Khargone Bus Accident: खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में शनिवार की दोपहर एक यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई।
इस सड़क हादसे में तीन महिलाओं और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, इस हादसे में करीब 21 यात्री घायल भी हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक, हादसा खरगोन जिला मुख्यालय से 42 किलोमीटर दूर बड़वानी जिले से लगे जिरातपुरा फाटे पर हुआ।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया।
Khargone Bus Accident: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुर्घटना का शिकार हुई बस खरगोन से दोपहर 12.10 बजे आलीराजपुर के लिए निकली थी।
दुर्घटनाग्रस्त बस में 25 से 30 यात्री सवार थे और नर्मदा परिक्रमा यात्रा पर निकले थे।
इस दौरान ही जिरातपुरा फाटे के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलटी खा गई।
हादसे की खबर मिलने के बाद मौके पर सेगांव पुलिस पहुंची और बचाव-राहत अभियान शुरू किया।
थोड़ी देर बाद इलाके के तहसीलदार भी घटनास्थल पर पहुंच गए।
Khargone Bus Accident: बताया जा रहा है कि खाई में गिरी बस को 2 जेसीबी की मदद से सीधा कर नीचे फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।
सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से सेगांव अस्पताल लाया गया।
11 गंभीर घायलों को यहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बस में सवार लोग नर्मदा परिक्रमा यात्रा पर निकले थे और गुजरात की ओर जा रहे थे।
श्रद्धालुओं की यात्री बस में खंडवा जिले से यात्रा शुरू की थी और गुजरात की तरफ जा रहे थे।
घायल यात्रियों की लिस्ट –
- भारती बाई (60 साल) पति मदन निवासी दमोह
- राजी बाई (60 साल) पति हरपाल निवासी दमोह
- जय बाई (60 साल) पति इमरान निवासी दमोह
- गुलाबरानी (65 साल) पति कर्मचंद निवासी दमोह
- भागचंद (58 साल) पिता दुलाराम निवासी दमोह
- कला बाई (60 साल) पति मानक निवासी दमोह
- छोटी बाई (38 साल) पति पति चीतू निवासी दमोह
- मानकलाल (61 साल) पिता तुलाराम निवासी दमोह
- शील सिंह (60 साल) पिता कल्लू निवासी दमोह
- गायत्री (60 साल) पति दूलीचंद निवासी खरगोन किला
- पूजा (30 साल) पति नवनीत निवासी खरगोन किला
ये खबर भी पढ़ें – मिसाल: दो महिलाओं ने किडनी डोनेट कर बचाई एक-दूसरे के पति की जान