Homeन्यूजगुना में भीषण सड़क हादसा: कार के परखच्चे उड़े, एक साथ खत्म...

गुना में भीषण सड़क हादसा: कार के परखच्चे उड़े, एक साथ खत्म हुई 3 दोस्तों की जिंदगी

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Guna car truck accident: मध्य प्रदेश के गुना जिले में बुधवार रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन युवा पशु चिकित्सकों (वेटनरी डॉक्टर्स) की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

सभी युवक एक दोस्त की शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे।

दुर्घटना गुना के बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र के भिलेरा गांव के पास रात करीब 2 बजे हुई।

कार के परखच्चे उड़े, ट्रक पलटा

पुलिस के अनुसार, युवकों की कार गुना की तरफ से आ रहे एक लगभग 12-पहिया ट्रक से सीधे भिड़ गई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से कुचल गया और उसके परखच्चे उड़ गए।

टक्कर के जोश से ट्रक भी नियंत्रण खो बैठा, सड़क पर घूमा और पलट गया।

इस हादसे में कार में सवार सभी सात लोग बुरी तरह घायल हो गए।

  Guna car truck accident, veterinary doctors died, Bhilera village accident, Guna road accident, Veterinary doctors, Bajranggarh police station, friend's wedding, Akash Chaurasia, Guna, car truck accident, Guna accident, mp news, accident news

सड़क पर ही कराहते रहे घायल, राहगीर ने की मदद

दुर्घटना रात के अंधेरे में हुई, जब सड़क पर वाहनों का आवागमन बहुत कम था।

इस कारण घायल युवक काफी देर तक टूटी हुई कार में और सड़क पर ही फंसे रहे और कराहते रहे।

बाद में, एक राहगीर वहां से गुजरा, जिसने मंजर देखते ही तुरंत डायल-112 को सूचना दी।

पुलिस और इमरजेंसी टीम मौके पर पहुंची।

कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के कारण घायलों को निकालने में कई घंटे का वक्त लगा।

सभी को बचाकर गुना के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया।

मृतकों और घायलों की पहचान

दुर्घटना में मारे गए युवकों की पहचान भिंड के आकाश चौरसिया, श्योपुर के नमोनारायण मीना और गुना के चांचौड़ा के मनीष कुमार जाटव के रूप में हुई है।

गंभीर रूप से घायल योगेश करोलिया और पारस करोलिया को बेहतर इलाज के लिए भोपाल के अस्पताल में रेफर किया गया है।

जबकि सूरज जाटव और अजय शाक्य का गुना के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Guna car truck accident, veterinary doctors died, Bhilera village accident, Guna road accident, Veterinary doctors, Bajranggarh police station, friend's wedding, Akash Chaurasia, Guna, car truck accident, Guna accident, mp news, accident news

दोस्त की शादी से लौट रहे थे 

सभी युवक पशु चिकित्सा के डॉक्टर थे और कॉलेज के दोस्त थे।

वे अपने एक दोस्त की शादी में शामिल होने गुना जिले के आरोन गए थे और वापस लौट रहे थे।

मृतक मनीष कुमार जाटव के पिता ने बताया कि उन्होंने रात में बेटे को दोस्तों के साथ जाने से मना किया था।

उन्होंने यह भी बताया कि 22 नवंबर को मनीष की शादी की पहली सालगिरह थी।

Guna car truck accident, veterinary doctors died, Bhilera village accident, Guna road accident, Veterinary doctors, Bajranggarh police station, friend's wedding, Akash Chaurasia, Guna, car truck accident, Guna accident, mp news, accident news

मनीष के शव को उनके पैतृक गांव इटावा ले जाया जाएगा।

फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की पूरी जांच शुरू कर दी है।

- Advertisement -spot_img