Homeन्यूजहिंदू जागरण मंच ने पब-बार से हटाई क्रिसमस सजावट, सांता बनकर आने...

हिंदू जागरण मंच ने पब-बार से हटाई क्रिसमस सजावट, सांता बनकर आने वाले लोगों को फटकारा

और पढ़ें

Santa Claus Costume Controversy: इंदौर में सांता क्लॉज बने युवक की ड्रेस उतरवाने का मामला अभी थमा भी नहीं कि एक और खबर सामने आ गई।

हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने क्रिसमस की तैयारियों को लेकर विरोध जताया।

इतना ही नहीं पब-बार से क्रिसमस की सजावट हटाई गई।

वहीं सांता क्लॉज की पोशाक पहनकर घूमने वाले लोगों को फटकारा भी।

पब-बार से हटाई गई क्रिसमस की सजावट

इंदौर में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने क्रिसमस के मौके पर जमकर विरोध जताया।

सांता बनकर घूमने वालों लोगों को फटकार लगाई और उनकी ड्रेस बदलवाई गई।

वहीं क्रिश्चियन थीम पर संस्थानों की सजावट पर भी नाराजगी जाहिर की।

हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता राजकुमार टेटवाल ने इस विरोध का कारण बताया।

उन्होंने कहा कि कुछ क्रिश्चियन समूह धर्मांतरण के लिए लोगों को भड़काने का प्रयास कर रहे थे।

उनका कहना था कि यह पूरी घटना हिंदू धर्म को कमजोर करने की साजिश है।

इवेंट के लगवाए जय श्री राम के नारे

इंदौर के स्कीम-78 स्थित एक इवेंट में भी हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता पहुंचे, जहां सिंगर लश्करी को बुलाया गया था।

सूचना मिलने पर कार्यकर्ताओं ने इवेंट का निरीक्षण किया और जब वहां कोई अवैध गतिविधि या अश्लीलता नहीं पाई गई, तो उन्होंने जय श्री राम के नारे लगाए।

सिंगर लश्करी और इवेंट में मौजूद लोगों ने भी उनका साथ दिया और जय श्री राम के नारे लगाए।

वहीं हिंदू जागरण मंच ने तुलसी पूजन दिवस पर धार्मिक मुद्दे उठाए।

बांग्लादेश के झंडे पर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी

हिंदू जागरण मंच के तुलसी पूजन दिवस पर तुलसी पौधा वितरण का कार्यक्रम किया था।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के विरोध में बांग्लादेश के झंडे को फाड़ते हुए कड़ी नारेबाजी की।

इस दौरान एक बालक ने बांग्लादेश के झंडे पर लघुशंका भी की, जिसे कार्यकर्ताओं ने विरोध के रूप में लिया।

इस आंदोलन में पंकज खंडेलवाल, देवेंद्र सिंह, राम गोरे, चेतन गवलेकर, गोलू प्रधान और अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

डिलीवरी बॉय से उतरवाई सांता क्लॉज की ड्रेस

इंदौर में एक जोमैटो डिलीवरी बॉय क्रिसमस के दिन सांता क्लॉज की ड्रेस पहनकर डिलीवरी करने जा रहा था।

इस दौरान उसे हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने रोक लिया और बीच सड़क उसकी सांता क्लॉज की ड्रेस उतरवा दी।

डिलेवरी बॉय का कहना था कि मैं फूड डिलीवरी करते समय इस ड्रेस को नहीं पहनूंगा तो मेरी नौकरी चली जाएगी।

बावजद इसके हिंदू जागरण मंच ने उसे फटकारा और जय श्री राम के नारे भी लगवाए गए।

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है।

पूरी खबर यहां पढ़ें – क्रिसमस पर बाइक से आया Santa Claus फिर इस वजह से सरेआम उतारनी पड़ी ड्रेस

- Advertisement -spot_img