Kailash Gehlot-BJP: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आप पार्टी के प्रमुख नेता कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी को छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली है।
बीजेपी जॉइन करने के बाद गहलोत ने आप पार्टी को छोड़ने का कारण और बीजेपी में शामिल होने की वजह बताई।
इसी बीच अरविंद केजरीवाल ने भी कैलाश गहलोत के बीजेपी जॉइन करने पर रिएक्शन दिया है।
आइए जानते हैं क्या कहा दोनों नेताओं ने…
‘आम आदमी’ से ‘खास’ बन गए हैं- गहलोत
बीजेपी में शामिल होने के बाद कैलाश गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं दिल्ली की जनता की सेवा के उद्देश्य से आप पार्टी में शामिल हुआ था। लेकिन जिन मूल्यों के लिए हम आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे, मेरी आंखों के सामने उनसे पूरी तरह समझौता किया जा रहा था।
#WATCH | Delhi: After joining BJP, Kailash Gahlot says “I joined AAP with the purpose of serving the people of Delhi. The values for which we joined the Aam Aadmi Party were being completely compromised in front of my eyes. These may be my words but I guarantee that behind… pic.twitter.com/aNNBEcWpiO
— ANI (@ANI) November 18, 2024
ये मेरे शब्द हो सकते हैं लेकिन मैं गारंटी देता हूं कि इन शब्दों के पीछे लाखों-हजारों आप कार्यकर्ताओं की आवाज है…वे आम आदमी की सेवा के लिए शामिल हुए थे, वे अब ‘आम आदमी’ से ‘खास’ बन गए हैं…”
जहां मर्जी हो जाएं- केजरीवाल
इसी बीच दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कैलाश गहलोत के बीजेपी में शामिल होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- कैलाश की मर्जी, वो जहां चाहे, उन्हें जाना चाहिए।
सोमवार को ली शपथ
कैलाश गहलोत ने सोमवार सुबह बीजेपी कार्यालय पहुंचकर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की अध्यक्षता में बीजेपी की सदस्यता ली।
#WATCH | Delhi: Former Delhi Minister and AAP leader Kailash Gahlot joins BJP, in the presence of Union Minister Manohar Lal Khattar and other BJP leaders. pic.twitter.com/l2Ol8Umxe1
— ANI (@ANI) November 18, 2024
गहलोत ने त्यागपत्र में लगाए ये आरोप
कैलाश गहलोत ने रविवार को आप पार्टी छोड़ दी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी की लोगों के प्रति प्रतिबद्धता उसकी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं में पीछे छूट गई है.
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को भेजे अपने त्यागपत्र में गहलोत ने कहा था लोगों के अधिकारों के लिए लड़ने के बजाय हम केवल अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए लड़ रहे हैं.
नया बंगला जैसे कई शर्मनाक विवाद हैं जो इस संदेह में डाल रहे हैं कि क्या हम अभी भी आम आदमी होने में विश्वास करते हैं।
दूसरी तरफ कैलाश गहलोत के इस्तीफे को आम आदमी पार्टी के नेता ED और अन्य केंद्रीय एजेंसियों के दबाव में उठाया गया कदम बता रहे थे।
मैंने किसी के दबाव में नहीं लिया फैसला- गहलोत
इस सवाल का जवाब देते हुए कैलाश गहलोत ने कहा, “कुछ लोग सोच रहे होंगे कि ये फैसला रातों-रात और किसी के दबाव में लिया गया है।
मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मैंने आज तक कभी किसी के दबाव में आकर कुछ नहीं किया…मैं सुन रहा हूं कि ऐसा करने की कोशिश की जा रही है।”
#WATCH | Delhi: After joining BJP, Kailash Gahlot says “Some people must be thinking that this decision was taken overnight and under someone’s pressure. I want to tell them that I have never done anything under anyone’s pressure till date…I am hearing that an attempt is being… pic.twitter.com/ZrRqO3ehJU
— ANI (@ANI) November 18, 2024
कौन हैं कैलाश गहलोत
- कैलाश गहलोत का जन्म 22 जुलाई, 1974 को नजफगढ़ में हुआ था।
- उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री वेंकटेश्वर कॉलेज से पढ़ाई की है।
- गहलोत सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट वकालत कर चुके हैं।
- दिल्ली के जाट बहुल नजफगढ़ विधानसभा से कैलाश गहलोत वर्तमान विधायक हैं।
- वर्ष 2015 में उन्होंने विधानसभा का पहला चुनाव जीता था।