Health Deteriorated After Eating Momos: इंदौर। अपने खान-पान के लिए मशहूर इंदौर में इन दिनों मोमोज-पिज्जा खाने का भी काफी ट्रेंड चल निकला है।
युवा, बुजुर्ग या बच्चे, हर उम्र के लोगों में मोमोज के लिए अच्छी-खासी दीवानगी देखी जा रही है।
हालांकि, अब ये मोमोज जितनी तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं उतनी ही इनसे जुड़ी हुईं शिकायतें भी आ रही हैं।
कई न्यूट्रिशंस एक्सपर्ट और डॉक्टर्स मोमोज पर सवाल उठा चुके हैं और इस अनहेल्दी बताते हैं।
अब इंदौर में मोमोज खाने के बाद एक युवक की तबियत खराब होने की खबर आई है।
इसकी शिकायत के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने संबंधित रेस्टोरेंट पर कार्रवाई की।
वहां से मोमोज बनाने का सारा सामान जब्त किया और मोमोज के सैंपल को जांच के लिए लैब भेजा।
Health Deteriorated After Eating Momos: यह है मामला –
इंदौर के विवेक म्हस्कर सोमवार को परिवार समेत ट्रैजर आईलैंड मॉल के बार्बेक्यू रेस्टोरेंट पहुंचे थे।
वहां उन्होंने मोमोज खाए जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ गई।
उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी ग्राहक पंचायत को दी।
इसके बाद पहुंचे खाद्य विभाग के दल ने तुरंत वहां पहुंचकर मोमोज जब्त किए और सैंपल लैब में भेजे।
मोमोज खाने के बाद बिगड़ी तबियत –
जानकारी के मुताबिक, विवेक ने अकेले ही मोमोज खाए थे जबकि परिवार वालों ने अन्य डिशेज के ऑर्डर किए थे।
मोमोज खाने के बाद विवेक की तबियत बिगड़ गई। उन्होंने घबराहट के साथ बैचेनी बढ़ने की शिकायत की।
उन्होंने तत्काल ग्राहक पंचायत के विधि प्रमुख सुहास पुंडलिक को फोन कर जानकारी दी।
पुंडलिक और प्रशांत जैन रेस्टोरेंट पर पहुंचे और खाद्य विभाग को इसकी जानकारी दी।
Health Deteriorated After Eating Momos: खाद्य विभाग ने जब्त किए मोमोज –
इसके बाद पहुंचे विभाग के अधिकारियों ने सैंपल लिए और जांच के लिए लैब में भेजा।
इस दौरान उन्होंने मोमोज बनाने के सामान व बने हुए मोमोज भी जब्त कर लिए।
पीड़ित विवेक के मुताबिक, मोमोज बासी और कच्चे थे। खाते वक्त भी उन्होंने महसूस किया था कि मोमोज का स्वाद ठीक नहीं है।
लैब रिपोर्ट के बाद की जाएगी उचित कार्रवाई –
खाद्य विभाग के मुताबिक, लैब की रिपोर्ट आने के बाद संबंधित रेस्टोरेंट पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के मनोज पंवार ने बताया कि खान-पान में किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी पर खाद्य विभाग में तुरंत शिकायत करें अथवा ग्राहक पंचायत से संपर्क करें।
यदि लोग सिर्फ दुकान पर शिकायत करके टाल जाएंगे तो दुकानदार खराब भोजन ही देते रहेंगे इसलिए जागरूक होना बहुत जरूरी है।
यह भी पढ़ें – 21 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रही नर्स, क्राइम ब्रांच अफसर बनकर आरोपियों ने ऐसे फंसाया