Homeन्यूजबेटी संग मारा गया हिजबुल्लाह चीफ, इजरायली आर्मी ने कंफर्म की हसन...

बेटी संग मारा गया हिजबुल्लाह चीफ, इजरायली आर्मी ने कंफर्म की हसन नसरल्लाह की मौत

और पढ़ें

Hezbollah Chief Death: लेबनान की राजधानी बेरूत पर शुक्रवार 27 सितंबर को इजराइल के हवाई हमले में बेटी के साथ हिजबुल्लाह चीफ की मौत हो गई है।

इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने हसन नसरल्लाह की मौत का दावा किया है।

IDF ने बताया कि उन्होंने एक दिन पहले हिजुबल्लाह के हेडक्वार्टर पर हमला किया था, जहां नसरल्लाह भी मौजूद था।

इजरायली सेना का दावा, मारा गया हिजबुल्लाह चीफ

इजरायल सेना ने बड़ा दावा किया है कि हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह मारा गया।

इजारयली डिफेंस फोर्स ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि अब हसन नसरल्लाह दुनिया में आतंक नहीं फैला पाएगा।

आईडीएफ प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा कि हमने आतंकवादी संगठन हिज्बुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह और दक्षिणी मोर्चे के कमांडर अली कारची समेत अन्य कमांडरों को मार गिराया है।

अपने कार्यकाल के दौरान वह कई इजरायली नागरिकों और सैनिकों की हत्या और हजारों आतंकवादी गतिविधियों की योजना बनाने और उनके कार्यान्वयन के लिए जिम्मेदार था।

हिजबुल्लाह की तरफ से अब तक मौत की पुष्टि नहीं

हालांकि, हिजबुल्लाह की तरफ से अब तक मौत की पुष्टि नहीं हुई है।

नसरल्लाह 1992 से ईरान समर्थित संगठन हिजबुल्लाह का सदस्य था।

Hasan Nasrallah
Hasan Nasrallah

वह संगठन के फाउंडर मेंबर्स में से एक था, हसन नसरल्लाह 32 साल से संगठन का चीफ था।

इजराइली मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक नसरल्लाह के अलावा उसकी बेटी जैनब की मौत का भी दावा किया है।

हालांकि लेबनान अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है।

Hasan Nasrallah Daughter
Hasan Nasrallah Daughter

हिजबुल्लाह चीफ की बेटी का शव उस कमांड सेंटर के मलबे में मिला है जिस पर इजराइल ने हमला किया था।

जैनब नसरल्लाह हिजबुल्लाह में पिता के साथ काम करती थी।

 

इजराइली सेना का लेबनान में बेरूत समेत कई इलाकों पर मिसाइल हमला जारी है।

इजराइल ने बेरूत के दहियाह शहर में रहने वाले लोगों को तुरंत इलाका खाली करने को कहा है।

इजराइली सेना का कहना है कि इन जगहों का इस्तेमाल हिजबुल्लाह, इजराइल पर हमले के लिए कर रहा है।

Lebanon Israel War
Lebanon Israel War

इससे पहले शुक्रवार देर रात इजराइल ने हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर मिसाइल हमला किया।

इसमें 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 90 घायल हुए।

हमला यूनाइटेड नेशंस (UN) में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की स्पीच के करीब एक घंटे बाद किया गया।

अमेरिका दौरा अधूरा छोड़कर लौटेंगे नेतन्याहू

बेरूत में इजराइली हमले के बाद PM नेतन्याहू ने अपनी अमेरिका यात्रा को छोटा कर दिया है।

उनके कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान में इसकी जानकारी दी गई, इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री जल्द इजराइल लौट रहे हैं।

Prime Minister of Israel Benjamin Netanyahu
Prime Minister of Israel Benjamin Netanyahu

इजराइल ने राजधानी बेरूत के दहियाह शहर में रहने वाले लेबनानी नागरिकों से तुरंत वह जगह खाली करने के लिए कहा है।

इजराइली सेना का कहना है कि इन साइटों का इस्तेमाल हिजबुल्लाह, इजराइल पर हमले के लिए कर रहा है।

इजराइल-हिजबुल्लाह के बीच 18 सालों में सबसे बड़ी जंग

इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच 18 सालों में सबसे बड़ी जंग छिड़ी है।

इससे पहले साल 2006 में लेबनान पर हुए इजराइली हमले में हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी।

17 सितंबर 2024 को लेबनान पर पेजर अटैक हुआ था।

इसके ठीक एक दिन बाद पेजर और वॉकी-टॉकी में भी विस्फोट हुए थे।

हिजबुल्लाह और लेबनान ने इजराइल को इन हमलों का जिम्मेदार माना था।

तब से इजराइल लगातार लेबनान में मिसाइल हमले कर रहा है।

Lebanon Israel War
Lebanon Israel War

इजराइली मिसाइल हमलों की वजह से लेबनान में 700 से ज्यादा लोग मारे गए हैं।

इसके अलावा 5 लाख से ज्यादा लोगों को अपना घर छोड़कर जाना पड़ा है।

फिर इजराइली डिफेंस फोर्स ने 23 सितंबर को लेबनान पर सबसे बड़ा हमला किया था।

इसमें हिजबुल्लाह के 1600 ठिकानों को निशाना बनाते हुए एयर स्ट्राइक की थी, इस हमले में 569 लोगों की मौत हुई।

ये खबर भी पढ़ें – iPhone 16 Series में Apple Intelligence फीचर्स, जानें क्यों है ये बाकी सीरीज से अलग

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October