Homeन्यूजशर्मनाक: वेटिंलेटर पर एयर होस्टेस के साथ छेड़छाड़, मेल स्टाफ छूता रहा...

शर्मनाक: वेटिंलेटर पर एयर होस्टेस के साथ छेड़छाड़, मेल स्टाफ छूता रहा प्रायवेट पार्ट, नर्स देखती रही तमाशा

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Air Hostess Molestation Case: महिलाओं के साथ रेप और यौन शोषण के मामले इतने ज्यादा बढ़ चुके हैं कि अब लोगों के आंखों के सामने भी ऐसी घटनाएं होती हैं और वो चुपचाप तमाशा देखते रहते हैं।

ऐसा ही कुछ हुआ है गुरुग्राम (हरियाणा) के मेदांता हॉस्पिटल में जहां नर्सों के सामने ही एक एयर होस्टेस का यौन उत्पीड़न हुआ और वो सभी ये सब होते देखती रही।

इस शर्मनाक घटना ने हॉस्पिटल प्रंबधन के साथ-साथ इंसानियत पर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

वेटिंलेटर पर थी एयर होस्टेस

इससे भी ज्यादा शर्म की बात ये है कि जब ये घटना हुई उस वक्त एयर होस्टेस वेंटिलेटर पर थी।

ये घटना 6 अप्रैल की है।

इसी दौरान एक मेल स्टाफ एयर होस्टेस के प्राइवेट पार्ट को छूता रहा। इस दौरान उसके साथ दो महिला स्टाफ भी थीं।

आधी बेहोशी की हालत में एयर होस्टेस विरोध भी नहीं कर सकी। हालांकि, अपने साथ हो रहे गलत काम को वो महसूस कर पा रही थी।

gurugram, medanta hospital, air hostess molestation case, air hostess molestation, male staff,
Air Hostess Molestation Case (Symbolic Image)

होटल में पानी में डूबने से तबीयत बिगड़ी

एयर होस्टेस (46) ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल की रहने वाली है और एक प्रतिष्ठित एयरलाइंस कंपनी में काम कर रही है।

एयरलाइन कंपनी की तरफ से गुरुग्राम में ट्रेनिंग लेने आई थी। यहां वह एक फाइव स्टार होटल में रुकी।

इस दौरान पानी में डूबने से उसकी तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद उसे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया।

gurugram, medanta hospital, air hostess molestation case, air hostess molestation, male staff,
Air Hostess Molestation Case (Symbolic Image)

डिस्चार्ज होने के बाद पति को बताई घटना

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि तबीयत में थोड़ा सुधार आने पर 8 अप्रैल को उन्हें वेंटिलेटर से हटाकर ICU में शिफ्ट कर दिया गया था।

घटना से वह बेहद डर गई थीं और मानसिक तनाव में थीं। इस कारण उन्होंने तुरंत किसी को कुछ नहीं बताया।

13 अप्रैल को डिस्चार्ज होने के बाद वह कंपनी के होटल में रुकीं। जहां उन्होंने अपने पति को पूरी घटना बताई।

इसके बाद पति के कहने पर ही उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने का निर्णय लिया।

इसके बाद 14 अप्रैल को पति ने कंट्रोल रूम में कॉल कर घटना की जानकारी दी और मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया।

इस मामले में अस्पताल प्रशासन ने जांच चलने की बात कही है।

अस्पताल की ओर से एक लेटर भी जारी किया गया है, जिसमें उनका कहना है कि पुलिस का पूरा सहयोग किया जा रहा है।

अस्पताल ने सौंपे सीसीटीवी फुटेज

अभी कोई आरोप साबित नहीं हुआ है। सीसीटीवी फुटेज महैया कराए गए हैं।

गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि पीड़िता का बयान मजिस्ट्रेट के सामने कोर्ट में दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस टीम अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है।

जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें-

Pahalgam Terror Attack: आतंकी हमले में 27 की मौत, UAE दौरा छोड़ भारत लौटे PM मोदी

- Advertisement -spot_img