HomeTrending NewsBJP में शामिल होते ही कैलाश गहलोत ने दिया ये बयान, केजरीवाल...

BJP में शामिल होते ही कैलाश गहलोत ने दिया ये बयान, केजरीवाल बोले- ‘उनकी मर्जी, जहां जाना हैं जाएं’

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Kailash Gehlot-BJP: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आप पार्टी के प्रमुख नेता कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी को छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली है।

बीजेपी जॉइन करने के बाद गहलोत ने आप पार्टी को छोड़ने का कारण और बीजेपी में शामिल होने की वजह बताई।

इसी बीच अरविंद केजरीवाल ने भी कैलाश गहलोत के बीजेपी जॉइन करने पर रिएक्शन दिया है।

आइए जानते हैं क्या कहा दोनों नेताओं ने…

‘आम आदमी’ से ‘खास’ बन गए हैं- गहलोत

बीजेपी में शामिल होने के बाद कैलाश गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं दिल्ली की जनता की सेवा के उद्देश्य से आप पार्टी में शामिल हुआ था। लेकिन जिन मूल्यों के लिए हम आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे, मेरी आंखों के सामने उनसे पूरी तरह समझौता किया जा रहा था।

ये मेरे शब्द हो सकते हैं लेकिन मैं गारंटी देता हूं कि इन शब्दों के पीछे लाखों-हजारों आप कार्यकर्ताओं की आवाज है…वे आम आदमी की सेवा के लिए शामिल हुए थे, वे अब ‘आम आदमी’ से ‘खास’ बन गए हैं…”

जहां मर्जी हो जाएं- केजरीवाल

इसी बीच दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कैलाश गहलोत के बीजेपी में शामिल होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- कैलाश की मर्जी, वो जहां चाहे, उन्हें जाना चाहिए।

Arvind Kejriwal Bail
Arvind Kejriwal

सोमवार को ली शपथ

कैलाश गहलोत ने सोमवार सुबह बीजेपी कार्यालय पहुंचकर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की अध्यक्षता में बीजेपी की सदस्यता ली।

गहलोत ने त्यागपत्र में लगाए ये आरोप

कैलाश गहलोत ने रविवार को आप पार्टी छोड़ दी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी की लोगों के प्रति प्रतिबद्धता उसकी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं में पीछे छूट गई है.

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को भेजे अपने त्यागपत्र में गहलोत ने कहा था लोगों के अधिकारों के लिए लड़ने के बजाय हम केवल अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए लड़ रहे हैं.

नया बंगला जैसे कई शर्मनाक विवाद हैं जो इस संदेह में डाल रहे हैं कि क्या हम अभी भी आम आदमी होने में विश्वास करते हैं।

दूसरी तरफ कैलाश गहलोत के इस्तीफे को आम आदमी पार्टी के नेता ED और अन्य केंद्रीय एजेंसियों के दबाव में उठाया गया कदम बता रहे थे।

Kailash Gehlot join BJP, AAP, Arvind Kejriwal, Aam Aadmi Party
Kailash Gehlot joins BJP

मैंने किसी के दबाव में नहीं लिया फैसला- गहलोत

इस सवाल का जवाब देते हुए कैलाश गहलोत ने कहा, “कुछ लोग सोच रहे होंगे कि ये फैसला रातों-रात और किसी के दबाव में लिया गया है।

मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मैंने आज तक कभी किसी के दबाव में आकर कुछ नहीं किया…मैं सुन रहा हूं कि ऐसा करने की कोशिश की जा रही है।”

कौन हैं कैलाश गहलोत

  • कैलाश गहलोत का जन्म 22 जुलाई, 1974 को नजफगढ़ में हुआ था।
  • उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री वेंकटेश्वर कॉलेज से पढ़ाई की है।
  • गहलोत सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट वकालत कर चुके हैं।
  • दिल्ली के जाट बहुल नजफगढ़ विधानसभा से कैलाश गहलोत वर्तमान विधायक हैं।
  • वर्ष 2015 में उन्होंने विधानसभा का पहला चुनाव जीता था।
- Advertisement -spot_img