Himachal Pradesh cloudburst: पहाड़ी इलाकों में बारिश का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।
लगातार बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
धाराली और किन्नौर के बाद अब हिमाचल प्रदेश के शिमला में बादल फटने की घटना हुई है।
बुधवार रात शिमला जिले में 10:15 बजे अचानक बादल फटने से भारी तबाही हुई।
रामपुर के दरशाल क्षेत्र में हुए इस हादसे के बाद नोगली नाले में बाढ़ आ गई, जिससे आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई।
प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया, लेकिन अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
शिमला : रामपुर के दरशाल में देर रात फटा बादल, तकलेच बाजार के नाले में बाढ़, आसपास के घरों को किया गया खाली, घटना में जानी नुकसान नहीं।#Monsoon #Cloudburst #FlashFlood pic.twitter.com/IEMoi7kIdG
— DD News Himachal (@DDNewsHimachal) August 7, 2025
इसके अलावा, मंडी के दवाड़ा में चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर लैंडस्लाइड से फ्लाइओवर में दरारें आ गई हैं।
प्रदेश में 533 सड़कें बंद हो चुकी हैं, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया है।
उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू ऑपरेशन
उत्तराखंड के धाराली गांव में (उत्तरकाशी) में मंगलवार को बादल फटा था जिसके बाद लैंडस्लाइड के बाद कई लोग फंस गए।
रेस्क्यू टीमों ने हेलीकॉप्टर की मदद से उन्हें सुरक्षित निकाला और मातली हेलीपैड पर पहुंचाया।
हालांकि, अभी भी कई लोग मलबे में दबे होने की आशंका है।
#WATCH | Uttarkashi cloudburst incident | People trapped near Uttarkashi after the cloudburst and mudslide incident have been rescued and brought to Matli helipad.
Army, NDRF, ITBP, SDRF, Uttarakhand Police and local administration are carrying out a massive rescue operation in… pic.twitter.com/SwjOdC8Vdr
— ANI (@ANI) August 7, 2025
धराली क्षेत्र में भागीरथी नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर तक बढ़ गया है, जिससे सड़कें बह गई हैं।
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू अभियान में जुटी हैं, लेकिन बाधित रास्तों के कारण मदद पहुंचाना मुश्किल हो रहा है।
HP: Flash flood washes away trekking route in Kinnaur, ITBP rescues 413 pilgrims; rescue ops ongoing with NDRF
Read @ANI Story | https://t.co/bWe7pXbwVG#HimachalPradesh #Kinnaur #ITBP #flashfloods #pilgrim #rescue pic.twitter.com/7u75sJqHxm
— ANI Digital (@ani_digital) August 6, 2025
यूपी में बाढ़ से 360 मकान ढहे, 16 मौतें
उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से नदियां खतरे के निशान को पार कर चुकी हैं।
प्रयागराज, वाराणसी समेत 24 जिलों के 1,245 गांव बाढ़ की चपेट में हैं।
फर्रुखाबाद के पंखियन गांव में गंगा नदी ने एक मकान को महज 10 सेकंड में निगल लिया।
#WATCH | Uttar Pradesh: Residential areas flooded in Varanasi as the water level of River Ganga rises following incessant heavy rainfall in the city. pic.twitter.com/zG8LlCQDaf
— ANI (@ANI) August 7, 2025
बलिया में एक दूल्हा बाढ़ के बावजूद नाव पर बारात लेकर पहुंचा, क्योंकि शादी की तारीख पहले से तय थी।
इससे साफ पता चलता है कि बाढ़ ने लोगों के रोजमर्रा के जीवन को कितना प्रभावित किया है।
बिहार-झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट
बिहार में गंगा और सोन नदी खतरनाक स्तर पर पहुंच गई हैं।
पटना के भद्रघाट और महावीर घाट पर गंगा का पानी 2 फीट तक बढ़ गया है।
मुंगेर में गंगा का जलस्तर 39.34 मीटर पर पहुंच गया, जो खतरे के निशान से ऊपर है।
मौसम विभाग ने बिहार-झारखंड समेत 12 राज्यों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश समेत 11 राज्यों में यलो अलर्ट है।
क्या है आगे का हाल?
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में उत्तर भारत में भारी बारिश जारी रह सकती है।
हिमाचल और उत्तराखंड में लैंडस्लाइड का खतरा बना हुआ है, जबकि यूपी और बिहार में नदियों का जलस्तर और बढ़ सकता है।
इन प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए सरकार और एनडीआरएफ की टीमें लगातार तैनात हैं, लेकिन मौसम की मार कम होने का नाम नहीं ले रही।
Himachal Pradesh, cloudburst, Himachal Pradesh floods, Uttarakhand landslide, UP flood, Bihar flood, Shimla cloudburst, rescue operation, Uttarkashi, Dharali,