Air Hostess Molestation Case: महिलाओं के साथ रेप और यौन शोषण के मामले इतने ज्यादा बढ़ चुके हैं कि अब लोगों के आंखों के सामने भी ऐसी घटनाएं होती हैं और वो चुपचाप तमाशा देखते रहते हैं।
ऐसा ही कुछ हुआ है गुरुग्राम (हरियाणा) के मेदांता हॉस्पिटल में जहां नर्सों के सामने ही एक एयर होस्टेस का यौन उत्पीड़न हुआ और वो सभी ये सब होते देखती रही।
इस शर्मनाक घटना ने हॉस्पिटल प्रंबधन के साथ-साथ इंसानियत पर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
वेटिंलेटर पर थी एयर होस्टेस
इससे भी ज्यादा शर्म की बात ये है कि जब ये घटना हुई उस वक्त एयर होस्टेस वेंटिलेटर पर थी।
ये घटना 6 अप्रैल की है।
इसी दौरान एक मेल स्टाफ एयर होस्टेस के प्राइवेट पार्ट को छूता रहा। इस दौरान उसके साथ दो महिला स्टाफ भी थीं।
आधी बेहोशी की हालत में एयर होस्टेस विरोध भी नहीं कर सकी। हालांकि, अपने साथ हो रहे गलत काम को वो महसूस कर पा रही थी।

होटल में पानी में डूबने से तबीयत बिगड़ी
एयर होस्टेस (46) ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल की रहने वाली है और एक प्रतिष्ठित एयरलाइंस कंपनी में काम कर रही है।
एयरलाइन कंपनी की तरफ से गुरुग्राम में ट्रेनिंग लेने आई थी। यहां वह एक फाइव स्टार होटल में रुकी।
इस दौरान पानी में डूबने से उसकी तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद उसे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया।

डिस्चार्ज होने के बाद पति को बताई घटना
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि तबीयत में थोड़ा सुधार आने पर 8 अप्रैल को उन्हें वेंटिलेटर से हटाकर ICU में शिफ्ट कर दिया गया था।
घटना से वह बेहद डर गई थीं और मानसिक तनाव में थीं। इस कारण उन्होंने तुरंत किसी को कुछ नहीं बताया।
13 अप्रैल को डिस्चार्ज होने के बाद वह कंपनी के होटल में रुकीं। जहां उन्होंने अपने पति को पूरी घटना बताई।
इसके बाद पति के कहने पर ही उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने का निर्णय लिया।
इसके बाद 14 अप्रैल को पति ने कंट्रोल रूम में कॉल कर घटना की जानकारी दी और मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया।
इस मामले में अस्पताल प्रशासन ने जांच चलने की बात कही है।
अस्पताल की ओर से एक लेटर भी जारी किया गया है, जिसमें उनका कहना है कि पुलिस का पूरा सहयोग किया जा रहा है।
गुरुग्राम के अस्पताल में 46 वर्षीय एयर होस्टेस के साथ कथित यौन उत्पीड़न के मामले पर मेदांता अस्पताल ने बयान जारी किया है।
बयान में कहा गया है कि हमें एक मरीज की शिकायत के बारे में जानकारी मिली है और हम संबंधित अधिकारियों द्वारा की जा रही जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं। इस स्तर… pic.twitter.com/ICiMEfkibD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 16, 2025
अस्पताल ने सौंपे सीसीटीवी फुटेज
अभी कोई आरोप साबित नहीं हुआ है। सीसीटीवी फुटेज महैया कराए गए हैं।
गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि पीड़िता का बयान मजिस्ट्रेट के सामने कोर्ट में दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस टीम अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है।
जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।