Bhajan In Club: इंदौर के एक क्लब में भजन पर डीजे ने डांस किया, जिसके बाद इस पर विवाद शुरु हो गया।
हिंदू संगठनों ने इसे धार्मिक भावनाओं का अपमान बताते हुए कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है।
साथ ही क्लब में भजन पर डांस करने वाली डीजे वाही खान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
क्लब में ‘रघुपति राघव‘ भजन पर डीजे का डांस
इंदौर के विजय नगर स्थित रिवोल्यूशन क्लब में एक डीजे ने “रघुपति राघव राजाराम” भजन पर डांस किया।
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने से विवाद खड़ा हो गया है।
क्लब में ‘रघुपति राघव’ भजन पर थिरकीं डीजे, आक्रोशित हिंदू संगठन ने की कार्रवाई की मांग #Indore #ViralVideo #ClubNight pic.twitter.com/2RLjyxwhUX
— Chautha Khambha (@chauthakhamba) January 25, 2025
हिंदू संगठनों ने इसे धार्मिक भावनाओं का अपमान बताते हुए कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है।
दरअसल, यह मामला तब शुरू हुआ जब क्लब की डीजे वाही खान ने फिल्मी गानों के बीच भजन बजाते हुए डांस किया।
इस दौरान क्लब में मौजूद अन्य लोग जो नशे की हालत में थे, हाथों में शराब के गिलास लिए हुए इस पर झूमने लगे।
यह वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू जागरण मंच और अन्य संगठनों ने इसे हिंदू धर्म और भगवान राम का अपमान बताया।
संगठन के सदस्यों ने कहा कि राज्य सरकार ने धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी लागू करने और सनातन धर्म की छवि सुधारने के लिए कई प्रयास किए हैं।
ऐसे में इस तरह की घटनाएं समाज में गलत संदेश देती हैं।
आक्रोशित हिंदूवादी संगठन ने दी आंदोलन की चेतावनी
हिंदू जागरण मंच के मान सिंह राजावत और कृष्णा वाघ ने विजय नगर थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल और डीसीपी जोन-2 अभिनय विश्वकर्मा को ज्ञापन सौंपा।
साथ ही डीजे वाही खान पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज करने की मांग की।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सात दिनों के भीतर कार्रवाई नहीं हुई, तो संगठन थाने का घेराव करेगा।
कृष्णा वाघ ने कहा कि यदि पुलिस इस मामले में डीजे वाही खान के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है, तो बड़ी संख्या में हिंदू कार्यकर्ता थाने का घेराव करेंगे।
जानकारी के अनुसार, डीजे वाही खान मूल रूप से भोपाल की रहने वाली है और इंदौर के विभिन्न क्लबों में डीजे का काम करती है।
हिंदू संगठनों ने कहा कि वाही खान ने भगवान राम के भजन को शराब और नशे से भरे माहौल में बजाकर शहर और धर्म का अपमान किया है।