Homeन्यूजऐसा भी होता हैः न भरी मांग और न ही लिए फेरे,...

ऐसा भी होता हैः न भरी मांग और न ही लिए फेरे, फिर कैसे हुई ये अनोखी शादी?

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Marriage Without Sindoor And Phera: उज्जैन। जब भी कभी आपके सामने हिन्दू रीति रिवाज से शादी की बात होती है तो यही लगता है कि दूल्हा-दुल्हन की वरमाला होगी।

इसके बाद दोनों अग्नि के सात फेरे लेंगे और दुल्हन की मांग में दूल्हा सिंदूर भरेगा।

लेकिन, सोचिये सामूहिक विवाह का आयोजन हो और वहां दूल्हा-दुल्हन इन रीति-रिवाजों को नहीं निभाएं तो कैसा लगेगा।

वैसे ये हकीकत में हुआ है भारत के दिल कहे जाने वाले राज्य मध्य प्रदेश के नागदा शहर में।

सामूहिक विवाह समारोह में हुए थे शामिल –

यहां हुए एक सामूहिक विवाह समारोह के दौरान एक जोड़े ने शादी की ये रस्में पूरी नहीं कीं।

जोड़े ने न तो फेरे लिए और न दूल्हे ने ही दुल्हन की मांग भरी।

दोनों ने केवल वरमाला की रस्म में हिस्सा लिया और एक-दूसरे को शादी की माला पहनाई।

Marriage Without Sindoor And Phera: 49 हजार रुपये के लिए हुए थे शादी समारोह में शामिल –

जब उनसे ऐसा करने की बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनकी शादी तो फरवरी 2025 में होने वाली है।

वे तो केवल सामूहिक विवाह समारोह में मिलने वाले 49 हजार रुपये की राशि मिलने के कारण इसमें शामिल हुए हैं।

अब इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर फैल रहा है।

Marriage Without Sindoor And Phera

वायरल हुआ वीडियो तो अधिकारियों में मचा हड़कंप –

वीडियो के वायरल होने के बाद शादी समारोह से जुड़े अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

अब अधिकारियों द्वारा इस मामले में जांच करवाने की बात कही जा रही है।

Marriage Without Sindoor And Phera: फरवरी 2025 में होने वाली है शादी –

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत मंगलवार को हुए विवाह समारोह में रतलाम निवासी वर अजय और वधू दिव्या शामिल हुए थे।

विवाह समारोह के दौरान इन दोनों ने न तो फेरे लिए और न ही वधू की मांग भरी गई।

वहां मौजूद कुछ पत्रकारों ने जब उनसे पूछा तो वधू ने बताया कि खाचरौद में हुई बैठक में उन्हें बुलाया गया था।

उनकी शादी फरवरी 2025 में तय हुई है। उन्हें बताया गया था कि शादी समारोह में शामिल होने पर 49 हजार रुपये का चेक मिलेगा।

Marriage Without Sindoor And Phera

Marriage Without Sindoor And Phera: वर-वधू ने पहले ही रख दी यह शर्त –

इस पर वर-वधू ने शर्त रखी थी कि वे सिर्फ वरमाला में शामिल होंगे। वह न तो मांग भरेंगे और न फेरे लेंगे।

फिर सामूहिक विवाह समारोह में उन्होंने ऐसा ही किया, लेकिन इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मचा और आनन-फानन में उन्होंने जांच करवाने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया।

यह भी पढ़ें – भेड़िये का डटकर मुकाबला करने वाली दादी को CM मोहन ने दिया खास इनाम

- Advertisement -spot_img