Homeन्यूजइजराइली हमले में मारा गया हमास का मिलिट्री चीफ मोहम्मद दाइफ, 7...

इजराइली हमले में मारा गया हमास का मिलिट्री चीफ मोहम्मद दाइफ, 7 बार हो चुकी थी मारने की कोशिश

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Hamas Military Chief Mohammed Deif Killed: तेहरान। इजरायल की सेना ने हमास के नंबर-2 लीडर और मिलिट्री चीफ मोहम्मद दाइफ को मार गिराने का दावा किया है।

इजरायली सेना के मुताबिक, दाइफ को उस समय ढेर कर दिया गया था, जब वह गाजा पट्टी एरिया में मौजूद था।

हालांकि, इजरायल के कट्टर दुश्मन हमास की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

दक्षिण इजरायल पर हुए हमलों की प्लानिंग में शामिल था मोहम्मद दाइफ – 
IDF confirms killing Hamas' Mohammed Deif in last month's strike in Gaza
मोहम्मद दाइफ की ये तस्वीर टाइम्स ऑफ इजराइल ने शेयर की है।

इजरायल ने बयान में कहा है कि पिछले साल 7 अक्टूबर को दक्षिण इजरायल पर हुए हमलों की योजना बनाने वालों में मोहम्मद दाइफ भी शामिल था।

इस हमले में 1,200 लोग मारे गए थे। एक दिन पहले ही इजरायल ने हमास के मुखिया इस्माइल हानिया को मार गिराया था।

Hamas Military Chief Mohammed Deif Killed: ईरान-इजरायल में बढ़ा तनाव –

हानिया की हत्या ईरान में की गई जिसके बाद ईरान और इजरायल के बीच तनाव बढ़ गया है।

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई (Ayatollah Ali Khamenei) ने हानिया की हत्या का बदला लेने के लिए इजरायल पर सीधा हमला करने का आदेश जारी किया है।

Hamas Military Chief Mohammed Deif Killed: इजरायल पर सीधा हमला करने का आदेश –

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खामनेई ने बुधवार को ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की एक आपातकालीन बैठक में इजरायल पर सीधा हमला करने का आदेश दिया।

हानिया की हत्या के बाद अयातुल्ला अली खामनेई ने वेबसाइट पर लिखा, ‘बदला हमारा कर्तव्य’ था। इजरायल ने हमारे प्रिय अतिथि की हत्या करके अपने लिए एक कठोर सजा तैयार कर ली है।’

हानिया की मौत के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहरा रहा ईरान – 

Iran's supreme leader ali khamenei

हमास के मुखिया हानिया की मौत के लिए ईरान ने इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है।

हालांकि, अब तक, इजरायल ने हानिया की हत्या को न स्वीकार किया है और न इनकार किया है।

Hamas Military Chief Mohammed Deif Killed: तेहरान में मौजूद था हानिया – 

Ismail Haniyeh

हानिया को उस समय मार गिराया गया था जब वे ईरान के नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह के लिए तेहरान में मौजूद थे।

बता दें कि पिछले साल जब हमास के आतंकियों ने इजरायल पर हमला किया था, तब इजरायल ने हानिया समेत हमास के अन्य बड़े नेताओं को मारने की कसम खाई थी।

यह भी पढ़ें – इजरायल के हमले में इस्माइल हानिया की मौत, रूस और तुर्किये भड़का; हमास बोला- लेंगे बदला

- Advertisement -spot_img