Homeन्यूजहाईटेंशन लाइन टूटकर पानी में गिरी, चपेट में आने से डॉक्टर की...

हाईटेंशन लाइन टूटकर पानी में गिरी, चपेट में आने से डॉक्टर की मौत और 3 घायल

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Doctor Dies To High Tension Line: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में स्थित सुदंर नगर कॉलोनी में सोमवार की रात हाईटेंशन लाइन टूटकर गिर गई।

इस हादसे में बारिश की वजह से जमा पानी में करंट फैल गया जिसकी चपेट में आने से एक डॉक्टर की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, होम्योपैथी के डॉक्टर उपेंद्र तिवारी बुरी तरह से झुलस गए।

गंभीर रूप से घायल डॉक्टर तिवारी को पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ देर इलाज के बाद उनकी मौत हो गई।

इस घटना में तीन व्यक्ति भी करंट की चपेट में आकर घायल हो गए। घटना के बाद इलाके की बिजली भी गुल हो गई।

Doctor Dies To High Tension Line: क्लीनिक के बाहर ही हुआ हादसा –

जानकारी के मुताबिक, अस्सी फीट रोड अशोका गार्डन निवासी डॉ. उपेंद्र तिवारी और उनकी पत्नी डॉ. डिंपल तिवारी दोनों सुंदर नगर में निजी क्लीनिक चलाते हैं।

रोजाना की तरह दोनों शाम को अपने क्लीनिक पहुंचे थे। बारिश की वजह से क्लिनिक के सामने सड़क पर पानी भरा हुआ था।

रात करीब सवा 11 बजे डॉ. उपेंद्र क्लीनिक के बाहर खड़े थे, तभी हाईटेंशन लाइन टूटकर गिरी और आग की लपट उठने के साथ पानी में करंट फैल गया।

जहां हाईटेंशन लाइन गिरी थी वहीं पर डॉ. उपेंद्र की बाइक भी खड़ी थी, जिसे हटाने की कोशिश में वह करंट की चपेट में आ गए और बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े।

आसपास के तीन अन्य लोग भी करंट की चपेट में आ गए।

डॉ. उपेंद्र व अन्य घायलों को अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान डॉ. उपेंद्र की मौत हो गई।

Doctor Dies To High Tension Line: लोगों में फैला आक्रोश –

घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क पर उतरकर हंगामा करना शुरू कर दिया।

बिजली कंपनी के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों को समझाइश देकर शांत कराया।

पुलिस ने मर्ग कायम कर छानबीन शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें – MP: मंत्रियों में किया जिलों का बंटवारा, CM ने अपने पास रखा इंदौर जिले का प्रभार

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October