Hanuman Chalisa Stone Pelting: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में सांप्रदायिक सौहार्द्र को ठेस पहुंचाने वाली घटना सामने आई हैं।
यहां एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान पथराव हुआ, जिससे कई लोग घायल हो गए और इलाके में तनाव फैल गया।
प्रशासन ने स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है और एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…
हनुमान चालीसा पाठ पर हमला
बुरहानपुर जिले के बिरोदा गांव में रविवार रात करीब 8:30 बजे, जब एक समूह हनुमान चालीसा का पाठ कर रहा था, तभी अचानक उन पर अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया।
इस हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों में प्रकाश हरिभाऊ लश्करे और विजय महाजन शामिल हैं, जिन्हें सिर पर गंभीर चोटें आई हैं।
सभी घायलों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ उनकी मेडिको-लीगल केस (एमएलसी) रिपोर्ट दर्ज की गई।
घटना के एक पीड़ित प्रकाश लश्करे ने बताया,
“हनुमान चालीसा का पाठ पूरा होने के बाद जैसे ही हम लोग वापस जाने लगे, कुछ लोगों ने हमें रोक दिया और बिना किसी बात के लाठियां चलानी शुरू कर दीं। मुझे भी एक लाठी लगी। मैं उन्हें शांत करने और समझाने की कोशिश कर रहा था।”
पुलिस ने किया 7 लोगों को गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रण में लिया।
पुलिस ने तुरंत मामले की एफआईआर दर्ज करते हुए सात संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटनास्थल से सीसीटीवी का डीवीआर भी जब्त किया गया है ताकि और लोगों को पहचाना जा सके।
Burhanpur, Madhya Pradesh: Heavy stone-pelting was reported during a Ganesh idol immersion procession in Biroda village, leaving 2–3 people injured. The victims are receiving treatment at the district hospital, prompting heavy police deployment from multiple stations along with… pic.twitter.com/9sb172iMmt
— IANS (@ians_india) September 7, 2025
भारी पुलिस बल तैनात
बुरहानपुर की एसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि घटना के बाद गांव में माहौल थोड़ा तनावपूर्ण हो गया था, लेकिन अब पूरी तरह नियंत्रण में है।
सुरक्षा के लिहाज से पूरे गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
#WATCH | Burhanpur, Madhya Pradesh | SP Ashutosh Bagri says, “A conflict took place in Biroda, situations worsened. Police immediately reached the spot and controlled the situation… Stone pelting was reported and 7 of the accused were arrested and FIR is being registered… pic.twitter.com/7a7mtWFCJ6
— ANI (@ANI) September 8, 2025
ड्रोन कैमरों से निगरानी
ड्रोन कैमरों के जरिए लगातार निगरानी की जा रही है।
बाहरी लोगों के गांव में आने-जाने पर भी रोक लगा दी गई है।
सोमवार को दोपहर में एसटीएफ और पुलिस बल ने गांव में फ्लैग मार्च भी निकाला ताकि लोगों में भरोसा और सुरक्षा की भावना पैदा हो सके।
चंद्रग्रहण के कारण सोमवार को विसर्जन
बताया जा रहा है कि गांव में गणेशोत्सव के विसर्जन को लेकर भी एक मामला चल रहा था।
चंद्रग्रहण के कारण एक गणेश प्रतिमा का विसर्जन सोमवार को होना था, जबकि बाकी सभी प्रतिमाओं का विसर्जन पहले ही हो चुका था।
हनुमान चालीसा का पाठ इसी कार्यक्रम से जुड़ा हुआ था।