Rahul Gandhi in Hathras: 5 जुलाई की सुबह कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, हाथरस भगदड़ में मरने वालों के परिवारों से मिलने पहुंचें। जहां उन्होंने पीड़ितों से मुलाकात की। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने जमीन पर बैठकर लोगों की तकलीफें सुनी और उनके आंसू पोंछे।
लिपटकर रोए लोग, राहुल ने दिया दिलाया
मुलाकात के दौरान राहुल गांधी ने रोते-बिलखते लोगों को दिलासा दिया। कई बच्चे और महिलाएं राहुल से लिपटकर रोए।
राहुल ने पीड़ितों को तसल्ली देते हुए कहा कि बिल्कुल टेंशन न लो, हम आपके साथ हैं। आप सभी मेरा परिवार हैं। हम इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे।
#WATCH | Hathras, UP: Congress MP and LoP in Lok Sabha, Rahul Gandhi speaks to the victims of the stampede that took place in Hathras on July 2 claiming the lives of 121 people. pic.twitter.com/pyk0TXBk0H
— ANI (@ANI) July 5, 2024
राहुल बोले- प्रशासन की और से कमियां रही
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा “यह एक दुखद घटना है। कई लोगों की मौत हो गई है। मैं इसे राजनीतिक चश्मे से नहीं कहना चाहता, लेकिन प्रशासन की ओर से कमियां रही हैं।
#WATCH | Hathras, UP: After meeting the victims of the stampede, Congress MP and LoP in Lok Sabha, Rahul Gandhi says “It is a sad incident. Several people have died. I don’t want to say this from a political prism but there have been deficiencies on the part of the administration… pic.twitter.com/n2CXvZztJx
— ANI (@ANI) July 5, 2024
पीड़ितों को अधिक मुआवजा देना चाहिए
राहुल ने ये भी कहा कि पीड़ितों को अधिक मुआवजा दिया जाना चाहिए क्योंकि वे गरीब परिवार हैं। और इस समय इन्हें पैसों की जरूरत है। अगर 6 महीने बाद मुआवजा मिलेगा तो क्या फायदा। “मैं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से अनुरोध करता हूं कि वे दिल खोलकर मुआवजा दें। अगर मुआवजे में देरी होती है, तो इससे किसी को फायदा नहीं होगा।”
#WATCH | Uttar Pradesh: Congress MP Rahul Gandhi meets the victims of the Hathras stampede, in Aligarh. pic.twitter.com/DrX4pLBGCS
— ANI (@ANI) July 5, 2024
नहीं थी पुलिस व्यवस्था
राहुल ने आगे कहा- मैंने मृतकों के परिवार के सदस्यों से व्यक्तिगत रूप से बात की और उन्होंने मुझे बताया कि कोई पुलिस व्यवस्था नहीं थी। वे सदमे में हैं और मैं बस उनकी स्थिति जानना चाहता था।”
ये भी पढ़ें- ‘लोग गिर रहे थे और…’, चश्मदीद से सुनिए हाथरस भगदड़ की भयानक कहानी
सुबह से इंतजार कर रहे थे लोग
राहुल ने हाथरस में पार्क में जमीन पर बैठकर हाथरस पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। यहां 4 परिवारों को राहुल से मिलने के लिए बुलाया गया था। लोग सुबह से ही राहुल से मिलने के लिए पहुंच गए थे।
#WATCH | Hathras Stampede Accident | Hathras, UP: Before Lok Sabha LoP Rahul Gandhi’s visit, a member of a bereaved family says, “My wife and two daughters had gone there in Satsang… My young daughter took her last breath in the lap of my elder daughter as they both got stuck… pic.twitter.com/Bll6WxwfVX
— ANI (@ANI) July 5, 2024
#WATCH | Uttar Pradesh: Visuals from Pilakhna village in Aligarh, where Congress MP Rahul Gandhi will meet the victim families of the Hathras stampede incident.
The stampede happened on July 2 claiming the lives of 121 people. pic.twitter.com/a30UPvHCHx
— ANI (@ANI) July 5, 2024
बता दें कि राहुल गांधी शुक्रवार सुबह 5.40 बजे दिल्ली से रवाना हुए। बाई रोड सुबह 7 बजे अलीगढ़ के पिलखना गांव में पहुंचे। अलीगढ़ में राहुल 1 घंटे तक रहे। यहां 3 पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।
#WATCH | Uttar Pradesh: Congress MP Rahul Gandhi leaves from the residence of a victim of the Hathras stampede accident, in Aligarh. pic.twitter.com/OUecgpgAXL
— ANI (@ANI) July 5, 2024
इसके बाद राहुल गांधी सुबह 9 बजे हाथरस पहुंचे। यहां राहुल ने पीड़ित परिवारों से करीब 20 मिनट तक मुलाकात की। वो यहां करीब डेढ़ घंटे रहे।
ये भी पढ़ें- ‘भोले बाबा’ के आश्रम पर कब चलेगा योगी बाबा का बुलडोजर?