Homeन्यूज11 लाख के नोटों से सजा गणेश जी का पंडाल, सुरक्षा के...

11 लाख के नोटों से सजा गणेश जी का पंडाल, सुरक्षा के लिए लगे हैं 36 कैमरे

और पढ़ें

Ganesh Pandal Decorated With Indian Currency: उज्जैन। उज्जैन के पटनी बाजार में सर्राफा यूथ फेडरेशन ने गणेश उत्सव के दौरान गणेश पंडाल को 11 लाख रुपये से सजा दिया।

इससे यहां दर्शन करने के लिए आने वालों की भीड़ लग गई।

तीन दिन के लिए भगवान गणेश को अर्पित किये गए रुपये में 10 से लेकर 500 तक के नोट शामिल है, जिससे गणेश पंडाल ​​​​​​​को सजाया गया है।

Ganesh Pandal Decorated With Indian Currency: लक्ष्मी माता मंदिर की तर्ज पर की गई सजावट –

रतलाम के माणक चौक में लक्ष्मी माता के मंदिर की तर्ज पर उज्जैन के गणेश पंडाल ​​​​​​​को 11 लाख रुपये के फ्रेश नोटों से सजाया गया है।

इतना सारा कैश पटनी बाजार के व्यापारियों ने एकत्रित करके गणेश पंडाल ​​​​​​​में तीन दिन के लिए अर्पित किया है।

पिछले 8 सालों से सर्राफा यूथ फेडरेशन भगवान गणेश जी की प्रतिमा विराजित करते आये हैं।

ऐसे में इस बार अन्य मंदिरों की तर्ज पर गणेश पंडाल ​​​​​​​को सजाने का विचार आया।

Ganesh Pandal Decorated With Indian Currency

Ganesh Pandal Decorated With Indian Currency: 27 घंटे में कर दी सजावट –

व्यापारी मनोज गुप्ता ने बताया कि भगवान गणेश जी के पंडाल ​​​​​​​में कुछ अलग करना था इसलिए 6 व्यापारियों ने अपनी क्षमता के हिसाब से रुपये एकत्रित किये।

देखते ही देखते 11 लाख रुपये जमा हो गए जिसके बाद 27 घंटे में अक्षय चौरसिया ने 11 लाख रुपये से इसे सजा दिया।
Ganesh Pandal Decorated With Indian Currency: दो सुरक्षाकर्मी, 36 कैमरे और व्यापारी कर रहे सुरक्षा – 

Ganesh Pandal Decorated With Indian Currency: तीन दिन के लिए भगवान गणेश को अर्पित किये गए रुपये में 10 से लेकर 500 तक के नोट शामिल है।

मनोज गुप्ता बताते हैं कि गणेश जी का पंडाल ​​​​​​​पटनी बाजार की सड़क पर बना हुआ है।

पंडाल पूरी तरह से खुला है जहां पर 11 लाख रुपये ​​लगे हुए हैं।

ऐसे में रुपये की सुरक्षा के लिए दो बंदूकधारी सुरक्षाकर्मी रखे हैं जो 12-12 घंटे की शिफ्ट में सुरक्षा कर रहे हैं।

इसके साथ ही 4 कैमरे गणेश पंडाल पंडाल ​​​​​​​​​में और 32 कैमरे पटनी बाजार के अलग-अलग दुकानों पर लगे हुए हैं जिससे पंडाल ​​​​​​​की सुरक्षा की जा रही है।

रात को सुरक्षाकर्मी के साथ व्यापारी भी पंडाल में रात गुजार कर 11 लाख रुपये की सुरक्षा कर रहे हैं।

इसी के साथ पंडाल ​​​​​​​में आग से सुरक्षा के लिए फायर सेफ्टी के भी इंतजाम किये गये हैं।

ujjain 11 lakh notes

Ganesh Pandal Decorated With Indian Currency: तीन दिन के लिए की गई है सजावट –

गणेश पंडाल को शुक्रवार से रविवार तक तीन दिन के लिए 11 लाख रुपये से सजाया गया है।

पटनी बाजार में सोना-चांदी के व्यापारी मनोज गुप्ता, आनंद गर्ग, बंटी सोनी, अशोक सोनी, प्रशांत सोनी और मानव गर्ग ने 11 लाख रुपये के 10, 20, 50, 100 और 500 के फ्रेश नोट कुछ खुद के पास से और कुछ बैंकों से लेकर जुटाए हैं।

गणेश पंडाल ​​​​​​​को सजाने के लिए अक्षय चौरसिया ने 27 घंटे की मेहनत की, जिसके बाद पूरे पंडाल को सजाया है।

यह भी पढ़ें – Anant Chaturdashi: क्यों करते हैं गणेश जी का विसर्जन? महाभारत काल से जुड़ी है ये कथा

ये भी पढ़ेंकौन है शिवराज सिंह चौहान की होने वाली बड़ी बहू अमानत बंसल, जो बनेंगी कार्तिकेय की दुल्हन

- Advertisement -spot_img