Homeन्यूजगुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में भयानक ब्लास्ट, MP के 21...

गुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में भयानक ब्लास्ट, MP के 21 मजदूरों की मौत

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Pataka Factory Blast: गुजरात के बनासकांठा जिले के नजदीक डीसा में मंगलवार को सुबह 8 बजे एक पटाखा फैक्ट्री में भयानक विस्फोट हुआ।

इस हादसे में मध्यप्रदेश के 21 मजदूरों की मौत हो गई। जबकि 3 गंभीर रूप से घायल है।

कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है और मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।

ब्लास्ट इतना भयानक था कि इसकी आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी।

दमकल विभाग को आग पर काबू पाने में 5 से 6 घंटे लगे।

एक के बाद एक कई धमाके

खबरों की माने तो बॉयलर मे आग लगने की वजह से यह ब्लास्ट हुआ था।

फैक्ट्री में आग लगने के बाद हुए एक के बाद एक कई धमाके हुए। जिस वजह से फैक्ट्री के कुछ हिस्से भी ढह गए।

हादसे के वक्त करीब 20 से ज्यादा लोग वहां मौजूद थे।

MP के 18 मजदूरों की मौत

ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि फैक्ट्री का स्लैब ढह गया और घटनास्थल पर ही 17 मजदूरों की मौत हो गई।

हादसे में घायल मजदूरों को अलग-अलग अस्पतालों में रेफर किया गया है।

हादसे का शिकार सभी मृतक और घायल मजदूर मध्यप्रदेश के निवासी हैं।

फैक्ट्री से मिली जानकारी के मुताबिक, सभी 2 दिन पहले भी मजदूरी के लिए यहां आए थे और पटाखे बनाने का काम कर रहे थे।

फिलहाल, मृतकों की पहचान की जा रही है।

भागने का मौका ही नहीं मिला

विस्फोट के दौरान मजदूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे।

विस्फोट से उन्हें बाहर निकलने या भागने का भी मौका नहीं मिला।

विस्फोट इतना भीषण था कि कई मजदूरों के अंग 50 मीटर दूर तक बिखर गए।

फैक्ट्री के पीछे खेत में भी कुछ मानव अंग मिले हैं।

देखिए हादसे की कुछ तस्वीरें…

gujarat, banaskantha, pataka factory blast, Workers from MP, 18 workers burnt,
pataka factory blast
gujarat, banaskantha, pataka factory blast, Workers from MP, 18 workers burnt,
pataka factory blast
gujarat, banaskantha, pataka factory blast, Workers from MP, 18 workers burnt,
pataka factory blast
gujarat, banaskantha, pataka factory blast, Workers from MP, 18 workers burnt,
pataka factory blast
gujarat, banaskantha, pataka factory blast, Workers from MP, 18 workers burnt,
pataka factory blast
gujarat, banaskantha, pataka factory blast, Workers from MP, 18 workers burnt,
pataka factory blast

पटाखे के ढेर में आग से हुआ धमाका

डीसा की उपमंडल मजिस्ट्रेट नेहा पांचाल के मुताबिक धमाके के बाद फैक्ट्री में आग लग गई थी।

उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त गोदाम से फैक्ट्री बने इस इमारत में पटाखे बनाए जा रहे थे।

आशंका है कि इसी दौरान कोई पटाखा जमीन पर गिरा होगा और उससे आग लगी होगी।

इसके बाद अन्य पटाखों में आग लगने से बड़ा धमाका हो गया।

पुलिस के मुताबिक इस परिसर में कुछ लोग अपने परिवार के साथ भी रहते थे और वह भी इस धमाके के शिकार हुए है।

पटाखा बेचने का लायसेंस था, बनाने का नहीं

दीपक ट्रेडर्स नाम की यह पटाखा फैक्ट्री खूबचंद सिंधी की है। वह इस फैक्ट्री में विस्फोटक लाकर पटाखा बनवाते थे।

जांच में पता चला है कि कंपनी मालिक के पास केवल पटाखा बेचने का लायसेंस है, बनाने का नहीं, इसलिए स्थानीय पुलिस आगे की जांच में जुटी है।

ये खबर भी पढ़ें-

गुजरात फैक्ट्री हादसा: MP के एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत, 4 मासूम बच्चे भी जले, गांव में पसरा मातम

Waqf Amendment Bill 2025: जानें क्या है वक्फ, भारत में कैसे हुई इसकी शुरुआत और क्यों हो रहा है विरोध

- Advertisement -spot_img