Gold Silver Rate : मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट में सोना-चांदी को लेकर बड़ा ऐलान किया गया। जिसके बाद जनता को थोड़ी राहत मिली है।
23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्माला सीतारमण ने मोदी 3.0 का पहला बजट पेश किया। जिसमें सोना और चांदी पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी में कटौती की घोषणा की गई। जिसके बाद ये बदलाव हुए…
- सोने-चांदी के इंपोर्ट पर पहले 15% सीमा शुल्क लगता था। जो अब 6% लगेगा।
- वहीं सोना-चांदी की डोर या धागों के इंपोर्ट पर 5.35% शुल्क लगेगा। पहले इन पर 14.35% शुल्क लगता था।
- पीली और सिल्वर धातुओं से बने सिक्कों के इंपोर्ट पर लगने वाले शुल्क को 15 % से घटाकर 6 % कर दिया गया है।
- पहले सोने और चांदी पर शुल्क 15% था। जिसमें 10% बेसिक कस्टम ड्यूटी और 5% एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट सेस शामिल था। वहीं वित्त मंत्री के ऐलान के बाद अब 5 % बेसिक कस्टम ड्यूटी लगेगी, जबकि सेस 1 % होगा।
- इसके अलावा प्लेटिनम पर लगने वाला शुल्क 15.4% से घटकर अब 6.4% हो गया है।
बजट के बाद सोना-चांदी के भाव धड़ाम से गिरे
मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण खत्म होते-होते सोने का भाव करीब 4 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक घट गया।
23 जुलाई को सोना 72,850 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंचा था और जैसे ही सोने पर कस्टम ड्यूटी घटाने का ऐलान बजट 2024 में हुआ। तो ये तेजी से गिरने लगा और 68,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया।
इस हिसाब से देखें तो महज कुछ ही घंटों में सोने की कीमतों में 4,350 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गिरावट देखने को मिली। इससे पहले बीते कारोबारी दिन सोमवार को ये 72,718 रुपये पर बंद हुआ था।
वहीं चांदी के भाव में भी बड़ी गिरावट आई है। पहले चांदी की कीमत 89,015 रुपये थी। लेकिन, अचानक इसमें भी तेज गिरावट आने लगी और सोने की तरह ही ये कीमती धातु भी 4,740 रुपये सस्ती होकर 84,275 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई।
शादी समारोह की तैयारियां कर रहे परिवारों की खुशियां केंद्रीय बजट ने बढ़ा दी हैं। आने वाले दिनों में वैवाहिक कार्यक्रम के लिए सोना चांदी और प्लेटिनम खरीदने वाले परिवारों को इसका लाभ मिलेगा।
गिरावट के बाद सोने-चांदी में भाव में आज फिर आई तेजी
4 हजार रुपये गिरने के बाद सोने और चांदी की कीमत में बुधवार सुबह तेजी देखी गई। एक दिन पहले बजट वाले दिन सोने की कीमत 4 हजार रुपये से ज्यादा गिर गई थी।
सोने में प्रति 10 ग्राम 300 रुपये से ज्यादा की तेजी आई। वहीं चांदी की कीमत भी प्रति किलो 200 रुपये से ज्यादा बढ़ गई।
मंगलवार को सोने और चांदी की कीमत में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली थी। सोने में जहां 4350 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई थी तो चांदी भी 4740 रुपये प्रति किलो सस्ती हो गई थी। हालांकि कल की गिरावट का असर आज दिखाई नहीं दिया।
बुधवार को सोना और चांदी की कीमत बढ़त के साथ खुली। मंगलवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 68510 रुपये पर बंद हुई थी। बुधवार को यह 68790 रुपये पर खुली। बाद में यह बढ़कर 68913 रुपये हो गई।
इसी प्रकार चांदी की बात करें तो इसमें भी तेजी देखी गई। मंगलवार को चांदी की कीमत 84919 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। बुधवार को यह 85200 रुपये पर खुली। कुछ ही देर बाद यह बढ़कर 85241 रुपये प्रति किलो हो गई। ऐसे में इसमें 321 रुपये प्रति किलो की तेजी आई।
ये खबर भी पढ़ें – Nepal Plane Crash: नेपाल के काठमांडू में टेक ऑफ करते समय विमान दुर्घटनाग्रस्त, 19 यात्री थे सवार