Homeन्यूजजॉर्ज कुरियन ने राज्यसभा के लिए किया नामांकन, CM और BJP प्रदेश...

जॉर्ज कुरियन ने राज्यसभा के लिए किया नामांकन, CM और BJP प्रदेश अध्यक्ष से की मुलाकात

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

George Kurien Rajya Sabha Nomination: भोपाल। राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन का 21 अगस्त बुधवार को आखिरी दिन है।

मध्य प्रदेश में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद खाली हुई सीट के लिए केरल के जॉर्ज कुरियन ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया।

एक दिन पहले मंगलवार को भाजपा ने अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के साथ एमपी से केंद्रीय राज्यमंत्री जॉर्ज कुरियन के नाम की घोषणा की थी।

इससे पहले मोदी सरकार 3.0 में राज्य मंत्री बनाए गए केरल के जॉर्ज कुरियन बुधवार की सुबह एयर इंडिया की नियमित फ्लाइट से भोपाल पहुंचे।

vd sharma george kurien

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया स्वागत – 

राजा भोज एयरपोर्ट पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उनका स्वागत किया।

इसके बाद वीडी शर्मा के साथ कुरियन मुख्यमंत्री मोहन यादव से मिलने सीएम हाउस पहुंचे।

इसके बाद दोपहर में तकरीबन 12 बजे के करीब वे नामांकन दाखिल करने विधानसभा पहुंचे।

इस दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे।

सीएम बने प्रस्तावक – 

cm yadav george kurien

इससे पहले सीएम डॉ. मोहन यादव राज्यसभा प्रत्याशी जॉर्ज कुरियन के प्रस्तावक बने।

सीएम यादव ने भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचकर कुरियन के नॉमिनेशन फॉर्म पर हस्ताक्षर किए।

गौरतलब है कि कि मध्य प्रदेश विधानसभा में दलीय स्थिति के आधार पर इस सीट से भाजपा उम्मीदवार का चुना जाना निश्चित है।

इसी कारण कांग्रेस ने अभी तक किसी को नहीं उतारा है। पूरी संभावना है कि जॉर्ज कुरियन निर्विरोध राज्यसभा के लिए निर्वाचित हो जाएंगे।

George Kurien Rajya Sabha Nomination: इसलिए हो रहे उपचुनाव –

बता दें कि 2024 लोकसभा चुनाव में गुना लोकसभा सीट से चुने जाने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था।

उनके इस्तीफे के बाद इस सीट पर उनके बचे हुए कार्यकाल के लिए उपचुनाव हो रहा है। कुरियन का कार्यकाल अप्रैल 2026 तक का रहेगा।

George Kurien Rajya Sabha Nomination: मुरुगन के बाद दक्षिण भारत के दूसरे नेता –  

जॉर्ज कुरियन दक्षिण भारत से एल मुरुगन के बाद दूसरे ऐसे नेता हैं, जिन्हें एमपी से राज्यसभा में भेजा जा रहा है।

हालांकि, इस सीट के लिए प्रदेश के कई भाजपा नेताओं का नाम भी चल रहा था, लेकिन उनके अरमानों पर पानी फिर गया।

अगर राज्यसभा की इस सीट के लिए चुनाव की नौबत आती है तो मतदान और मतगणना तीन सितंबर को होगी।

यह भी पढ़ें – BJP ने जारी की 9 राज्यसभा सीटों के लिए लिस्ट, MP से जॉर्ज कुरियन तो राजस्थान से रवनीत बिट्टू का नाम

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October