School Time Change In MP: मध्य प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। जिस वजह से कई जिलों में तापमान 44 डिग्री के पार पहुंच गया है।
गर्मी को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों का समय बदल दिया गया है ताकि बच्चों को गर्म हवाओं का सामना न करना पड़े।
रतलाम, उज्जैन और भोपाल के बाद अब ग्वालियर में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है।
कलेक्टर के निर्देश पर इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
ग्वालियर में स्कूलों का समय
ग्वालियर में अब नर्सरी से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं दोपहर 12 बजे तक ही लगेंगी।
कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार ने आदेश जारी कर दिया है।
यह आदेश 11 अप्रैल से जिले के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों पर प्रभावी प्रभावी होगा।
परीक्षाओं पर इसका प्रभावशील नहीं होगा। स्कूल के एग्जाम यथावत संचालित होंगे।

भोपाल में भी बदला समय
राजधानी भोपाल में भी स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है।
छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
जारी आदेश के अनुसार अब 12 बजे के बाद आठवीं तक के विद्यार्थियों की कक्षाएं 12 बजे के बाद नहीं लगेंगी।
यह फैसला छात्रों को भीषण गर्मी में सहूलियत और उनके स्वास्थ्य खराब न हो, इसे ध्यान में रखकर लिया गया है।

रतलाम जिले में भी स्कूलों का समय बदला
रतलाम कलेक्टर ने भी स्कूलों के समय में परिवर्तन का आदेश जारी किया है।
आदेश के मुताबिक कक्षा नर्सरी से 12 वीं तक के सभी स्कूल सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक संचालित किये जा सकेंगे।
ये आदेश सभी शासकीय, प्राइवेट, सीबीएसई, आईसीएसई सभी पर लागू होगा।

उज्जैन में स्कूलों का समय
उज्जैन कलेक्टर ने जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों (सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक शिक्षा मंडल और अन्य सभी बोर्ड से सम्बद्ध) के समय में परिवर्तन किया है।
अब नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक संचालित होंगे।

गर्मी की छुट्टियों तक यह आदेश जारी रहेगा।