Hindu Mahasabha Gherao Police Station: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में मंगलवार को हिंदू महासभा के सदस्यों व अन्य लोगों ने रावजी बाजार पुलिस थाना का घेराव किया।
इस दौरान लोगों ने थाने का घेराव कर नारेबाजी करते हुए टीआई को निलंबित करने की मांग की।
प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप था कि पिछले दिनों रावजी बाजार थाना क्षेत्र में कुछ गुंडों ने पथराव व गुंडागर्दी की थी।
इन आरोपियों से टीआई ने रिश्वत ली और उन्हें रिहा कर दिया।
टीआई पर लगाया राजीनामे का दबाव बनाने का आरोप –
जानकारी के मुताबिक, बीते दिनों रावजी बाजार थाना क्षेत्र में कुछ गुंडों ने पथराव-गुंडागर्दी की थी।
रहवासी लट्ठ लेकर मारने दौड़े तो बदमाश मिर्ची स्प्रे और पथराव कर निकल भागे।
इससे रहवासियों को बहुत देर तक आंखों में जलन का सामना करना पड़ा।
मामले की शिकायत करने के बाद भी टीआई मौके पर नहीं पहुंचे।
पीडि़त थाने पहुंचे तो उनपर राजीनामे का दबाव बनाया।
Hindu Mahasabha Gherao Police Station: दो दिन घूमते रहे बदमाश –
दो दिन बदमाश क्षेत्र में आजाद घूमते और लोगों को धमकाते रहे।
सोमवार को उन्हें पकड़ा भी गया तो मामूली कार्रवाई कर महज दस मिनट में छोड़ दिया।
हिंदू महासभा के सदस्य और रहवासी जितेंद्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में रावजी बाजार थाने पहंचे थे।
उन्होंने टीआई आमोद सिंह पर संगीन आरोप लगाते हुए नारेबाजी की।
कहना था कि क्षेत्र में जमकर नशा और गांजा बिक रहा है। सूचना पर भी कार्रवाई नहीं होती है।
Hindu Mahasabha Gherao Police Station: यह है मामला –
8 नवंबर की रात रतलाम के गुंडे पीयूष रावत और उसके 15-20 साथियो ने रावजी बाजार गली नंबर एक में नशा करके रहवासियों लोगों से तीन बार झगड़ा किया।
बार-बार समझाने पर भी बदमाश नहीं माने तो रहवासियों को लट्ठ लेकर उन्हें मारने दौडऩा पड़ा।
बदमाश पीयूष रावत और उसके साथी रहवासियों पर मिर्ची स्प्रे छिड़ककर पथराव करते हुए भाग निकले।
पथराव से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इससे आक्रोशित रहवासी शिकायत करने रावजी बाजार थाने पहुंचे।
बावजूद इसके रावजी बाजार टीआई ने मौके पर जाना ही उचित नहीं समझा।
रहवासी केस दर्ज कराने लगे तो टीआई समझौते का दबाव बनाने लगे।
रहवासियों ने इसका विरोध करते हुए पुलिस कमिश्नर को फोन लगाए तो टीआई ने गंभीरता नहीं दिखाई और गश्त पर जाने का कहकर निकल गए।
बाद में टीआई ने सोमवार को आरोपियों को बुलाया और लेनदेन कर 10 मिनट में जमानत देकर रवाना कर दिया।
Hindu Mahasabha Gherao Police Station: एसीपी को बताया घटनाक्रम –
रावजी बाजार थाने का घेराव, टीआई के खिलाफ नारेबाजी और हंगामे की खबर लगने पर एसीपी जूनी इंदौर देवेंद्र सिंह धुर्वे थाने पहुंचे।
एसीपी के सामने भी हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने टीआई अमोद राठौर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस पर एसीपी धुर्वे ने हिंदू महासभा के पदाधिकारियों से जानकारी ली तो उन्हें टीआई की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया।
एसीपी से टीआई की शिकायत करते हुए उन्हें निलंबित करने की मांग की गई।
इस पर एसीपी ने उन्हें मामले से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाने और उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत करवाया।
यह भी पढ़ें – मिलावटी दूध और घी बेचने पर मिलती है इतने साल की सजा, इस मामले में हो सकती है उम्रकैद