Indore Gun Fire: इंदौर में बीती रात शराब पार्टी के दौरान एक युवती की आंख में गोली लग गई।
जिसके बाद युवती के दोस्त इलाज के लिए उसे अस्पताल लेकर पहुंचे।
जब यहां डॉक्टरों ने गोली लगने के बारे में पूछा तो लड़की के दोस्त बहाना बनाकर वहां से भाग निकले।
21 मार्च की दोपहर लड़की ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
ग्वालियर की रहने वाली थी लड़की
ये घटना 20 मार्च की रात लसूड़िया इलाके के महालक्ष्मी नगर में हुई।
मृतका का नाम भावना सिंह है और वो ग्वालियर की रहने वाली थी।
28 साल की भावना इंदौर में रहकर नौकरी कर रही थी।
दोस्तों से विवाद के दौरान लगी गोली
लसूडिया पुलिस ने उस कार को ट्रेस कर लिया है, जिससे भावना के दोस्त भागे हैं।
माना जा रहा है कि पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिस दौरान भावना को गोली लग गई।
पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
आशंका जताई जा रही है कि पार्टी के दौरान गोली चली है, जो युवती की आंख में लग गई।

चाबी से मिली घटनास्थल की जानकारी
अस्पताल में जो लड़के घायल युवती को लेकर आए थे, वो यहां एक चाबी भूल गए, जिसमें महालक्ष्मी नगर के मकान का पता लिखा था।
पुलिस वहां पहुंची तो अंदर शराब की बोतल और खून मिला।
इसके बाद पुलिस को यह साफ हो गया कि यहीं पर युवती को गोली मारी गई है।
किराए के मकान में रह रहे थे आरोपी
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पांच युवकों ने घटना स्थल के पास एक मकान किराए पर लिया था।
इनमें से दो युवक निजी कंपनी में काम करते थे।
पुलिस ने मौके पर मकान मालिक को बुलाकर पूछताछ की।
मकान मालिक ने चारों युवकों के नाम से बना रेंट एग्रीमेंट पुलिस को सौंप दिया, जिसके आधार पर उनकी पहचान हुई है।
पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं, जिनमें रात आरोपी बिल्डिंग से निकलते हुए नजर आ रहे हैं।

युवती के परिवार से संपर्क की कोशिश
देर रात तक गाने बजने की आवाज मकान से आ रही थी। युवती के बारे में आस-पास से कोई जानकारी नहीं मिली है।
उधर पुलिस को युवती का मोबाइल मिल गया है, इससे वो उसके परिवार से संपर्क कर रही है
फिलहाल, पुलिस सभी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।