Holi 2025: इस साल होली और जुमा एक साथ पड़ रहा है। जिस वजह से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस अलर्ट मोड पर है।
ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसे मौकों पर अक्सर असामाजिक तत्व सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं।
ऐसे में भोपाल पुलिस ने पहले ही सारी तैयारी कर ली है और हुड़दंगियों से निबटने के लिए पहले ही प्लान बना लिया है।
चप्पे-चप्पे पर पुलिस
होली त्यौहार को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक व्यवस्था की है। गश्त भी हो रही है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस की कड़ी नजर है।
सुरक्षा के मद्देनजर हर थाना क्षेत्र में जो भी जुलूस के मार्ग हैं या जहां कार्यक्रम प्रस्तावित है। सभी जगहों पर जाकर पुलिस फोर्स रास्तों की चेकिंग कर रही है।
सभी इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। कोई भी अप्रिय घटना होती है तो उसे तुरंत रोका जाएगा।
पुलिस लगातार शांति समिति की बैठक ले रही है।
हिंदू,मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध जनों को बैठक में समझाइश दी गई है।
हुड़दंगियों पर होगा एक्शन
इसके साथ ही भोपाल पुलिस ने हुड़दंगियों से निबटने की भी पूरी तैयारी कर ली है।
आपराधिक रिकॉर्ड वाले लगभग 1000 लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की गई है।
किसी ने भी अगर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो उसके खिलाफ तुरंत एक्शन लिया जाएगा।
#WATCH | Bhopal, Madhya Pradesh | On security arrangements ahead of Holi and Friday prayers, Police Commissioner Harinarayanachari Mishra says, “Extensive preparations have been ensured for the celebrations… action has been taken against anti-social elements… meetings have… pic.twitter.com/xnSsdcfdwW
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 13, 2025
कई मस्जिदों को ढका गया
इससे पहले होली के मद्देनजर देश की कई बड़ी मस्जिदों को ढक दिया गया है। ताकि कोई शरारती तत्व मौके का फायदा न उठा पाए।
#WATCH | Aligarh, Uttar Pradesh | Mosques being covered with Tarpaulin sheet ahead of Holi festival as per the decision of the local administration pic.twitter.com/cgEXJi9GiV
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 13, 2025
पहले भी एक साथ पड़े होली और जुमा
वैसा ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब होली और जुमा एक साथ हो। इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है।
आजादी के बाद से अब तक कई बार होली, जुमे के दिन आई है।
ऐसे में ये त्यौहार धार्मिक एकता और भाईचारे की मिसाल बन जाता है।