Om Prakash Chautala Dies: नई दिल्ली। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला का शुक्रवार, 20 दिसंबर को निधन हो गया।
89 साल के ओपी चौटाला को शुक्रवार को गुरुग्राम स्थित निवास पर दिल का दौरा पड़ा।
इसके बाद उन्हें करीब 11 बजे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया गया।
5 बार के सीएम रहे ओपी चौटाला ने यहां तकरीबन 12 बजे अंतिम सांस ली।
बताया जा रहा है कि शाम तक उनका पार्थिव शरीर सिरसा स्थित उनके पैतृक चौटाला लाया जाएगा।
यहां ओपी चौटाला की पार्थिव देह अंतिम दर्शन के लिए रखी जाएगी।
इसके बाद गांव में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Om Prakash Chautala Dies: जेल में रहकर 10वीं-12वीं की परीक्षा पास –
1 जनवरी 1935 को जन्में ओमप्रकाश चौटाला पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की 5 संतानों में सबसे बड़े थे।
शुरुआती शिक्षा के बाद ही ओपी चौटाला ने पढ़ाई छोड़ दी थी।
शिक्षक भर्ती घोटाले के दौरान 2013 में जब चौटाला तिहाड़ जेल में बंद थे तब उन्होंने 82 साल की उम्र में पहले 10वीं और फिर 12वीं की परीक्षा पास की।
Om Prakash Chautala Dies: 5 बार बने हरियाणा के सीएम –
ओपी चौटाला पहली बार दो दिसंबर 1989 को हरियाणा के मुख्यमंत्री बने और 171 दिनों तक इस पद पर रहे।
इसके बाद वो 12 जुलाई 1990 को सीएम बने और केवल पांच दिन ही सीएम रह पाए।
इसके बाद वो फिर 22 मार्च 1991 को सीएम बने और 15 दिनों तक रहे।
ओमप्रकाश चौटाला फिर 24 जुलाई 1999 को सीएम की कुर्सी पर बैठे और 2 मार्च 2000 तक रहे।
फिर उन्होंने पांच साल का कार्यकाल पूरा किया यानि 2005 तक वो सीएम रहे।
Om Prakash Chautala Dies: उप प्रधानमंत्री देवीलाल के थे बेटे –
बता दें कि ओमप्रकाश चौटाला के पिता चौधरी देवीलाल दो बार हरियाणा के सीएम रहे हैं।
वो पहली बार 21 जून 1977 को सीएम बने और करीब दो साल तक इस पद पर रहे।
फिर देवीलाल 20 जून 1987 को सीएम बने और दो साल 165 दिन इस पद पर रहे।
Om Prakash Chautala Dies: हरियाणा की राजनीति में अब तीसरी पीढ़ी –
हरियाणा की राजनीति में इस समय चौटाला परिवार की तीसरी पीढ़ी है।
चौटाला परिवार इन दिनों दो गुटों में बंटकर राज्य की राजनीति में सक्रिय है।
ओपी चौटाला के बेटे अजय सिंह चौटाला ने जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) बनाई है।
वहीं, दूसरे बेटे अभय सिंह चौटाला उनके साथ रहे।
हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में INLD और JJP दोनों ही दलों को बड़ा झटका लगा।
बता दें कि ओमप्रकाश चौटाला भारत के उप प्रधानमंत्री रहे चौधरी देवीलाल के बेटे थे।
यह भी पढ़ें – स्कूल में Annual Function के दौरान मधुमक्खियों ने किया हमला, टीचर्स समेत 30 घायल