Homeन्यूजMP में अनोखी चोरी: शराब पिलाकर चुराई 11 लाख की मैगी, ड्राइवर...

MP में अनोखी चोरी: शराब पिलाकर चुराई 11 लाख की मैगी, ड्राइवर भी हुआ लापता

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Maggi Stolen In Bhopal: मैगी के लिए लोगों की दिवानगी किसी से छिपी नहीं है। लेकिन क्या आप मैगी के लिए चोर बन सकते हैं?

शायद नहीं, मगर भोपाल में तो मैगी का पूरा का पूरा कंटेनर ही चोरी हो गया है वो भी करीब 11 लाख का…

आइए जानते हैं क्या है ये पूरा मामला…

ट्रक में थी पौने 11 लाख रुपये की मैगी

भोपाल के 11 मिल इलाके में एक कंटेनर चालक को परिचितों द्वारा शराब पिलाकर मैगी से भरे कंटेनर को लूटने का मामला सामने आया है।

चालक करीब पौने 11 लाख रुपये की मैगी से भरा कंटेनर लेकर 28 नवंबर को अहमदाबाद से निकला था।

उसे 5 दिसंबर को कंटेनर ओडिशा के कटक पहुंचना था, लेकिन वह इंदौर से बैतूल-नागपुर होते हुए कटक न जाते हुए कंटेनर लेकर भोपाल आ गया।

Maggi theft, Maggi worth 11 lakh stolen, Maggi stolen after making the victim drink alcohol, Maggi stolen,
Maggi Stolen In Bhopal

शराब पिलाकर चुराई मैगी

यहां कुछ परिचितों ने शराब पिलाकर कंटेनर से सामान लूट लिया।

38 वर्षीय ट्रक मालिक शब्बीर ने बताया कि वह भोपाल के शाहजहांनाबाद इलाके में रहता है।

अशोका गार्डन निवासी 50 वर्षीय रईस मियां उसका कंटेनर चलाता है।

28 नवंबर को वह पार्सल लेकर अहमदाबाद से निकला था।

4 दिसंबर को रईस मियां का फोन आया कि पिछली रात मंडीदीप के कुछ परिचितों ने 11 मिल के पास मुझे शराब पिलाई और कंटेनर लूट लिया।

Maggi theft, Maggi worth 11 lakh stolen, Maggi stolen after making the victim drink alcohol, Maggi stolen,
Maggi Stolen In Bhopal

सूचना देने के बाद लापता हुआ ड्राइवर

ट्रक मालिक के मुताबिक ड्राइवर ने यह सूचना अनजान नंबर से दी थी और उसके बाद से फोन नहीं उठा रहा है। उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा है।

जब हम अशोका गार्डन स्थित उसके घर पहुंचे तो वहां ताला लगा हुआ था।

Maggi theft, Maggi worth 11 lakh stolen, Maggi stolen after making the victim drink alcohol, Maggi stolen,
Maggi Stolen In Bhopal

टायर पंचर, डीजल भी किया चोरी

खोजबीन के बाद कंटेनर ट्रक ट्रांसपोर्ट नगर डिवाइन स्कूल के पास लावारिस हालात में मिला। हालांकि ट्रक के 3 टायर पंचर कर डीजल भी निकाल ले गए।

खजूरी सड़क स्थित एक स्कूल के पास से कंटेनर मिल गया है, जिसमें से मैगी गायब है और ट्रक के तीन टायर भी नहीं हैं।

फिलहाल शिकायत के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

- Advertisement -spot_img