Homeन्यूजGhaziabad: जूस में Urine मिलाकर बेच रहा था शख्स, गुस्साई भीड़ ने...

Ghaziabad: जूस में Urine मिलाकर बेच रहा था शख्स, गुस्साई भीड़ ने जमकर पीटा

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Urine in Juice Ghaziabad: इन दिनों खाने-पीने में मिलावट की कई खबरें सामने आ रही हैं, कही समोसे-कचौड़ी में मरी हुई छिपकली मिल रही है तो कही मोमोज का आटा पैरों से गूंधा जा रहा है।

इन खबरों के बीच अब एक ऐसी खबर आई है जो आपको पूरी तरह हैरान कर देगी और आप बाहर जूस पीना भी बंद कर देंगे।

दरअसल, यूपी के गाजियाबाद में एक दुकानदार लोगों को जूस में यूरिन मिलाकर पिला रहा था।

जूस में यूरिन, ऐसे खुला राज

ये मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके में इंद्रापुरी कॉलोनी का बताया जा रहा है।

शुक्रवार 13 सितंबर को इस घटना का खुलासा तब हुआ जब स्थानीय लोगों ने जूस में अजीब स्वाद महसूस किया।

इसके बाद स्थानीय लोगों ने दुकान के संचालक को रंगे हाथ पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई की।

स्थानीय लोगों ने इसकी वीडियो बनाई और पुलिस को सूचना दे दी।

ऐसे हुआ शक

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम को कुछ लोगों ने इंदिरापुरी कॉलोनी स्थित जूस की दुकान में काम करने वाले युवक को बोतल में यूरिन लाते देखा।

इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने शोर मचा दिया कि यूरिन मिलाकर जूस बेचा जा रहा है।

इसके बाद कुछ लोगों ने गुस्से में दुकानदार की पिटाई शुरू कर दी।

दुकान से मिला 1 लीटर मानव मूत्र

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान के संचालक सहित दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस ने दुकान से 1 लीटर मानव मूत्र भी बरामद किया है।

जूस का और मानव मूत्र का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है।

जब पूछताछ की गई तो जूस विक्रेता कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।

मामले में नाबालिग समेत दो लोगों को पुलिस पकड़कर थाने लाई है।

रिपोर्ट दर्ज कर उनसे पूछताछ की जा रही है।

- Advertisement -spot_img