Pataka Factory Blast: गुजरात के बनासकांठा जिले के नजदीक डीसा में मंगलवार को सुबह 8 बजे एक पटाखा फैक्ट्री में भयानक विस्फोट हुआ।
इस हादसे में मध्यप्रदेश के 21 मजदूरों की मौत हो गई। जबकि 3 गंभीर रूप से घायल है।
कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है और मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।
ब्लास्ट इतना भयानक था कि इसकी आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी।
दमकल विभाग को आग पर काबू पाने में 5 से 6 घंटे लगे।
एक के बाद एक कई धमाके
खबरों की माने तो बॉयलर मे आग लगने की वजह से यह ब्लास्ट हुआ था।
फैक्ट्री में आग लगने के बाद हुए एक के बाद एक कई धमाके हुए। जिस वजह से फैक्ट्री के कुछ हिस्से भी ढह गए।
हादसे के वक्त करीब 20 से ज्यादा लोग वहां मौजूद थे।
#WATCH | Gujarat | Explosion occurs in a factory in the industrial area in Deesa, Banaskantha district; Five workers dead, says Collector. pic.twitter.com/PYkmn4UVeW
— ANI (@ANI) April 1, 2025
MP के 18 मजदूरों की मौत
ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि फैक्ट्री का स्लैब ढह गया और घटनास्थल पर ही 17 मजदूरों की मौत हो गई।
हादसे में घायल मजदूरों को अलग-अलग अस्पतालों में रेफर किया गया है।
हादसे का शिकार सभी मृतक और घायल मजदूर मध्यप्रदेश के निवासी हैं।
17 લોકોના મોત!
પ્રભુ મૃતકોના પરિવારને હિંમત આપે એવી પ્રાર્થના..
ગેરકાયદેસર ચાલતી ફેક્ટરીઓ ઉપર હવે કાર્યવાહી તો કરશો પણ જેના પરિવાર તબાહ થઈ ગયા એનું શું? #Gujarat https://t.co/EP8AnI5jM2 pic.twitter.com/Bb2e0siTLw
— Sagar Patoliya (@kathiyawadiii) April 1, 2025
फैक्ट्री से मिली जानकारी के मुताबिक, सभी 2 दिन पहले भी मजदूरी के लिए यहां आए थे और पटाखे बनाने का काम कर रहे थे।
फिलहाल, मृतकों की पहचान की जा रही है।
भागने का मौका ही नहीं मिला
विस्फोट के दौरान मजदूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे।
विस्फोट से उन्हें बाहर निकलने या भागने का भी मौका नहीं मिला।
विस्फोट इतना भीषण था कि कई मजदूरों के अंग 50 मीटर दूर तक बिखर गए।
फैक्ट्री के पीछे खेत में भी कुछ मानव अंग मिले हैं।
At least 13 people died, 4 others were injured, after a huge #Explosion in a factory in the Industrial area in Deesa, in #Banaskantha district, #Gujarat, led to the collapse of a three-story building.
According to District Collector Mihir Patel, till now 13 bodies have been… pic.twitter.com/4IybBTLwhI
— Surya Reddy (@jsuryareddy) April 1, 2025
देखिए हादसे की कुछ तस्वीरें…






पटाखे के ढेर में आग से हुआ धमाका
डीसा की उपमंडल मजिस्ट्रेट नेहा पांचाल के मुताबिक धमाके के बाद फैक्ट्री में आग लग गई थी।
उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त गोदाम से फैक्ट्री बने इस इमारत में पटाखे बनाए जा रहे थे।
आशंका है कि इसी दौरान कोई पटाखा जमीन पर गिरा होगा और उससे आग लगी होगी।
इसके बाद अन्य पटाखों में आग लगने से बड़ा धमाका हो गया।
#WATCH | Gujarat | On fire and explosion at a factory in Deesa, Banaskantha Collector Mihir Patel says, ” Till now, 13 bodies have been retrieved from debris at the factory. The whole RCC slab had collapsed. The relief teams are removing the debris. Four people who were injured… https://t.co/UgTsV0CBZm pic.twitter.com/Bxkll1igwS
— ANI (@ANI) April 1, 2025
पुलिस के मुताबिक इस परिसर में कुछ लोग अपने परिवार के साथ भी रहते थे और वह भी इस धमाके के शिकार हुए है।
पटाखा बेचने का लायसेंस था, बनाने का नहीं
दीपक ट्रेडर्स नाम की यह पटाखा फैक्ट्री खूबचंद सिंधी की है। वह इस फैक्ट्री में विस्फोटक लाकर पटाखा बनवाते थे।
जांच में पता चला है कि कंपनी मालिक के पास केवल पटाखा बेचने का लायसेंस है, बनाने का नहीं, इसलिए स्थानीय पुलिस आगे की जांच में जुटी है।