MP Rape Case: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवती के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है।
वहीं प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में 17 साल की नाबालिग के साथ कुकर्म किया गया।
इन दोनों ही मामलों में आरोपियों ने वीडियो बनाकर इसे वायरल करने की धमकी दी है।
भोपाल में घर में घुसकर गैंगरेप, युवती का वीडियो बनाया
भोपाल में युवती के साथ गैंगरेप का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।
ये पूरा मामला गुनगा थाना क्षेत्र इलाके का है।
दो दोस्तों ने 5 महीने पहले पीड़िता के घर में जबरन घुसकर गैंगरेप किया था।
इस दौरान आरोपियों ने युवती का अश्लील फोटो और वीडियो भी बनाया था।
डर की वजह से युवती ने यह बात घर में किसी को नहीं बताई थी।
जिसका फायदा उठाते हुए आरोपी युवकों ने पीड़िता को एक फिर अपनी हवस का शिकार बना डाला।
घटना के बाद पीड़िता मानसिक रूप से काफी प्रभावित हुई, लेकिन हिम्मत जुटाकर उसने अपनी आपबीती अपने परिजनों को बताई।
परिजनों ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया, वहीं पुलिस ने युवती के बयान के आधार पर FIR दर्ज की।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
इंदौर में नाबालिग से कुकर्म, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
इंदौर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें 17 साल के नाबालिग के साथ कुकर्म किया गया।
आरोपी ने पीड़ित नाबालिग को धमकाकर उसका शोषण किया और उसकी अश्लील वीडियो बनाई।
यह घटना तिलक नगर क्षेत्र की है, वहीं पीड़ित नाबालिग एरोड्रम इलाके का रहने वाला है।
पीड़ित आरोपी को डेढ़ साल से जानता था, लेकिन डर के कारण शुरुआत में उसने किसी को कुछ नहीं बताया।
जब पीड़ित ने यह बात अपनी मां से साझा की, तो परिवार ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
इसी तरह इंदौर के बाणगंगा क्षेत्र में एक और दर्दनाक मामला सामने आया है।
एक नाबालिग लड़की ने अपने चाचा के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।
दोनों मामलों में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।