Homeन्यूज5 छात्रों ने बनाई ऐसी हाई टेक डिवाइस, हार्ट अटैक आने पर...

5 छात्रों ने बनाई ऐसी हाई टेक डिवाइस, हार्ट अटैक आने पर 100 नंबरों पर भेजेगी अलर्ट मैसेज

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Hi-Tech Heart Attack Device: पिछले कुछ सालों से देश में हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़े हैं।

बुजुर्गों के अलावा युवा और टीनएज भी हार्ट अटैक का शिकार हो रहे हैं।

कई बार तो सही समय पर इलाज मिल जाने से लोगों की जान बच जाती है, मगर हर बार ऐसा नहीं होता।

इसी समस्या से निबटने के लिए मध्य प्रदेश के उज्जैन के कुछ छात्रों ने एक हाईटेक इमरजेंसी डिवाइस तैयार की है।

ये डिवाइस न केवल हार्ट अटैक, बल्कि एक्सीडेंट, अटैक या छीना-झपटी जैसी इमरजेंसी में भी फौरन मदद पहुंचाएगी।

3 महीने में तैयार हुई डिवाइस

उज्जैन के इंजीनियरिंग कॉलेज के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन ब्रांच के फोर्थ ईयर के छात्र मोहित कुमार, हर्ष श्रीवास्तव, राहुल सिंह रावत, ओम कृष्ण कुमार जायसवाल और विशाल रघुवंशी ने प्रोफेसर वाय.एस. ठाकुर के मार्गदर्शन में केवल 3 माह में डिवाइस विकसित किया है।

hi-tech device for heart attack, Dial 100, emergency call, Ujjain News, Heart Attack Deaths,

कैसे काम करती है ये hi tech डिवाइस?

  • इस डिवाइस में सेंसर, कैमरा, सिम कार्ड, बैटरी, कैमरा, प्रोसेसर, सर्किट फिट किया गया है, जो हार्ट रेट असामान्य रूप से कम या अधिक होने पर तुरंत पता लगा लेगा।
  • अगर ब्लड प्रेशर भी असामान्य पाया जाता है तो डिवाइस से मोबाइल में पहले से दर्ज 100 नंबरों पर अलर्ट मैसेज भेजेगा।
  • अगर मैसेज के बाद कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलती है तो यह एक के बाद एक 100 लोगों को कॉल करेगा. जब तक कोई जवाब नहीं देता।
  • कॉल पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर यह डिवाइस वीडियो कॉल करेगा।
  • इसमें ऑडियो और वीडियो दोनों की सुविधा उपलब्ध है।
  • इस डिवाइस को महज 5 हजार रुपये की लागत से तैयार किया गया है।
hi-tech device for heart attack, Dial 100, emergency call, Ujjain News, Heart Attack Deaths,
hi-tech device for heart attack

सिंहस्थ मेले में सबसे ज्यादा काम आएगा डिवाइस

डिवाइस बनाने के लिए इन्स्पायर करने वाले प्रोफेसर वाय.एस. ठाकुर ने बताया कि यह डिवाइस भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, खासकर उज्जैन के सिंहस्थ जैसे आयोजनों में बेहद कारगर साबित होगा।

उज्जैन में कुंभ गर्मी के मौसम में होने वाला है, ऐसे में अगर किसी व्यक्ति को गर्मी के कारण या अन्य आपातकालीन स्थिति में मदद की जरूरत हो, तो वह डिवाइस के जरिए अपनी लोकेशन के साथ मदद मांग सकेगा।

डिवाइस से व्यक्ति की लोकेशन भी तुरंत ट्रैक की जा सकेगी।

अगर किसी व्यक्ति का ब्लड प्रेशर 78 से ऊपर या 60 से नीचे जाता है, तो उसी समय मदद के लिए लाइव वीडियो फीड भी सक्रिय हो जाएगी।

मोबाइल एप के रूप में करेंगे विकसित

  • अभी यह डिवाइस प्रोटोटाइप है, इसलिए इसका आकार बड़ा है।
  • आगे चलकर इसे मोबाइल ऐप या स्मार्ट वॉच के रूप में विकसित किया जा सकेगा।
  • साथ ही, साइबर सेल (Cyber Cell) से कनेक्ट कर इसे और भी प्रभावशाली बनाया जा सकता है।

father died of heart attack, Indore Police Brutality,

क्या है डिवाइस की खासियत?

इस हाई-टेक डिवाइस (Hi-Tech Device) में कई एडवांस फीचर्स भी हैं, जैसे…

  • हार्ट रेट मॉनिटरिंग: डिवाइस में पल्स सेंसर लगाये गए हैं। जैसे ही धड़कन असामान्य होती है, यह तुरंत अलर्ट भेज देता है।
  • लाइव वीडियो कॉलिंग (Live Video Calling): जवाब न मिलने की स्थिति में डिवाइस स्वतः वीडियो कॉल करता है।
  • टू-वे कम्युनिकेशन (Two-Way Communication): अलर्ट के बाद बात भी की जा सकती है।
  • SOS बटन: इमरजेंसी में बटन दबाते ही 100 पहले से सेव नंबरों पर अलर्ट जाता है।
  • GPS और GPRS: लोकेशन ट्रैकिंग के लिए डिवाइस में GPS सिस्टम है, जिससे सही स्थान की जानकारी मिलती है।
hi-tech device for heart attack, Dial 100, emergency call, Ujjain News, Heart Attack Deaths,
hi-tech device for heart attack

ऐसे आया आइडिया

डिवाइस बनाने वाले हर्ष श्रीवास्तव ने बताया कि आजकल अपराध और स्वास्थ्य समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं।

न्यूजपेपर में ऐसी खबरें पढ़कर हमारे मन में यह विचार आया कि कुछ ऐसा डिवाइस बनाया जाए, जो हार्ट अटैक जैसी इमरजेंसी में मददगार साबित हो सके।

कई बार सुनसान रास्तों में घटनाएं हो जाती हैं और समय पर मदद नहीं मिलने के कारण जान चली जाती है।

हमें लगा कि कुछ ऐसा बनाना चाहिए, जिससे रिस्पॉन्स टाइम कम हो और जरूरतमंद को तत्काल मदद मिल सके।

अकेले रहने वालों के लिए मददगार

यह डिवाइस खासकर उन लोगों के लिए उपयोगी है जो अकेले रहते हैं।

अगर उनके साथ कोई घटना हो तो तत्काल अलर्ट भेजा जा सके।

जैसे- किसी का ब्लड प्रेशर बहुत बढ़ गया हो, हार्ट रेट असामान्य हो गया हो या कोई अन्य खतरा हो तो डिवाइस अलर्ट मैसेज भेज सकेगा कि उनके किसी अपने को मदद की जरूरत है।

- Advertisement -spot_img