Death By Expired Paneer: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक्सपायर पनीर की सब्जी खाने से एक छात्रा की मौत हो गई है जबकि 35 बीमार है और 9 आईसीयू में हैं।
जिस छात्रा की मौत हुई है वो तीसरी कक्षा में पढ़ती थी।
ये मामला जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर माता रुक्मणी कन्या आश्रम धनोरा (आवासीय विद्यालय) का है।
आश्रम में 88 छात्राएं
इस आश्रम में 88 छात्राएं रहती हैं।
ये घटना रविवार रात की बताई जा रही है जहां रात का भोजन करने के बाद छात्राएं फूड पॉइजनिंग की शिकार हो गईं।
देर रात तबियत बिगड़ने के बाद सभी को अस्पताल ले जाया गया।
जिसमें से एक छात्रा शिवानी तेलम की मंगलवार सुबह मौत हो गई जबकि 35 अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं और 9 को गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में रखा गया है।
शिवानी तेलम को देर रात मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रेफर किया गया था।
बच्ची ने भैरमगढ़ में दम तोड़ा। वे मूलतः बीजापुर ब्लॉक के तूमनार की रहने वाली थी।
खाने में परोसा एक्सपायर पनीर
बच्ची के घरवालों ने आरोप लगाया है कि आश्रम अधिक्षिका की लापरवाही की वजह से बच्ची की मौत हुई है।
परिजनों का ये भी आरोप है कि बच्चियों को खाने में एक्सपायरी डेट के पनीर और दूध दिया जा रहा था।
परिजनों ने आश्रम कर्मचारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
अधिकांश छात्राएं खतरे से बाहर
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ मंगेश मस्के ने बताया, पीड़ित छात्राओं की स्थिति में सुधार हो रहा है।
गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती छात्राओं की स्थिति पर पूरी नजर रखी जा रही है और समुचित उपचार किया जा रहा है।
डॉ. मंगेश ने बताया कि उल्टी दस्त के साथ ही कुछ को बुखार भी है।
इधर, मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीआर पुजारी ने जिला स्तर से चिकित्सकों की एक टीम गठित कर धरोना आश्रम भेजी है।
टीम आश्रम में दो दिन रुककर सभी छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण करेगी।
बताया गया कि लगभग दो दर्जन छात्राओं को बुखार होने से मलेरिया, टाइफाइड और डेंगू की जांच भी कराई जा रही है।
स्टाफ ने भी खाई थी सब्जी
वहीं आश्रम अधीक्षक ने बताया कि रात में पनीर की सब्जी बनी थी। जिसे सभी बच्चों समेत स्टाफ ने भी खाया था।
रात में कुछ छात्राओं को उल्टी दस्त होने पर आश्रम में ही दवाइयां दी गईं और सुबह जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया।
खाने में छिपकली की बात भी आई थी सामने
बीते रोज जब ये खबर सामने आई थी तब ये कहा जा रहा था कि छात्राओं को जो खाना दिया गया था उसमें छिपकली गिरी थी। जिसे खाने से छात्राएं बीमार हुई।