Husband Threw Wife Into River: ग्वालियर। पति अपनी पत्नी को क्षेत्र में आई बाढ़ और तेज बहती नदी को दिखाने ले गया और उसी में फेंक दिया।
बाद में थाने में गुमशुदा की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी और रिश्तेदारी में उसे तलाशने का नाटक भी करता रहा।
दो दिन की मेहनत के बाद पुलिस ने एंगल तलाशा तो मामला हत्या के रूप में सामने आया और हत्यारा और कोई नहीं महिला का पति निकला।
पुलिस की पूछताछ में उसने महिला को पार्वती नदी में फेंकना बताया है। पुलिस महिला की तलाश में नदी की खोज रही है।
मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। घटना भितरवार थाना क्षेत्र की है।
Husband Threw Wife Into River: यह है मामला –
भितरवार में पीडब्ल्यूडी विभाग में कार्यरत दलवीर जाटव की पत्नी सावित्री बाई (45 वर्ष) निवासी वार्ड क्रमांक 5 भितरवार 12 तारीख को लापता हो गई।
पुलिस ने महिला के बेटे की शिकायत पर मामले में गुमशुदगी दर्ज कर ली।
मामले में पुलिस ने तफ्तीश प्रारंभ की तो पता लगा कि पति और पत्नी के बीच अनबन रहती थी और आए दिन विवाद की स्थिति भी बनती थी।
पुलिस ने महिला के रिश्तेदारों से भी बातचीत की, वहां से भी मामला ऐसा ही बताया गया। इस पर पुलिस की सुई पति के ऊपर जाकर टिक गई।
पुलिस ने पति दलवीर जाटव को शक के आधार पर हिरासत में लिया और सख्ती के साथ पूछताछ की तो उसने बताया कि मैं सावित्री को तेज बहती नदी दिखाने ले गया और धक्का दे दिया। वह नदी में डूब गई।
पुलिस आरोपी को उस स्थान पर भी ले गई। जहां उसने महिला को फेंका था।
Husband Threw Wife Into River: बेटे ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट –
महिला के बारे में बताया जा रहा है कि वह आदिम जाति कल्याण विभाग में कार्यरत थी और छात्रावास में खाना आदि का काम संभाल रही थी।
मामले में पुलिस का कहना है कि महिला जब 12 तारीख को घर नहीं पहुंची तो उसके बेटे ने थाने आकर मामले से अवगत कराया।
मामले में महिला के उम्र दराज होने के चलते अनुमान लगाया गया कि महिला हो सकता है कहीं चली गई हो, फिर भी तत्काल गुमशुदगी दर्ज की गई।
मामले में गुमशुदगी दर्ज करने के बाद पुलिस ने साइबर सहित अन्य मदद ली और अपने मुखबिर तंत्र को मजबूत किया तो मामला कुछ और ही नजर आया।
Husband Threw Wife Into River: जांच में पता चली मियां-बीवी में अनबन की बात –
इसी दौरान महिला के डबरा निवासी परिवार के सदस्य भी थाने पहुंचे और उन्होंने पुलिस को बताया कि दोनों के बीच अनबन रहती थी।
पूर्व में दोनों के बीच लड़ाई भी हुई थी। लड़ाई का कारण आरोपी दलबीर का किसी अन्य महिला से संबंध होना बताया गया।
पुलिस के हाथ जैसे ही सूत्र लगे तत्काल उन्होंने दलवीर को उठा लिया।
जब पुलिस ने अपने अंदाज में पूछताछ की तो उसने मामले का खुलासा करते हुए स्वयं के द्वारा महिला को छात्रावास के इलाके में नदी में धक्का देना बता दिया।
आपको बता दें कि दो दिन पूर्व क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात थे और नदियां अपने पूरे उफान पर थीं। इस दौरान आरोपी ने सावित्रीबाई को नदी में फेंक दिया।
Husband Threw Wife Into River: पुलिस कर रही महिला की तलाश –
पुलिस उसके बताये गये स्थान पर और आगे तक महिला की तलाश में जुटी हुई है।
साथ ही पुलिस ने सभी जगह सूचना भी सर्कुलेट की है ताकि पार्वती नदी में यदि किसी महिला की बॉडी आदि मिलती है तो तत्काल भितरवार थाने को सूचना मिल सके।
इस संबंध में ग्वालियर एसपी राकेश सागर का कहना है कि एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी को नदी में फेंक दिया गया था।
मामले में गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई थी। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया है।
महिला को किन कारणों के चलते नदी में फेंका। इसकी जांच की जा रही है। नदी में लापता महिला की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें – महू गैंग रेप केस: देर रात घूमने निकले सैन्य अधिकारियों के खिलाफ शुरू हुई विभागीय जांच