Homeन्यूज'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद 18 एयरपोर्ट बंद: 200 से ज्यादा उड़ानें रद्द,...

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद 18 एयरपोर्ट बंद: 200 से ज्यादा उड़ानें रद्द, पाक ने भी बंद किया अपना एयरस्पेस 

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Flights Cancelled Airports Closed: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत में कई जगह हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों से 7 राज्यों के 18 एयरपोर्ट्स पर फ्लाइट ऑपरेशन बंद कर दिए हैं।

इसका सीधा असर हवाई यातायात पर पड़ा है, जिसके चलते एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट जैसी प्रमुख एयरलाइन्स ने 200 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी हैं।

इसके अलावा कई जगहों पर स्कूल, कॉलेज और ऑफिसों की भी छुट्टी कर दी गई है।

आइए जानते हैं किन-किन राज्यों में रद्द हुईं उड़ानें…

7 राज्यों के 18 एयरपोर्ट्स बंद

भारत सरकार ने पाकिस्तान सीमा से लगे इन 18 एयरपोर्ट्स पर अस्थायी रूप से उड़ानें रोक दी हैं…

  1. जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर, जम्मू, लेह
  2. पंजाब: अमृतसर
  3. चंडीगढ़: चंडीगढ़ एयरपोर्ट
  4. राजस्थान: जोधपुर, बीकानेर
  5. गुजरात: भुज, जामनगर, राजकोट
  6. हिमाचल प्रदेश: कांगड़ा (धर्मशाला)
  7. मध्य प्रदेश: ग्वालियर

ये एयरपोर्ट्स 10 मई 2025 की सुबह 5:30 बजे तक बंद रहेंगे।

फिलहाल कई एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

एयरलाइन्स ने कितनी फ्लाइट्स कैंसिल कीं?

1. इंडिगो (IndiGo)

165 डोमेस्टिक फ्लाइट्स रद्द

प्रभावित शहर: जम्मू, श्रीनगर, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर, जोधपुर, ग्वालियर, किशनगढ़, राजकोट

एडवाइजरी: यात्री फ्लाइट स्टेटस इंडिगो की वेबसाइट पर चेक करें।

2. एयर इंडिया (Air India)

9 शहरों की सभी फ्लाइट्स रद्द

प्रभावित शहर: जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़, राजकोट

अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स: दिल्ली-न्यूयॉर्क (AI-101), दिल्ली-टोक्यो (AI-306) जैसी कुछ उड़ानें भी प्रभावित

3. स्पाइसजेट (SpiceJet)

6 शहरों की फ्लाइट्स 7 मई तक रद्द

प्रभावित शहर: लेह, श्रीनगर, जम्मू, कांगड़ा (धर्मशाला), कांडला (गुजरात), अमृतसर

4. अन्य एयरलाइन्स

एयर इंडिया एक्सप्रेस, अकासा एयर और कुछ विदेशी एयरलाइन्स ने भी उड़ानें कैंसिल की हैं।

दिल्ली एयरपोर्ट पर 35 फ्लाइट्स कैंसिल

  • IGI एयरपोर्ट पर 23 घरेलू और 4 अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स रद्द
  • 8 फ्लाइट्स जो दिल्ली आने वाली थीं, उन्हें भी कैंसिल किया गया
  • सुरक्षा बढ़ाई गई, CISF के जवानों ने स्निफर डॉग्स के साथ चेकिंग तेज कर दी

पाकिस्तान ने भी बंद किया एयरस्पेस 

  • भारत की एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है।
  • कोई भी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट पाकिस्तानी एयरस्पेस से नहीं गुजर रही।

स्कूल-कॉलेज और करतारपुर कॉरिडोर भी बंद

  • पंजाब के 5 जिलों (अमृतसर, पठानकोट, गुरदासपुर, फाजिल्का, फिरोजपुर) में स्कूल बंद
  • राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर में भी स्कूल और परीक्षाएं स्थगित

करतारपुर कॉरिडोर बंद, 491 श्रद्धालुओं को वापस लौटना पड़ा

भारत-पाकिस्तान के बीच हुए तनाव के चलते करतारपुर कॉरिडोर को भी बंद कर दिया गया है।

यहां से सिख श्रद्धालु पाकिस्तान में करतारपुर साहिब के दर्शन करने जाते थे। जहां गुरू नानक देव जी ने अपने जीवन के अंतिम दिन गुजारे थे।

बुधवार को 491 श्रद्धालुओं को यहां से जाना था। इनमें से 60 श्रद्धालु वहां पहुंचे तो उन्हें लौटा दिया गया।

पहलगाम हमले के बाद भारत से पाकिस्तानी नागरिकों को वापस लौटाने के फैसले के बावजूद इस कॉरिडोर पर तब रोक नहीं लगाई गई थी।

यात्रियों के लिए जरूरी सलाह

  • फ्लाइट स्टेटस चेक करें – एयरलाइन की वेबसाइट या कस्टमर केयर पर पता करें।
  • एयरपोर्ट जल्दी पहुंचें – सुरक्षा जांच में देरी हो सकती है।
  • रिफंड/रिस्केड्यूल का विकल्प – रद्द फ्लाइट्स के टिकट का पूरा पैसा वापस मिलेगा।
  • अफवाहों से बचें – सरकारी सूत्रों से ही जानकारी लें।

क्या है ‘ऑपरेशन सिंदूर’?

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले (26 लोगों की मौत) के बाद भारत ने पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की।

इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया।

भारतीय वायुसेना ने मुजफ्फराबाद, कोटली और बहावलपुर में स्थित आतंकी कैंप्स को निशाना बनाया।

- Advertisement -spot_img