Homeन्यूजगर्मी से बेहाल MP: भोपाल, उज्जैन, रतलाम के बाद ग्वालियर मे भी...

गर्मी से बेहाल MP: भोपाल, उज्जैन, रतलाम के बाद ग्वालियर मे भी बदला स्कूलों का समय

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

School Time Change In MP: मध्य प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। जिस वजह से कई जिलों में तापमान 44 डिग्री के पार पहुंच गया है।

गर्मी को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों का समय बदल दिया गया है ताकि बच्चों को गर्म हवाओं का सामना न करना पड़े।

रतलाम, उज्जैन और भोपाल के बाद अब ग्वालियर में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है।

कलेक्टर के निर्देश पर इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

ग्वालियर में स्कूलों का समय

ग्वालियर में अब नर्सरी से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं दोपहर 12 बजे तक ही लगेंगी।

कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार ने आदेश जारी कर दिया है।

यह आदेश 11 अप्रैल से जिले के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों पर प्रभावी प्रभावी होगा।

परीक्षाओं पर इसका प्रभावशील नहीं होगा। स्कूल के एग्जाम यथावत संचालित होंगे।

Bhopal school time, Ujjain school time, Ratlam school time, Gwalior school time, school time change
School Time Change In MP

भोपाल में भी बदला समय

राजधानी भोपाल में भी स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है।

छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।

जारी आदेश के अनुसार अब 12 बजे के बाद आठवीं तक के विद्यार्थियों की कक्षाएं 12 बजे के बाद नहीं लगेंगी।

यह फैसला छात्रों को भीषण गर्मी में सहूलियत और उनके स्वास्थ्य खराब न हो, इसे ध्यान में रखकर लिया गया है।

Bhopal school time, Ujjain school time, Ratlam school time, Gwalior school time, school time change
School Time Change In MP

रतलाम जिले में भी स्कूलों का समय बदला

रतलाम कलेक्टर ने भी स्कूलों के समय में परिवर्तन का आदेश जारी किया है।

आदेश के मुताबिक कक्षा नर्सरी से 12 वीं तक के सभी स्कूल सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक संचालित किये जा सकेंगे।

ये आदेश सभी शासकीय, प्राइवेट, सीबीएसई, आईसीएसई सभी पर लागू होगा।

Bhopal school time, Ujjain school time, Ratlam school time, Gwalior school time, school time change
School Time Change In MP

उज्जैन में स्कूलों का समय

उज्जैन कलेक्टर ने जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों (सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक शिक्षा मंडल और अन्य सभी बोर्ड से सम्बद्ध) के समय में परिवर्तन किया है।

अब नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक संचालित होंगे।

Bhopal school time, Ujjain school time, Ratlam school time, Gwalior school time, school time change
School Time Change In MP

गर्मी की छुट्टियों तक यह आदेश जारी रहेगा।

- Advertisement -spot_img