FIR On Greedy Groom: शादी विवाह में विवाद होना अब आम हो चुका है लेकिन एमपी के देवास में तो कुछ ऐसा हुआ जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया।
दरअसल, यहां एक दूल्हे ने सिर्फ इसलिए अपनी बारात लौटा दी क्योंकि उसने ऐन मौके पर लड़की वालों से कार की डिमांड की और वो उसे नहीं मिली।
इसके बाद अब दुल्हन ने दूल्हे समेत 9 लोगों पर मामला दर्ज कराया है, आइए जानते हैं पूरी घटना…
देवास जिले के पीपरी का मामला
ये घटना मध्य प्रदेश के देवास जिले के पीपरी की है, जहां इंदौर से बारात आई थी।
शादी की ज्यादातर रस्में पूरी हो चुकी थी लेकिन आखिरी रस्म बत्ती मिलान के दौरान दूल्हे ने अचानक कार की डिमांड कर दी।
जब लड़की वालों ने कार देने में असमर्थता जताई तो दूल्हे ने गाली-गलौज कर बिना दुल्हन के ही बारात लौटा दी।
कई घंटे तक समझाया, 51 हजार रुपये फेंक दिए
दुल्हन पक्ष के मुताबिक उन लोगों ने दूल्हे को कई घंटे तक समझाया। गांव, समाज के वरिष्ठों ने भी काफी मान मनौव्वल की लेकिन लड़के वाले नहीं माने।
दूल्हे को नेग के 51 हजार रुपये भी पकड़ाए लेकिन उसने वो भी फेंक दिए गए।
उदयनगर थाने पहुंची दुल्हन
इसके बाद दुल्हन पक्ष गुरुवार सुबह उदयनगर पुलिस थाने पहुंचे और पूरे मामले की शिकायत की।
दुल्हन खुशबू सेन ने दूल्हे जयेश श्रीवास, उसके पिता राकेश श्रीवास, रिश्तेदार खुशबू, जितेंद्र, दिनेश श्रीवास, दिलीप श्रीवास, कमल श्रीवास, पिंकीबाई सहित अन्य लोगों के खिलाफ दहेज मांगने सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया है।
दुल्हन के परिवार वालों ने बेटी को न्याय दिलाने की मांग की।
थाना टीआई बीडी बीरा ने बताया दहेज की मांग संबंधी शिकायत लेकर गुरुवार को ग्रामीण आए हैं, मामले में कार्रवाई की जा रही है।
दहेज लोभियो का बहिष्कार हो
इस पूरे मामले में लड़की वालों का कहना है कि ऐसे दहेज लोभियों का समाज से बहिष्कार होना चाहिए।
इनको किसी परिवार की मान-मर्यादा से खिलवाड़ करने का कोई अधिकार नहीं है।
हमारी मांग है कि इस व्यक्ति के साथ कानून ऐसा निर्णय करे, इसकी भविष्य में न तो शादी हो और न ही कोई समाज की लड़की इसे मिले।
इनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।