Homeन्यूजदमोह: पहले फोन पर धमकाया, फिर बीच सड़क पर मारी बेटे-भतीजे को...

दमोह: पहले फोन पर धमकाया, फिर बीच सड़क पर मारी बेटे-भतीजे को गोलियां

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

दमोह। दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत बांसा तारखेड़ा गांव में पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने होमगार्ड जवान और उसके बेटे-भतीजे की निर्ममता से हत्या कर दी।

मृतकों में होमगार्ड जवान रमेश (50 वर्ष) पिता रामगोपाल विश्वकर्मा, पुत्र उम्मू उर्फ उमेश (23 वर्ष) पुत्र रमेश विश्वकर्मा और भतीजा विक्की (24 वर्ष) पुत्र रवि विश्वकर्म बताए जा रहे हैं।

हत्या में शामिल अपराधी घटना के बाद फरार हो गए जबकि घटना के बाद पूरे गांव में भारी पुलिसबल तैनात है और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा मामले की जांच में जुटे हुए हैं।

पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के मुताबिक, देहात थाना अंतर्गत ग्राम बासा तारखेड़ा में विश्वकर्मा परिवार के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था।

कुछ दिन पूर्व भी इन दोनों परिवारों में विवाद हुआ था और इसी बात को लेकर सुबह दोनों परिवारों में हुए विवाद पर दो लोगों की गोली मारकर एवं एक की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई।

सूत्रों की मानें तो बीते कुछ दिनों पहले एक बिल्डर रॉकी सुरेखा जो कि बांसा तारखेड़ा गांव पहुचे थे और वहीं पर उनके और उनके ड्राइवर राजा विश्वकर्मा के साथ मृतक रमेश के परिवार के लोगों ने जमकर मारपीट की थी।

इस मारपीट की घटना क वजह से उसे 1 हफ्ते तक जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती रहना पड़ा था जिसके बाद से ही राजा विश्वकर्मा के मन में बदले की चिंगारियां सुलग रही थी।

मृतक रमेश के चाचा राजेंद्र विश्वकर्मा के मुताबिक, कुछ महीने पहले रमेश ने राजा विश्वकर्मा से मारपीट की थी, तभी से विवाद बना हुआ था।

करीब एक महीने पहले रमेश के बछड़े के पैर पर राजा का वाहन चढ़ गया था, उस समय भी उनके बीच विवाद हुआ था। मृतक और आरोपी सभी एक ही परिवार के हैं।

राजेंद्र के मुताबिक, आरोपी राजा विश्वकर्मा ने उनके बेटे सौरभ को सुबह-सुबह ही फोन कर कहा था कि वह आज ही रमेश और उसके बेटे-भतीजे को मार डालेगा।

- Advertisement -spot_img