Homeन्यूजVideo: महिला भक्तों ने शिवलिंग को सीमेंट में चुनवाया, वजह जानकर बोलेंगे-...

Video: महिला भक्तों ने शिवलिंग को सीमेंट में चुनवाया, वजह जानकर बोलेंगे- शिव-शिव

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Shivling in Cement: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में विश्वविद्यालय थानाक्षेत्र स्थित सिटी सेंटर के पास एक मंदिर में तीन महिलाओं ने शिवलिंग को ईंट और सीमेंट से चुनवा दिया।

रविवार सुबह स्थानीय लोग जब मंदिर पहुंचे तो ये देख हैरान रह गए और मंदिर में हंगामा होने लगा।

हंगामा होते ही पता चला कि महादेव को दीवार में चुनवाने की हरकत पास के ही राजीव आवास मल्टी में रहने वाली तीन महिलाओं ने की है।

हंगामा और तनाव की सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

Shivling in Cement: तीन महिलाओं के खिलाफ दर्ज हुआ मामला – 

विश्वविद्यालय थाना की पुलिस ने लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाने पर राजीव आवास मल्टी में रहने वाली कृष्णा, विमला और सरिता नाम की महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने तीनों महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है।

इनमें से एक महिला ने पूछताछ में बताया कि उसे शिव जी ने रात को सपना दिया था, जिसमें अपनी पिंडी को बड़ा करने के लिए कहा था।

shivling covered with bricks in gwalior temple

 

Shivling in Cement: सपने में आए थे शिवजी –

पकड़ी गई एक महिला कृष्णा देवी (45 वर्ष) ने स्वीकार किया कि उन्होंने इस तरह शिवलिंग को ईंट और सीमेंट से चुनवा दिया है।

कृष्णा ने इसका कारण भी बताया कि अंदर शिवलिंग बड़ा हो रहा है।

पुलिस ने जब पूछा कि अंदर शिवलिंग कैसे बड़ा हो रहा है।

इस पर महिला ने बताया कि उसे रात को शिवजी ने सपना दिया था।

सपने में कहा था कि मेरी पिंडी को बड़ा करना है इसलिए उसे ढंक दिया जाए।

Hide Shivling With Wall: मानसिक संतुलन ठीक नहीं –

पुलिस को स्थानीय लोगों ने बताया कि इन तीनों महिलाओं का मानसिक संतुलन ठीक नहीं लग रहा है।

यह मंदिर में आने-जाने से भी लोगों को रोकती थीं।

फिलहाल मंदिर में शिवलिंग से ईंट, सीमेंट हटा दी गई है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, सोमवार को सावन के तीसरे सोमवार को मंदिर की वापस स्थापना की जाएगी।

Shivling in Cement: दो को रखकर नए शिवलिंग का निर्माण कर दिया –

विश्वविद्यालय थाने के टीआई उपेंद्र छारी के मुताबिक, टीनशेड में शिव मंदिर बना हुआ है।

महिलाओं ने दो शिवलिंग को एक के ऊपर एक रखकर नए शिवलिंग का निर्माण कर दिया।

पुलिस अब पता कर रही है कि महिलाओं की मानसिक स्थिति क्या है।

यह भी पढ़ें – MP की मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला, अब लाड़ली बहनों को 450 रुपये में म‍िलेगा गैस सिलेंडर

Hariyali Teej 2024: हरियाली तीज पर क्यों है हरा रंग पहनने की परंपरा, जानें कारण और महत्व

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October