सफर करने वाले कार सवारों और बस यात्रियों को टारगेट करते थे।

आरोपी एक्सीडेंट का झांसा देकर पहले डराते थे और फिर नगदी लूटकर फरार हो जाते थे।

पीड़ित भी एक्सीडेंट की घटना से घबराकर लूट की शिकायत नहीं करते थे, जिसके चलते बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए।

पुलिस ने बताया कि ये आरोपी पिछले दो महीनों में 15 से ज्यादा लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

Thak Thak Gang
Thak Thak Gang

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम अरशद, शाहरुख, आवेश, शाहिद और सलमान हैं, इन सभी ने ठक ठक गैंग बनाने की बात कबूल की है।

बायपास पर लूट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

जोन वन के डीसीपी विनोद कुमार मीना ने प्रेस वार्ता में बताया कि सभी आरोपी इंदौर के आजाद नगर क्षेत्र के निवासी हैं।

ये आरोपी सुनसान इलाकों में जाकर लूटपाट करते थे और पीड़ितों को डराकर शिकायत नहीं करने के लिए मजबूर कर देते थे।

ऐसे ही एक व्यक्ति ने अपने साथ हुई लूट की शिकायत थाना आजाद नगर में दर्ज कराई थी।

इस बार भी आरोपियों ने एक बस यात्री को महिला से छेड़छाड़ का आरोप लगाकर लूटने की योजना बनाई थी, लेकिन पुलिस ने समय रहते उन्हें पकड़ लिया।

Thak Thak Gang
Thak Thak Gang

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी लूट की रकम को ऑनलाइन ट्रांसफर भी करवाते थे।

पुलिस ने उनके बैंक खातों की जानकारी भी प्राप्त की है, जिसमें 75 हजार रुपये का लेन-देन हुआ था।

इसके अलावा एक कियोस्क सेंटर की भी जानकारी मिली है, जिसके माध्यम से आरोपी पैसे निकाल कर बांट लेते थे।

पुलिस ने 15 से अधिक लूट की वारदातों का खुलासा किया है और अन्य पीड़ितों की तलाश में जुटी है।

- Advertisement -spot_img