Homeन्यूजप्रेमिका ने दूल्हे को मंडप से भगाया और मंदिर में कर ली...

प्रेमिका ने दूल्हे को मंडप से भगाया और मंदिर में कर ली शादी, फिर भी हुई दुल्हन की विदाई

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Mandap Se Dulhe Ko Bhagaya: शादी के मंडप से दूल्हे को उठा ले जाने वाली घटनाएं आमतौर पर फिल्मों में देखने को मिलती हैं, लेकिन दतिया के डेली गांव में यह सच हो गया।

यहां एक युवती ने अपने प्रेमी को दूसरी लड़की से शादी करने से रोकने के लिए मंडप से ही उठा लिया और मंदिर ले जाकर शादी कर ली।

इसके बाद दुल्हन के साथ जो हुआ, उसकी चर्चा पूरे शहर में हो रही है।

ये हैं पूरा मामला?

रक्सा डेली गांव के सनी (देवी प्रसाद का बेटा) की शादी ढीमरपुरा गांव की मुस्कान से तय हुई थी।

बुधवार शाम को बरात निकलनी थी, लेकिन इससे पहले ही दतिया की काजल (जो सनी की प्रेमिका थी) अपने रिश्तेदारों के साथ मंडप पर पहुंच गई।

उसने कहा, “ये शादी नहीं होने दूंगी। सनी मुझसे प्यार करता है और हमारे बीच 10 साल से रिश्ता है।”

Marriage Without Sindoor And Phera

सनी को ले गई थाने

काजल ने सनी को जबरदस्ती मंडप से उठाया और उसे रक्सा थाने ले गई।

वहां उसने पुलिस को बताया कि सनी ने उससे शादी का वादा किया था, लेकिन अब वह किसी और से शादी कर रहा है।

उसने धमकी दी कि अगर सनी ने दूसरी लड़की से शादी की तो वह जान दे देगी।

मंदिर में की शादी

थाने में घंटों चली पंचायत के बाद सनी ने भी स्वीकार किया कि वह काजल से ही शादी करना चाहता है।

आखिरकार, परिवार वालों ने हामी भर दी।

इसके बाद काजल सनी को लेकर दतिया चली गई और वहां मंदिर में दोनों ने शादी कर ली।

Karwa Chauth, shaadi ka joda, first Karwa Chauth, first Karwa Chauth after marriage, Karwa Chauth 2024

ऐसे हुई दुल्हन की विदाई

लेकिन अब सवाल था कि मुस्कान (जिसके साथ सनी की शादी तय हुई थी) का क्या होगा? इसका भी हल निकाला गया।

सनी के चचेरे भाई लकी को दूल्हा बनाकर मुस्कान के घर बरात भेजी गई और देर रात उनकी भी पूरी रस्मों-रिवाज के साथ शादी हो गई।

क्यों टूटी थी पहले सगाई?

सनी और काजल रिश्तेदार थे और लंबे समय से प्रेम संबंध में थे।

2022 में उनकी सगाई भी हुई थी, लेकिन कुछ मतभेदों के कारण यह रिश्ता टूट गया।

इसके बाद सनी के परिवार ने मुस्कान से उसकी शादी तय कर दी।

लेकिन काजल ने हार नहीं मानी और आखिरी वक्त पर शादी रोक दी।

Karwa Chauth, shaadi ka joda, first Karwa Chauth, first Karwa Chauth after marriage, Karwa Chauth 2024

पुलिस ने क्या कहा?

रक्सा थानाध्यक्ष शिवकुमार ने बताया कि सभी पक्षों के बीच आपसी सहमति बनी और मामला सुलझा लिया गया।

अब दोनों जोड़ों की शादी हो चुकी और दोनों जोड़ियां खुश हैं।

- Advertisement -spot_img