Hamas Military Chief Mohammed Deif Killed: तेहरान। इजरायल की सेना ने हमास के नंबर-2 लीडर और मिलिट्री चीफ मोहम्मद दाइफ को मार गिराने का दावा किया है।
इजरायली सेना के मुताबिक, दाइफ को उस समय ढेर कर दिया गया था, जब वह गाजा पट्टी एरिया में मौजूद था।
हालांकि, इजरायल के कट्टर दुश्मन हमास की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
दक्षिण इजरायल पर हुए हमलों की प्लानिंग में शामिल था मोहम्मद दाइफ –
इजरायल ने बयान में कहा है कि पिछले साल 7 अक्टूबर को दक्षिण इजरायल पर हुए हमलों की योजना बनाने वालों में मोहम्मद दाइफ भी शामिल था।
इस हमले में 1,200 लोग मारे गए थे। एक दिन पहले ही इजरायल ने हमास के मुखिया इस्माइल हानिया को मार गिराया था।
इजराइली हमले में मारा गया हमास का मिलिट्री चीफ मोहम्मद दाइफ, 7 बार हो चुकी थी मारने की कोशिश#MohammedDaif #ısrael #Hamas #Russia #Turkiye #ismailHaniya #IsmailHaniyeh #Iran #IsraelTerroristState #HamasChief #WorldNews #BreakingNews pic.twitter.com/PpJSqRffrz
— Chautha Khambha (@chauthakhamba) August 1, 2024
Hamas Military Chief Mohammed Deif Killed: ईरान-इजरायल में बढ़ा तनाव –
हानिया की हत्या ईरान में की गई जिसके बाद ईरान और इजरायल के बीच तनाव बढ़ गया है।
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई (Ayatollah Ali Khamenei) ने हानिया की हत्या का बदला लेने के लिए इजरायल पर सीधा हमला करने का आदेश जारी किया है।
Hamas Military Chief Mohammed Deif Killed: इजरायल पर सीधा हमला करने का आदेश –
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खामनेई ने बुधवार को ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की एक आपातकालीन बैठक में इजरायल पर सीधा हमला करने का आदेश दिया।
Following this bitter, tragic event which has taken place within the borders of the Islamic Republic, it is our duty to take revenge.
— Khamenei.ir (@khamenei_ir) July 31, 2024
हानिया की हत्या के बाद अयातुल्ला अली खामनेई ने वेबसाइट पर लिखा, ‘बदला हमारा कर्तव्य’ था। इजरायल ने हमारे प्रिय अतिथि की हत्या करके अपने लिए एक कठोर सजा तैयार कर ली है।’
हानिया की मौत के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहरा रहा ईरान –
हमास के मुखिया हानिया की मौत के लिए ईरान ने इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है।
हालांकि, अब तक, इजरायल ने हानिया की हत्या को न स्वीकार किया है और न इनकार किया है।
Hamas Military Chief Mohammed Deif Killed: तेहरान में मौजूद था हानिया –
हानिया को उस समय मार गिराया गया था जब वे ईरान के नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह के लिए तेहरान में मौजूद थे।
बता दें कि पिछले साल जब हमास के आतंकियों ने इजरायल पर हमला किया था, तब इजरायल ने हानिया समेत हमास के अन्य बड़े नेताओं को मारने की कसम खाई थी।
यह भी पढ़ें – इजरायल के हमले में इस्माइल हानिया की मौत, रूस और तुर्किये भड़का; हमास बोला- लेंगे बदला