Assembly Election Date: नई दिल्ली। केंद्रीय चुनाव आयोग ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के विधानसभा चुनावों का ऐलान कर दिया है।
राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव का पूरा शेड्यूल जारी किया।
इस मौके पर दोनों अन्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू भी मौजूद रहे।
Assembly Elections in Jammu and Kashmir | Chief Election Commissioner Rajiv Kumar says, "Assembly Elections will be held in three phaseS; voting on September 18th, September 25th, and October 1st. Counting of votes will take place on October 4" pic.twitter.com/g4eqB62jjh
— ANI (@ANI) August 16, 2024
आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं।
यहां विधानसभा की कुल 90 सीट हैं। जम्मू-कश्मीर में 3 चरण में वोटिंग होगी।
पहला चरण का मतदान 18 सितंबर, दूसरे चरण का 25 सितंबर और तीसरे चरण का 1 अक्टूबर को मतदान होगा।
इसके नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे।
#WATCH | Assembly Elections in Haryana: Chief Election Commissioner Rajiv Kumar says, "Assembly Elections will be held in one phase; voting on October 1. Counting of votes will take place on October 4" pic.twitter.com/U22qhG3uoR
— ANI (@ANI) August 16, 2024
वहीं, हरियाणा की सभी 90 सीटों पर एक ही चरण में मतदान होगा।
हरियाणा में एक चरण में ही मतदान होंगे जो 1 अक्टूबर को होगा और इसके नतीजे 4 अक्टूबर को नतीजे आएंगे।
यह भी पढ़ें – PM मोदी ने 11वीं बार लालकिले पर तिरंगा फहराया, बोले- ‘कम्युनल नहीं, देश में सेकुलर सिविल कोड हो’
Assembly Election Date: जम्मू-कश्मीर पर सबकी निगाहें –
बता दें कि लोगों की सबसे ज्यादा निगाहें जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव पर हैं, क्योंकि आर्टिकल 370 हटने के बाद यहां पर पहली बार वोटिंग करवाई जाएगी।
केंद्रीय चुनाव आयोग ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था।
चुनाव आयोग की टीम ने केंद्रशासित प्रदेश का 8 से 10 अगस्त के बीच दौरा किया था, जिसके बाद वह हरियाणा गई थी।
टीम ने गृह सचिव अजय भल्ला के साथ मुलाकात की थी, जिसमें उनसे जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा हालातों का जायजा लिया गया था।
90 सीटों वाले हरियाणा में 2019 में 21 अक्टूबर को एक चरण में मतदान हुआ था और नतीजे 24 अक्टूबर को आए थे।
यह भी पढ़ें – ISRO ने रचा इतिहास, Earth Observation सैटेलाइट EOS-8 का हुआ सफल प्रक्षेपण
Assembly Election Date: 2014 में हुए थे आखिरी बार चुनाव –
अगर जम्मू-कश्मीर की बात करें तो यहां पर आखिरी बार चुनाव 2014 में हुए थे।
उसके बाद बीजेपी-पीडीपी की सरकार गिर गई और फिर राज्य का पुनर्गठन किया गया।
2019 में आर्टिकल 370 हटने के बाद से यहां पर चुनाव नहीं हुए हैं।
Assembly Election Date: 2014 में थीं 87, अब हुईं 90 विधानसभा सीटें –
2014 में हुए चुनाव के समय राज्य में 87 विधानसभा सीटें थीं।
इनमें से जम्मू में 37 और कश्मीर घाटी में 46 जबकि लद्दाख में 6 सीटें थीं।
लेकिन, परिसीमन के बाद अब जम्मू-कश्मीर विधानसभा में सीटों की संख्या 90 हो गई हैं।
इनमें से 43 सीटें जम्मू, 47 सीटें कश्मीर में हैं।
यह भी पढ़ें – आलोचकों की परवाह न कर अपनी राह चलते हैं प्रधानमंत्री मोदी
Assembly Election Date: महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा का भी नवंबर में खत्म हो रहा कार्यकाल –
#WATCH | On being asked about Assembly Elections in Maharashtra, Chief Election Commissioner Rajiv Kumar says, "Last time, Maharashtra and Haryana Assembly elections were held together. At that time, J&K was not a factor but this time there are 4 elections this year and 5th… pic.twitter.com/PsrV0724BR
— ANI (@ANI) August 16, 2024
महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल नवंबर में खत्म हो रहा है।
ठीक ऐसे ही झारखंड विधानसभा का कार्यकाल भी जनवरी 2025 के पहले हफ्ते में खत्म होने वाला है।
ऐसे में जल्द ही चुनाव आयोग इन दोनों राज्यों के लिए भी चुनावी तारीखों का ऐलान कर सकता है।
महाराष्ट्र की भी 288 सीटों पर 21 अक्टूबर 2019 को ही मतदान हुआ था और नतीजे 24 अक्टूबर को आए थे।
81 सीटों वाले झारखंड में पिछले विधानसभा चुनाव 2019 में हुए थे और तब 30 नवंबर से 20 दिसंबर 2019 तक 5 चरण में मतदान हुआ था।
यह भी पढ़ें – Kolkata Rape Case: देश भर में डॉक्टर्स का प्रदर्शन, ममता बनर्जी का हो रहा विरोध