Hezbollah Chief Death: लेबनान की राजधानी बेरूत पर शुक्रवार 27 सितंबर को इजराइल के हवाई हमले में बेटी के साथ हिजबुल्लाह चीफ की मौत हो गई है।
इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने हसन नसरल्लाह की मौत का दावा किया है।
IDF ने बताया कि उन्होंने एक दिन पहले हिजुबल्लाह के हेडक्वार्टर पर हमला किया था, जहां नसरल्लाह भी मौजूद था।
इजरायली सेना का दावा, मारा गया हिजबुल्लाह चीफ
इजरायल सेना ने बड़ा दावा किया है कि हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह मारा गया।
इजारयली डिफेंस फोर्स ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि अब हसन नसरल्लाह दुनिया में आतंक नहीं फैला पाएगा।
Hassan Nasrallah will no longer be able to terrorize the world.
— Israel Defense Forces (@IDF) September 28, 2024
आईडीएफ प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा कि हमने आतंकवादी संगठन हिज्बुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह और दक्षिणी मोर्चे के कमांडर अली कारची समेत अन्य कमांडरों को मार गिराया है।
The IDF calls on the residents of neighborhoods in the Dahieh of Beirut to move away from Hezbollah assets and facilities.
We will continue operating to precisely dismantle Hezbollah’s offensive capabilities. Hezbollah has strategically embedded weapons in civilian areas,… https://t.co/OCM3cx9TjS
— Israel Defense Forces (@IDF) September 28, 2024
अपने कार्यकाल के दौरान वह कई इजरायली नागरिकों और सैनिकों की हत्या और हजारों आतंकवादी गतिविधियों की योजना बनाने और उनके कार्यान्वयन के लिए जिम्मेदार था।
हिजबुल्लाह की तरफ से अब तक मौत की पुष्टि नहीं
हालांकि, हिजबुल्लाह की तरफ से अब तक मौत की पुष्टि नहीं हुई है।
नसरल्लाह 1992 से ईरान समर्थित संगठन हिजबुल्लाह का सदस्य था।
वह संगठन के फाउंडर मेंबर्स में से एक था, हसन नसरल्लाह 32 साल से संगठन का चीफ था।
इजराइली मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक नसरल्लाह के अलावा उसकी बेटी जैनब की मौत का भी दावा किया है।
हालांकि लेबनान अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है।
हिजबुल्लाह चीफ की बेटी का शव उस कमांड सेंटर के मलबे में मिला है जिस पर इजराइल ने हमला किया था।
जैनब नसरल्लाह हिजबुल्लाह में पिता के साथ काम करती थी।
The Israeli @IDF confirms that Hassan Nasrallah, the leader of the Hezbollah terrorist organization and one of its founders, was eliminated yesterday, together with Ali Karki, the Commander of Hezbollah’s Southern Front, and additional Hezbollah commanders.
Nasrallah will no… pic.twitter.com/1ovmoTh183
— Israel Foreign Ministry (@IsraelMFA) September 28, 2024
इजराइली सेना का लेबनान में बेरूत समेत कई इलाकों पर मिसाइल हमला जारी है।
इजराइल ने बेरूत के दहियाह शहर में रहने वाले लोगों को तुरंत इलाका खाली करने को कहा है।
इजराइली सेना का कहना है कि इन जगहों का इस्तेमाल हिजबुल्लाह, इजराइल पर हमले के लिए कर रहा है।
इससे पहले शुक्रवार देर रात इजराइल ने हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर मिसाइल हमला किया।
इसमें 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 90 घायल हुए।
हमला यूनाइटेड नेशंस (UN) में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की स्पीच के करीब एक घंटे बाद किया गया।
अमेरिका दौरा अधूरा छोड़कर लौटेंगे नेतन्याहू
बेरूत में इजराइली हमले के बाद PM नेतन्याहू ने अपनी अमेरिका यात्रा को छोटा कर दिया है।
उनके कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान में इसकी जानकारी दी गई, इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री जल्द इजराइल लौट रहे हैं।
इजराइल ने राजधानी बेरूत के दहियाह शहर में रहने वाले लेबनानी नागरिकों से तुरंत वह जगह खाली करने के लिए कहा है।
इजराइली सेना का कहना है कि इन साइटों का इस्तेमाल हिजबुल्लाह, इजराइल पर हमले के लिए कर रहा है।
इजराइल-हिजबुल्लाह के बीच 18 सालों में सबसे बड़ी जंग
इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच 18 सालों में सबसे बड़ी जंग छिड़ी है।
इससे पहले साल 2006 में लेबनान पर हुए इजराइली हमले में हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी।
17 सितंबर 2024 को लेबनान पर पेजर अटैक हुआ था।
इसके ठीक एक दिन बाद पेजर और वॉकी-टॉकी में भी विस्फोट हुए थे।
हिजबुल्लाह और लेबनान ने इजराइल को इन हमलों का जिम्मेदार माना था।
तब से इजराइल लगातार लेबनान में मिसाइल हमले कर रहा है।
इजराइली मिसाइल हमलों की वजह से लेबनान में 700 से ज्यादा लोग मारे गए हैं।
इसके अलावा 5 लाख से ज्यादा लोगों को अपना घर छोड़कर जाना पड़ा है।
फिर इजराइली डिफेंस फोर्स ने 23 सितंबर को लेबनान पर सबसे बड़ा हमला किया था।
इसमें हिजबुल्लाह के 1600 ठिकानों को निशाना बनाते हुए एयर स्ट्राइक की थी, इस हमले में 569 लोगों की मौत हुई।
ये खबर भी पढ़ें – iPhone 16 Series में Apple Intelligence फीचर्स, जानें क्यों है ये बाकी सीरीज से अलग