Lairai Devi Zatra Stampede: गोवा के शिरगांव स्थित श्री लैराई देवी मंदिर में शुक्रवार रात (3 मई 2024) को भगदड़ मच गई।
इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए। जबकि 20 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह हादसा वार्षिक लैराई जात्रा (यात्रा) के दौरान हुआ, जहां हजारों श्रद्धालु इकट्ठा हुए थे।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और आपातकालीन सेवाएं तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गईं।
घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
कैसे मची भगदड़
घटना शुक्रवार शाम को तब हुई जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर की ओर जा रहे थे।
गोवा पुलिस के मुताबिक- महाराष्ट्र, कर्नाटक सहित कई राज्यों के 30 से 40 हजार लोग यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे।
एक ढलान पर कुछ लोग गिर पड़े, जिसके बाद पीछे से आ रही भीड़ में अफरा-तफरी मच गई।
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बिजली के तार से करंट लगने से भी लोगों के गिरने की बात सामने आई।
भगदड़ में 40-50 लोग एक-दूसरे पर गिरे, जिससे जान-माल का नुकसान हुआ।

शिरगांव, गोवा में लैराई यात्रा के दौरान हुई भगदड़ में हुई मौत बहुत दुखद है।
हर व्यक्ति के प्राण हर धर्म में बराबर हैं।
मृत्यु प्राप्त लोगों की आत्मा ईश्वर शान्ति प्रदान करे और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करे।
प्रशासन को प्रबंधन दुरुस्त करना।#Goa #LairaiDevi pic.twitter.com/dugIb9o40P— 🇮🇳इमरोज़🇮🇳 (@IMROSE0) May 3, 2025
पीएम मोदी ने जताया दुख, मुआवजे की घोषणा
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने घटना की जांच के आदेश दिए और अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की।
Deeply saddened by the tragic stampede at the Lairai Zatra in Shirgaon this morning. I visited the hospital to meet the injured and have assured all possible support to the affected families. I am personally monitoring the situation to ensure that every necessary measure is being…
— Dr. Pramod Sawant (@DrPramodPSawant) May 3, 2025
पीएम मोदी ने दुख जताते हुए मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की।
Saddened by the loss of lives due to a stampede in Shirgao, Goa. Condolences to those who lost their loved ones. May the injured recover soon. The local administration is assisting those affected: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) May 3, 2025
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा- गोवा के शिरगांव स्थित लैराई देवी मंदिर में वार्षिक यात्रा के समय भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की मौत और घायल होने का समाचार बहुत दुखद है। सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लिखा- गोवा के शिरगांव में हुई भगदड़ की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में जानकर दुख हुआ, जिसमें कई लोगों की जान चली गई। मैं परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिए।
1000 पुलिसकर्मी थै तैनात
हैरानी की बात ये है कि जात्रा की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने लगभग 1000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था।
भीड़ की गतिविधियों की निगरानी के लिए ड्रोन का भी उपयोग किया गया था।
इसके बावजूद भीड़ नियंत्रण में चूक हुई और इतना बड़ा हादसा हो गया।
#WATCH | Panaji: On the stampede at the Lairai Jatra in Shirgao, Goa CM Pramod Sawant says “Six people died in the stampede and over 50 people have been injured. After getting the information, I went to the spot. The injured are being treated in the hospital…More than 50,000… pic.twitter.com/ta1wXa7OiW
— ANI (@ANI) May 3, 2025
लैराई जात्रा क्या है? (What is Goa’s Lerai Jatra)
- लैराई देवी की पूजा विशेष रूप से गोवा में होती है, यहां हर वर्ष शिरगांव जात्रा का आयोजन किया जाता है।
- यह जात्रा चैत्र मास में कई दिनों तक चलती है, जिसमें भक्त दहकते अंगारों पर नंगे पैर चलते हैं और पवित्र झील में स्नान करते हैं।
- इस अवसर पर लोग व्रत और पूजा करते हैं, और मंदिर से देवी की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाती है।
- श्री लैराई जात्रा नॉर्थ गोवा के बिचोलिम तालुका में आयोजित की जाती है।
- जात्रा हर साल अप्रैल या मई में होती है।
- इसमें गोवा, महाराष्ट्र, और कर्नाटक से हजारों श्रद्धालु आते हैं।
- इस साल जात्रा 2 मई की शाम से 3 मई की सुबह तक आयोजित की गई थी।

शराब, अंडा और मांसाहार वर्जित
गोवा के शिरगांव में लैराई देवी के मंदिर के कारण शराब और अंडे का सेवन प्रतिबंधित है।
यहां किसी भी जानवर की हत्या करना मना है।
इस गांव में घोड़ों का प्रवेश भी निषिद्ध है।

फिलहाल मृतकों के परिवारों को तत्काल सहायता दी जा रही है।
भीड़ प्रबंधन में सुधार के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।