Homeन्यूजVande Metro: गुजरात में चलेगी देश की पहली वंदे मेट्रो, जानें कितना...

Vande Metro: गुजरात में चलेगी देश की पहली वंदे मेट्रो, जानें कितना होगा किराया

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Vande Metro in Gujarat: डेली पैसेंजर्स को बेहतरीन सुविधा देने के लिए इंडियन रेलवे वंदे मेट्रो (Vande Metro) की सेवा शुरू कर रही है।

रेल मंत्रालय की तरफ से इसका टाइम टेबल और किराया जारी कर दिया गया है।

आइए जानते हैं इसका किराया, रूट, स्पीड और बाकी सब कुछ…

गुजरात को मिली पहली वंदे मेट्रो ट्रेन

देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्य गुजरात में चलेगी। इस ट्रेन की सेवा भुज से अहमदाबाद के बीच मिलेगी।

रास्ते में यह अंजार, गांधीधाम, भचाऊ, समखियाली, हलवद, ध्रांगध्रा, विरमगाम, चांदलोडिया और साबरमती में रुकेगी।

वापसी में यह अहमदाबाद से रवाना होकर साबरमती, चांदलोडिया, विरमगाम, ध्रांगध्रा, हलवद, समखियाली, भचाऊ, गांधीधाम और अंजार होते हुए भुज पहुंचेगी।

Vande Metro, Gujarat, first Vande Metro, Vande Bharat, Vande Metro fare
Vande Metro in Gujarat

हफ्ते में 6 दिन चलेगी वंदे मेट्रो

ये ट्रेन हफ्ते में 6 दिन ही चलेगी।

रविवार को भुज से इसकी सेवा नहीं मिलेगी जबकि अहमदाबाद से शनिवार को इसकी सुविधा नहीं मिलेगी।

वंदे मेट्रो का टाइम टेबल

वंदे मेट्रो ट्रेन भुज से सुबह 05.05 बजे निकलकर अहमदाबाद सुबह 10:50 बजे पहुंचेगी।

वापसी में यह ट्रेन अहमदाबाद से शाम 05:30 बजे खुलेगी और रात में 11:10 बजे भुज पहुंचेगी।

9 स्टेशन और 5 घंटे 45 मिनट में यात्रा पूरी

वंदे मेट्रो ट्रेन 9 स्टेशनों पर रुकेगी। हर स्टेशन पर इसका स्टॉपेज औसतन 2 मिनट का होगा।

यह ट्रेन 5 घंटे 45 मिनट में अपनी यात्रा पूरी करेगी।

Vande Metro, Gujarat, first Vande Metro, Vande Bharat, Vande Metro fare
Vande Metro in Gujarat

वंदे मेट्रो का किराया

वंदे मेट्रो ट्रेन का कम से कम किराया 30 रुपये का होगा। इस पर GST भी देना होगा।

अगर आप इसमें 50 किलोमीटर की यात्रा करते हैं तो आपको 60 रुपये और GST और अन्य अप्लिकेबल चार्जेज देना होगें।

मतलब कि एक किलोमीटर पर कम से कम 1.20 रुपये का किराया तो देना ही होगा।

Vande Metro, Gujarat, first Vande Metro, Vande Bharat, Vande Metro fare
Vande Metro in Gujarat

वंदे मेट्रो ट्रेन में लागू होगा MST

वंदे मेट्रो ट्रेन में एमएसटी (MST) यानी मंथली सीजनल टिकट भी वैलिड होगा।

लेकिन आम मेल और एक्सप्रेस ट्रेन या पैसेंजर ट्रेन के लिए जारी होने वाला एमएसटी इसमें नहीं चलेगा।

इसके लिए अलग से एमएसटी जारी होगा जो कि वीकली, फोर्टनाइटली और मंथली सीजन टिकट होगा।

इसके लिए यात्रियों को क्रमश: सात दिन, 15 दिन और 20 दिन का सिंगल जर्नी का किराया चुकाना होगा।

क्या होगी वंदे मेट्रो की स्पीड

वैसे तो वंदे मेट्रो ट्रेन को 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने के लिए डिजाइन किया गया है।

लेकिन रूट में इसकी गति 100 से 150 किमी तक होगी।

Vande Metro, Gujarat, first Vande Metro, Vande Bharat, Vande Metro fare
Vande Metro in Gujarat

ऑटोमेटिक डोर की सुविधा

इस ट्रेन को वंदे भारत के ही रोलिंग स्टॉक पर डेवलप किया गया है। इसलिए इसमें ऑटोमेटिक डोर लगाए गए हैं।

अभी तक आपने भारतीय रेल की इंटरसिटी ट्रेन या लोकल ट्रेन में आपने ऑटोमेटिक डोर नहीं देखा होगा।

इसकी खासियत यह है कि ट्रेन के चलने के बाद कोई पैसेंजर दरवाजे या पायदान पर खड़े नहीं हो सकेंगे।

Vande Metro, Gujarat, first Vande Metro, Vande Bharat, Vande Metro fare
Vande Metro in Gujarat

यात्रियों के लिए सुविधाजनक

वंदे मेट्रो की सेवा उन लोगों के बहुत काम आएगी, जो नजदीक के बड़े शहरों में नौकरियां करने रोजाना आते-जाते हैं।

इस ट्रेन में लोगों के सफर को आरामदायक और सुकून भरा बनाने पर जोर दिया गया है।

तभी तो इसे आधुनिक फीचर्स से लैस किया गया है।

- Advertisement -spot_img