Gangwar In Indore: इंदौर। गुंडे-बदमाशों और नशेबाजों पर नकेल कसने के लिए पुलिस कॉम्बिंग गश्त अभियान और प्रतिबंधात्मक कार्यवाई कर रही है।
इसके बावजूद अपराधियों में कोई खौफ़ नहीं है। रविवार की रात फिर गैंगवार में बदमाशों ने ट्रांसपोर्टर सचिन शर्मा की हत्या और राजा ठाकुर पर जानलेवा हमले के आरोपी रहे कुख्यात बदमाश को घेरकर चाकू और बेसबॉल के डंडों से जानलेवा हमला कर दिया।
घायल बदमाश भी दो संगीन मामलों में जमानत पर जेल से बाहर है।
परदेशीपुरा टीआई पंकज द्विवेदी के मुताबिक, बीमा अस्पताल स्थित माता मंदिर के सामने रविवार की रात अल्फेज़ पिता नवाब कुरैशी निवासी लाल गली को आरोपी अमन बुंदेला और अन्य दो साथियों ने घेरकर चाकू और डंडों से हमला किया है।
खबर मिलने पर पुलिस ने पहुंचकर मौके से एक मोबाइल और दो डंडे बरामद किए हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रहे हैं।
Gangwar In Indore: आरोपियों को पकड़ने लगी है टीम –
आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम लगाई है। अमन के साथियों की जानकारी जुटा रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीन बदमाशों ने अल्फेज को घेरकर उसपर डंडों से हमला किया और फिर उसे ताबड़तोड़ चाकू मारे।
वह खून से लथपथ हालत में भागा और जैसे-तैसे एक रहवासी के घर में घुसकर जान बचाई।
इस बीच अल्फेज के साथी कार से पहुंचे और उसे लेकर रवाना हो गए।
सूचना पर परदेशीपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
Gangwar In Indore: 7 अप्रैल को पीड़ित ने किया था आरोपियों के दोस्तों पर हमला –
बता दें कि 7 अप्रैल की रात अल्फेज कुरैशी ने साथी सादिक उर्फ सद्दू पठान, नावेद पिता जावेद पठान, सादिक पिता सईद पाठक के साथ मिलकर राजा ठाकुर पर चाकुओं से जानलेवा हमला कर दिया था।
इसके बाद से दोनों पक्षों में रंजिश चल रही है। सूत्रों का कहना है कि इसी की रंजिश के कारण राजा के साथियों ने अल्फेज को घेरकर चाकू मारे।
Gangwar In Indore: जमानत पर था अल्फेज –
मालूम हो, पिछले साल हुए ट्रांसपोर्टर सचिन शर्मा और इसी साल हुए राजा पिता शंकर ठाकुर निवासी भागीरथपुरा पर जानलेवा हमले के मामले में अल्फेज कुरैशी आरोपी रहा है।
जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में ट्रांसपोर्टर सचिन शर्मा हत्याकांड में जमानत पर आकर उसने राजा को चाकू मारे थे।
सूत्रों ने बताया कि सचिन शर्मा हत्याकांड में लाखों रुपये में राजीनामे हो रहा है।
बाहुबली नेता के इशारे पर सचिन शर्मा के परिवार को आश्वासन देकर दो गवाह पक्ष में उतर गई है।
यह भी पता चला है कि सचिन की पत्नी या परिवार को राजीनामे की राशि अब तक नहीं मिली है।
अन्य गवाह पक्ष में उतरवाने के लिए भी दबाव प्रभाव और जोड़-तोड़ का सिलसिला जारी है।
Gangwar In Indore: कब रुकेगा लालगाली गैंगवार?
सचिन शर्मा हत्याकांड से शुरू हुआ गैंगवार रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
बदमाश आए दिन चाकूबाजी कर रहे हैं।
पुलिस अपराधियों पर केस बनाकर जेल भेज रही है, लेकिन उन्हें आसानी से जमानत मिल रही है।
यही कारण है कि अब विरोधी गैंग भी खूनखराबे पर उतारू हो गई।
यह भी पढ़ें – एमपी के 35वें मुख्य सचिव होंगे अनुराग जैन, रेस में शामिल थे कई IAS के नाम