Himachal Cloudburst: शिमला। हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से भारी तबाही सामने आई है।
इस प्राकृतिक आपदा में 52 लोग लापता बताए जा रहे हैं और एक हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट के भी बहने की खबर आ रही है।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला जिले के समेज में बुधवार देर रात बादल फटने की घटना के बाद 6 परिवारों के लापता होने की खबर है।
करीब 52 लोग लापता हुए हैं जिनकी तलाश शुरू कर दी गई है। साथ ही समेज में एसेंट हाइड्रो 6 मेगावाट प्रोजेक्ट के बहने की भी खबर है।
Himachal Cloudburst: हेल्पलाइन नंबर जारी
हिमाचल प्रदेश में आपदा को देखते हुए जिला स्तर पर टीम बनाई गई है।
सरकार ने मदद के लिए इमरजेंसी नंबर (HelpLine Number) जारी किया है।
इसके अलावा 15/20 क्षेत्र के गांनवी गांव में देर रात करीब 11 बजे बादल फटा, लेकिन यहां पर किसी तरह के जनहानि के नुकसान की खबर नहीं है।
हालांकि, यहां दो से तीन घर, खेत, बागीचे, स्कूल के भवन व अन्य नुकसान होने की जानकारी है।
जिला प्रशासन की ओर से डीसी शिमला मौके पर पहुंच गए हैं जबकि रामपुर के खनेरी अस्पताल से डॉक्टर्स की टीम मौके के लिए निकल गई है।
समेज में एसडीएम रामपुर व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। समेज में लोगों को खड्ड से एनडीआरएफ के जवान निकाल रहे हैं।
Himachal Pradesh CM Sukhvinder Singh Sukhu tweets, "Very sad news has been received about more than 50 people missing due to cloudburst in Rampur tehsil of Shimla, Padhar tehsil of Mandi district and Jaon, Nirmand villages of Kullu. Teams of NDRF, SDRF, Police, Home Guard and… pic.twitter.com/KUnkc9jTkW
— ANI (@ANI) August 1, 2024
Himachal Cloudburst: हाइड्रो प्रोजेक्ट के नजदीक बादल फटा –
रामपुर क्षेत्र के झाकड़ी में समेज खड्ड में हाइड्रो प्रोजेक्ट के नजदीक बादल फटा है।
गुरुवार सुबह तड़के बादल फटने की सूचना जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण में मिली।
घटनास्थल के लिए उपायुक्त अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी भी रवाना हो गए हैं।
#WATCH | Himachal Pradesh: The water level in Beas River has increased due to heavy rains in the region; latest visuals from the area pic.twitter.com/zO6YezkV0U
— ANI (@ANI) August 1, 2024
Himachal Cloudburst: घटनास्थल के लिए रवाना हुए रेस्क्यू दल –
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम, पुलिस, रेस्क्यू दल घटनास्थल के रवाना हो चुके हैं।
#WATCH | Himachal Pradesh | The SDRF team at the spot in Shimla for the search and rescue operation where 36 people are missing and 2 bodies have been recovered so far after a cloudburst in the Samej Khad of Rampur area in Shimla district.
(Visual source – CMO) pic.twitter.com/WqF6vDk4Tx
— ANI (@ANI) August 1, 2024
उन्होंने कहा कि हमें प्राप्त सूचना के मुताबिक बादल फटने से प्रभावित क्षेत्र से 32 लोगों के लापता होने की जानकारी है।
एसडीएम रामपुर निशांत तोमर घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं।
सड़क कई जगह बंद होने के कारण उन्हें दो किलोमीटर पैदल ही उपकरणों के साथ जाना पड़ रहा है।
Himachal Cloudburst: एकजुट होकर काम कर रही रेस्क्यू टीम –
आईटीबीपी, स्पेशल होम गार्ड की टुकड़ी भी रेस्क्यू दल में शामिल किया गया है।
रेस्क्यू कार्यों में सारी टीमें एकजुट होकर कार्य कर रही हैं।
एंबुलेंस सहित सभी आधारभूत सुविधाएं रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल की गई हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर दिया गया है, जिसमें पुलिस, होम गार्ड, अग्निशमन दल, सुन्नी डैम प्रबंधन सहित अन्य विभागों को शामिल किया गया है।
Himachal Cloudburst: 37 मीटर तक खोले गए लारजी बांध के गेट –
लारजी बांध के गेट 37 मीटर तक खोले गए हैं। पंडोह बांध के तीन गेट 10, 8 व 7 मीटर खोले गए हैं। बांध से करीब सवा लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।
Himachal Cloudburst: जेपी नड्डा ने दिया मदद का आश्वासन –
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से फोन पर बात की और हालात की संपूर्ण जानकारी ली।
नड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से हरसंभव मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया गया है।
डैहर पावर हाउस में बिजली उत्पादन बंद –
बीबीएमबी के 990 मेगावाट क्षमता के डैहर पावर हाउस में बिजली उत्पादन बंद हो गया है।
गाद बढ़ने से मशीनरी को खतरा पैदा हो गया है जिसके कारण बिजली उत्पादन बंद कर दिया गया है।
पानी के बहाव में मकान क्षतिग्रस्त –
विधानसभा द्रंग के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी में भारी बारिश होने से जाजर खड्ड का जलस्तर बढ़ने के कारण दो भाइयों का दो मंजिला मकान पानी के बहाव में आने के कारण पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
एनडीआरएफ की 14 टीमें मौजूद –
हिमाचल प्रदेश में फिलहाल एनडीआरएफ की 14 टीमें मौजूद हैं।
कुल्लू, मंडी और शिमला में कुल 6 घटनाएं हुई हैं जिनमें से 3 बादल फटने और 1 अचानक बाढ़ की घटना सामने आई है।
कुल 3 लोगों की मौत हो गई है और 52 लोग अभी भी लापता हैं।
खराब मौसम के कारण समेज नहीं पहुंच सके सीएम सुक्खू –
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी समेज के लिए रवाना हुए थे, लेकिन खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाया। सीएम सुक्खू अन्नाडेल से सचिवालय लौट गए।
यह भी पढ़ें – Kerala Wayanad Landslide: 11 तस्वीरों में देखें तबाही का खौफनाक मंजर