Homeन्यूजहनुमान चालीसा के दौरान पथराव: पाठ खत्म होते ही लाठियों से हमला,...

हनुमान चालीसा के दौरान पथराव: पाठ खत्म होते ही लाठियों से हमला, गांव में ड्रोन से पुलिस की निगरानी

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Hanuman Chalisa Stone Pelting: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में सांप्रदायिक सौहार्द्र को ठेस पहुंचाने वाली घटना सामने आई हैं।

यहां एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान पथराव हुआ, जिससे कई लोग घायल हो गए और इलाके में तनाव फैल गया।

प्रशासन ने स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है और एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…

हनुमान चालीसा पाठ पर हमला

बुरहानपुर जिले के बिरोदा गांव में रविवार रात करीब 8:30 बजे, जब एक समूह हनुमान चालीसा का पाठ कर रहा था, तभी अचानक उन पर अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया।

इस हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों में प्रकाश हरिभाऊ लश्करे और विजय महाजन शामिल हैं, जिन्हें सिर पर गंभीर चोटें आई हैं।

Hanuman Chalisa, Hanuman Chalisa stone pelting, Hanuman Chalisa patraw, Burhanpur news, Ujjain news, communal clash, stone pelting, Ganesh visarjan, love jihad tableau, Madhya Pradesh police, drone surveillance, STF deployed, communal harmony, Burhanpur, Ujjain, madhya-pradesh, mp news Hanuman Chalisa, Hanuman Chalisa stone pelting, Hanuman Chalisa patraw, Burhanpur news, Ujjain news, communal clash, stone pelting, Ganesh visarjan, love jihad tableau, Madhya Pradesh police, drone surveillance, STF deployed, communal harmony, Burhanpur, Ujjain, madhya-pradesh, mp news

सभी घायलों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ उनकी मेडिको-लीगल केस (एमएलसी) रिपोर्ट दर्ज की गई।

घटना के एक पीड़ित प्रकाश लश्करे ने बताया,

“हनुमान चालीसा का पाठ पूरा होने के बाद जैसे ही हम लोग वापस जाने लगे, कुछ लोगों ने हमें रोक दिया और बिना किसी बात के लाठियां चलानी शुरू कर दीं। मुझे भी एक लाठी लगी। मैं उन्हें शांत करने और समझाने की कोशिश कर रहा था।”

पुलिस ने किया 7 लोगों को गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रण में लिया।

पुलिस ने तुरंत मामले की एफआईआर दर्ज करते हुए सात संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

घटनास्थल से सीसीटीवी का डीवीआर भी जब्त किया गया है ताकि और लोगों को पहचाना जा सके।

भारी पुलिस बल तैनात

बुरहानपुर की एसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि घटना के बाद गांव में माहौल थोड़ा तनावपूर्ण हो गया था, लेकिन अब पूरी तरह नियंत्रण में है।

सुरक्षा के लिहाज से पूरे गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

ड्रोन कैमरों से निगरानी 

ड्रोन कैमरों के जरिए लगातार निगरानी की जा रही है।

बाहरी लोगों के गांव में आने-जाने पर भी रोक लगा दी गई है।

सोमवार को दोपहर में एसटीएफ और पुलिस बल ने गांव में फ्लैग मार्च भी निकाला ताकि लोगों में भरोसा और सुरक्षा की भावना पैदा हो सके।

Hanuman Chalisa, Hanuman Chalisa stone pelting, Hanuman Chalisa patraw, Burhanpur news, Ujjain news, communal clash, stone pelting, Ganesh visarjan, love jihad tableau, Madhya Pradesh police, drone surveillance, STF deployed, communal harmony, Burhanpur, Ujjain, madhya-pradesh, mp news

चंद्रग्रहण के कारण सोमवार को विसर्जन

बताया जा रहा है कि गांव में गणेशोत्सव के विसर्जन को लेकर भी एक मामला चल रहा था।

चंद्रग्रहण के कारण एक गणेश प्रतिमा का विसर्जन सोमवार को होना था, जबकि बाकी सभी प्रतिमाओं का विसर्जन पहले ही हो चुका था।

हनुमान चालीसा का पाठ इसी कार्यक्रम से जुड़ा हुआ था।

- Advertisement -spot_img