Hathras Satsang Tragedy: हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले सिकंदराराऊ कोतवाली इलाके के रतिभानपुर में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 125 की मौत हो गई जिसमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।
हाथरस जिले के रतिभानपुर में चल रही भोले बाबा के सत्संग के समापन के बाद हजारों की संख्या में बाहर निकल रही भीड़ के बीच भगदड़ मच गई।
अचानक मची भगदड़ में लगभग 125 लोगों की मौत हो गई है। सीएससी सिकंदराराऊ पर शवों के आने का सिलसिला जारी है।
चश्मदीदों के मुताबिक, हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। हादसे के बाद हालात भयावह हो गए और घायलों-मृतकों को जैसे-तैसे बस-टैंपों में लादकर जिला अस्पताल ले जाया गया।
हाथरस हादसे पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने ट्वीट कर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में हुई दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों सहित कई श्रद्धालुओं की मृत्यु की खबर हृदय विदारक है। मैं शोक व्यक्त करती हूं।
हाथरस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चलते सदन में शोक व्यक्त करते हुए लोकसभा में कहा कि यूपी के हाथरस में जो भगदड़ हुई उनमें अनेक लोगों की दुखद मौत की जानकारी मिली है। इस हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करता है।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, "There are reports of many people dying in the stampede in Hathras, Uttar Pradesh. I express my condolences to those who lost their lives in this accident. I wish for the speedy recovery of all the injured. The administration is engaged… pic.twitter.com/UasFmME0br
— ANI (@ANI) July 2, 2024
सीएम योगी ने मंत्री लक्ष्मी नारायण, मंत्री संदीप सिंह के साथ-साथ एडीजी आगरा और कमिश्नर को अलीगढ़ पहुंचने के आदेश दिए हैं।
डीएम और एसपी मौके पर पहुंच गए हैं। मुख्य सचिव मनोज सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार घटनास्थल के रवाना हो गए हैं।
घटना के कारणों की जांच के लिए ADG आगरा और अलीगढ़ कमिश्नर की टीम गठित की गई है।
भगदड़ (Hathras Satsang Tragedy) में कई लोगों की मौत की खबर आ रही है जबकि 150 से ज्यादा लोगों के गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
हादसे के बाद एक साथ इतने घायल पहुंचे कि सरकारी अस्पताल भर गए और सीएचसी के बाहर कुछ लोग तड़पते हुए नजर आए।
हाथरस प्रशासन ने निजी अस्पतालों को अलर्ट कर बेड रिजर्व रखने के लिए कहा है। घायलों को अब प्राइवेट अस्पताल ले जाया जा रहा है।
#WATCH | Uttar Pradesh: Etah SSP Rajesh Kumar Singh says, "… A religious event was going on in Mughalgarhi village of Hathras district when the stampede occurred. So far 27 dead bodies have been received in the Etah Hospital, including 23 women, 3 children, and 1 man. The… https://t.co/Ih37mRehAY pic.twitter.com/xJa3AN4Yo4
— ANI (@ANI) July 2, 2024
घायलों में कई महिला समेत कई बच्चों के शामिल होने की बात कही जा रही है और मृतकों की संख्या और भी बढ़ने की आशंका है।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाथरस में हुई घटना (Hathras Satsang Tragedy) का संज्ञान लेते हुए अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
साथ ही पुलिस प्रशासन से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर भेजकर राहत कार्य तेज करने और घायलों के इलाज आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।
इसलिए मची भगदड़ –
सत्संग खत्म हो गया था और एक साथ हजारों लोग निकल रहे थे जबकि हॉल छोटा था और गेट भी पतला था। पहले निकलने के चक्कर में भगदड़ मच गई। लोग एक दूसरे पर गिर पड़े। ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे। इस वजह से 150 से अधिक लोग घायल हो गए।
यह हैं भोले बाबा –
भोले बाबा का असली नाम नारायण साकार हरि है जो एटा जिले की पटयाली तहसील के गांव बहादुर नगरी के रहने वाले हैं।
उन्होंने 26 साल पहले सरकारी नौकरी छोड़कर प्रवचन शुरू किया था और उन्होंने अपने प्रवचन में बताया था कि वे गुप्तचर ब्यूरो में नौकरी करते थे।
साकार विश्व हरि भोले बाबा के अनुयायी पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और उत्तराखंड में ज्यादा हैं।