Guna Farmer Murder: मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक ऐसी हैवानियत भरी घटना हुई है जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
जमीन के एक विवाद में भाजपा के एक स्थानीय नेता और उसके साथियों के एक ग्रुप ने एक किसान की निर्मम हत्या कर दी।
घटना की ज्यादा भयावह बात यह है कि जब मृतक की नाबालिग बेटियां और परिवार के सदस्य उसे बचाने पहुंचे तो उनके साथ मारपीट की गई और उनके कपड़े तक फाड़ दिए गए।
क्या है पूरा मामला?
यह वारदात रविवार दोपहर गुना जिले के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के गणेशपुरा गांव में हुई। मामला जमीन के एक विवाद का है।
गणेशपुरा गांव के रहने वाले किसान रामस्वरूप नागर (40) के मामा राजेंद्र नागर की राजस्थान के पचलावड़ा गांव में छह बीघा जमीन है।
आरोप है कि इस जमीन का गिरवी रखने का एक समझौता मुख्य आरोपी महेंद्र नागर और उसके साथियों के साथ हुआ था।

रामस्वरूप चाहते थे कि मामा की जमीन महेंद्र आदि को दिए गए पैसे वापस करके वापस ले ली जाए।
इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनाव चल रहा था।
कैसे हुई हत्या?
रविवार की दोपहर करीब 1.30 बजे रामस्वरूप अपनी पत्नी विनोदबाई के साथ पैदल ही अपने खेत की ओर जा रहे थे।
रास्ते में महेंद्र नागर के घर के पास से गुजरते समय अचानक महेंद्र, उसके परिवार के सदस्य और सहयोगी वहां आ गए।
आरोपियों के एक ग्रुप ने रामस्वरूप को घेर लिया और लुहांगी, फरसा जैसे धारदार हथियारों से उस पर हमला बोल दिया।
जब रामस्वरूप का मामा राजेंद्र और बाद में उसकी नाबालिग बेटी तनीषा (17) व भतीजी कृष्णा (17) उसे बचाने पहुंचे तो आरोपियों ने उनके साथ भी बुरी तरह मारपीट की।
पीड़ित परिवार के मुताबिक, इस दौरान आरोपियों ने नाबालिग लड़कियों के कपड़े भी फाड़ दिए।

पीड़ित परिवार का दर्द
रामस्वरूप की बेटी तनीषा ने बताया, “आरोपियों ने पापा को थार से कुचल दिया। हमारे कपड़े भी फाड़ दिए।”
उसकी भतीजी कृष्णा ने कहा, “मैं, चाचा और चाची पैदल खेत पर जा रहे थे। अचानक वो लोग आ गए। उन्होंने चाचा को घेरकर मारपीट शुरू कर दी। आवाज सुनकर मेरी बहन तनीषा बचाने आई तो उसकी छाती पर बैठ गए और बंदूक चलाई। उसके कपड़े फाड़ दिए। मैं बचाने पहुंची तो मेरे भी कपड़े फाड़ दिए।”
Mahendra Nagar, a BJP/RSS leader from Guna, Madhya Pradesh killed a farmer by assaulting him with sticks & rods and running his SUV over him. The BJP/RSS leader also sexually assaulted the minor daughters of the farmer.
— N E E T I N (@iMNeetin) October 27, 2025
गाड़ी से बार-बार कुचला
सबसे भयानक पल तब आया जब आरोपी जितेंद्र नागर ने अपनी ‘थार’ गाड़ी (एक तरह का ट्रैक्टर) सीधे रामस्वरूप पर चढ़ा दी, जिससे उसके हाथ-पैर टूट गए और वह बुरी तरह घायल हो गया।
आरोपी महेंद्र नागर ने हवाई फायर भी किए।
घायल रामस्वरूप को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान रविवार की शाम करीब 8 बजे उसकी मौत हो गई।
इस हमले में रामस्वरूप की पत्नी विनोदबाई, बेटी तनीषा, मामा राजेंद्र और भतीजी कृष्णा भी घायल हो गए।

कौन हैं मुख्य आरोपी?
हत्या के मुख्य आरोपी महेंद्र नागर स्थानीय भाजपा नेता हैं और फतेहगढ़ मंडल के बूथ क्रमांक 55 ग्राम गणेशपुरा के अध्यक्ष रह चुके हैं।
बताया जाता है कि वह पहले कांग्रेस पार्टी में थे, लेकिन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के साथ ही वह भी भाजपा में आ गए थे।
वह कुडका पंचायत का सरपंच भी रह चुका है।

गांव में है दबंग नेता का खौफ
स्थानीय लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि महेंद्र नागर की छवि एक दबंग नेता की है और वह गांव के लोगों की जमीन औने-पौने दाम पर खरीद लेता है।
घटना के बाद भाजपा ने महेंद्र नागर को बूथ अध्यक्ष सहित पार्टी के सभी पदों से हटा दिया है।
सोशल मीडिया पर महेंद्र के कई भाजपा नेताओं और मंत्रियों के साथ ली गई तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर महेंद्र नागर, जितेंद्र नागर (जिस पर थार चढ़ाने का आरोप है), कन्हैयालाल, लोकेश, नवीन समेत 13 नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या, हमला और अपराधिक साजिश जैसे मामले दर्ज किए हैं।
एसडीओपी विवेक अष्ठाना ने बताया कि एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और बाकी आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई हैं।
हालांकि, मृतक के परिवार वाले आरोपियों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को पोस्टमार्टम कराने से भी इनकार कर दिया।
बाद में बमोरी विधायक ऋषि अग्रवाल और कांग्रेस नेताओं ने परिवार से बात की।
⏩ #गुना – थाना फतेहगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गणेशपुरा में 2 पक्षों के मध्य जमीनी विवाद के संबंध में पुलिस अधीक्षक, गुना श्री अंकित सोनी द्वारा दी गई जानकारी#Guna @DrMohanYadav51 @CMMadhyaPradesh @mohdept @JansamparkMP @GwaliorComm @guna_police pic.twitter.com/nJbqKXExOV
— PRO JS Guna (@PROJSGuna) October 27, 2025
आरोपी का विवादास्पद वीडियो
इस बीच, आरोपी जितेंद्र नागर का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी थार गाड़ी के बोनट पर रखे एक केक को फरसे से काटता दिख रहा है।
इस केक पर लेटे सिंघी सिद्धू मूसेवाला का नाम लिखा हुआ है।

यह वीडियो आरोपियों की मानसिकता पर सवाल खड़े करता है।
यह पूरा मामला ग्रामीण इलाकों में बढ़ रही दबंगई, जमीन विवाद और राजनीतिक संरक्षण की कहानी बयां कर रहा है।


