Govt Bank Unions Strike: देशभर के सरकारी बैंकों में मंगलवार, 27 जनवरी को कर्मचारियों की हड़ताल के चलते लगातार चौथे दिन भी बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हैं।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (UFBU) के कहने पर की गई इस हड़ताल का मुख्य मुद्दा बैंक कर्मचारियों के लिए 5-डे वर्किंग लागू करना है।
अकेले मध्य प्रदेश में ही लगभग 7,000 शाखाओं में ताले लटके हुए हैं और 40,000 से अधिक कर्मचारी सड़कों पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
#WATCH | Ranchi, Jharkhand | Members of the United Forum of Bank Unions observe a one-day strike over several demands, including a 5-day banking week pic.twitter.com/Snyy5k7UTc
— ANI (@ANI) January 27, 2026
हड़ताल का कारण
बैंक कर्मचारी लंबे समय से सप्ताह में केवल पांच दिन काम करने की मांग कर रहे हैं।
मार्च 2024 में इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) और बैंक यूनियनों के बीच हुए 12वें द्विपक्षीय समझौते में सभी शनिवार को छुट्टी देने पर सहमति बनी थी।
हालांकि, इस समझौते के बावजूद अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई है।
यूनियनों का तर्क है कि वे एक बैलेंस कार्यप्रणाली चाहते हैं और इसके बदले हर रोज 40 मिनट अतिरिक्त काम करने को तैयार हैं।
Hubballi, Karnataka: Bank staff across India, including in Hubli, went on a nationwide strike demanding a five-day workweek with weekends off pic.twitter.com/V3r7YV5w5c
— IANS (@ians_india) January 27, 2026
लेकिन समझौते के करीब 690 दिन बीत जाने के बाद भी केंद्र सरकार ने अभी तक इसकी आधिकारिक अधिसूचना (Notification) जारी नहीं की है।
इसी देरी और वादे की अनदेखी के विरोध में आज कर्मचारी सड़कों पर उतरे हैं।
वर्तमान में, महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को ही बैंक बंद रहते हैं।
Bank unions observe one-day strike across country over five-day workweek demand
Read @ANI Story | https://t.co/XhhoZFqUNX#BankUnions #Strike #Bankstrike pic.twitter.com/WGJTh9n5P0
— ANI Digital (@ani_digital) January 27, 2026
लगातार चौथे दिन बंद: कैसे पड़ा असर?
यह लगातार चौथा दिन है जब सरकारी बैंकों का कामकाज प्रभावित हो रहा है।
इससे पहले महीने के चौथे शनिवार (23 जनवरी), रविवार (24 जनवरी) और गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) की छुट्टियाँ थीं। इस कारण मंगलवार की हड़ताल के साथ बैंकिंग सेवाएं चार दिन तक ठप रहीं।
हालांकि, बैंकों ने आधिकारिक रूप से शाखाएं बंद करने की घोषणा नहीं की है, लेकिन हड़ताल के कारण अधिकांश सरकारी बैंक शाखाओं में काम नहीं हो पा रहा है।
VIDEO | Lucknow: United Forum of Bank Unions – Lucknow Unit holds protest amid nationwide strike today to press for the immediate implementation of a five-day work week.#BankStrike #LucknowNews
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/GzNmmaRLa6
— Press Trust of India (@PTI_News) January 27, 2026
आम जनता पर हड़ताल की मार
लगातार चार दिनों तक बैंक बंद रहने का सीधा असर आम आदमी की जेब और जरूरी कामों पर पड़ रहा है:
- चेक क्लियरेंस में देरी: सरकारी बैंकों के माध्यम से होने वाला चेक क्लियरेंस प्रोसेस पूरी तरह ठप है। इससे व्यापारियों और आम लोगों के भुगतान 2 से 3 दिन की देरी से होंगे।
- कैश और एटीएम का संकट: लगातार छुट्टियों के कारण कई इलाकों के एटीएम खाली होने लगे हैं। विशेष रूप से छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में नकदी की भारी किल्लत देखी जा रही है क्योंकि एटीएम में कैश लोड करने वाली टीमें भी हड़ताल के असर से प्रभावित हैं।
- शाखाओं से जुड़े काम: केवाईसी (KYC) अपडेट, पासबुक प्रिंटिंग, लोन अप्रूवल और नई चेकबुक प्राप्त करने जैसे कार्यों के लिए अब ग्राहकों को बुधवार या गुरुवार का इंतजार करना होगा।
- सरकारी काम-काज: ट्रेजरी से जुड़े काम, सरकारी टैक्स का भुगतान और अन्य सरकारी योजनाओं के वित्तीय लेनदेन आज पूरी तरह रुके हुए हैं।
VIDEO | Bihar: Bank employees hold protest in Patna amid nationwide strike today to press for the immediate implementation of a five-day work week.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7)#BankersOnStrike #Patna pic.twitter.com/MVWF7Cj4bk
— Press Trust of India (@PTI_News) January 27, 2026
डिजिटल बैंकिंग ने दी बड़ी राहत
भले ही बैंकों की शाखाएं बंद हैं, लेकिन ‘डिजिटल इंडिया’ की ताकत ने ग्राहकों को पूरी तरह लाचार होने से बचा लिया है।
- UPI और ऑनलाइन पेमेंट: Google Pay, PhonePe और Paytm जैसी सेवाएं सुचारू रूप से काम कर रही हैं।
- नेट बैंकिंग: NEFT, RTGS और IMPS के जरिए फंड ट्रांसफर करने में कोई समस्या नहीं आ रही है।
- प्राइवेट बैंक: ध्यान देने वाली बात यह है कि HDFC, ICICI और Axis जैसे निजी बैंक इस हड़ताल का हिस्सा नहीं हैं, इसलिए वहां सामान्य कामकाज जारी है।

मध्य प्रदेश में भोपाल से ग्वालियर तक विरोध
मध्य प्रदेश में हड़ताल का व्यापक असर देखा गया है।
भोपाल में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के सामने कर्मचारियों ने बड़ी सभा आयोजित की, वहीं उज्जैन और इंदौर जैसे व्यापारिक केंद्रों में भी हड़ताल के कारण करोड़ों का टर्नओवर प्रभावित हुआ है।
यूनियनों का कहना है कि अगर सरकार जल्द ही अधिसूचना जारी नहीं करती, तो यह आंदोलन हिंसक रूप ले सकता है।


