Hotel Fraud Case: इंदौर में 8 माह की गर्भवती महिला के साथ होटल मालिकों ने धोखाधड़ी की।
महिला ने मामले की शिकायत कलेक्टर कार्यालय में दर्ज कराई।
महिला का आरोप है कि होटल मालिकों ने ग्यारह महीने का एग्रीमेंट कर उन्हें होटल किराए पर दिया था।
लेकिन जब बिजनेस चलने लगा, तो होटल पर जबरन कब्जा कर लिया गया।
साथ ही होटल मालिकों ने जमा राशि सहित करीब 8 लाख 25 हजार रुपये भी हड़प लिए।
गर्भवती महिला लक्ष्मी की आपबीती
शिकायतकर्ता लक्ष्मी ने बताया कि उन्होंने सितंबर 2023 में अपने सहकर्मी सुनील चौरसिया के साथ मिलकर न्यू चित्रा नगर स्थित होटल ड्रीमवे को किराए पर लिया था।
होटल मालिक जय सिंह पवार और राकेश सिंह पवार से ग्यारह महीने का एग्रीमेंट किया गया था।
होटल का किराया 1 लाख 70 हजार रुपये प्रति माह तय हुआ था।
लक्ष्मी के अनुसार उन्होंने होटल के प्रचार-प्रसार और व्यवस्थाओं में काफी पैसा और मेहनत लगाई।
धीरे-धीरे होटल की आय बढ़ने लगी, लेकिन इसी बीच होटल मालिकों ने धोखाधड़ी कर उन्हें बाहर कर दिया।
लक्ष्मी ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में पुलिस को भी शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
थक हारकर अब उन्होंने कलेक्टर कार्यालय में न्याय की गुहार लगाई है।
पूंजी डूबी, सिक्योरिटी डिपॉजिट भी नहीं लौटाया
लक्ष्मी ने बताया कि 31 जुलाई को होटल मालिक अचानक होटल पहुंचे और कहा कि होटल खाली कर दो।
इसी दौरान रिसेप्शन पर 5-6 लोग बैठा दिए गए।
होटल के बारकोड और जरूरी दस्तावेज भी जब्त कर लिए गए।
विरोध करने पर धमकाया गया और होटल खाली करवा लिया गया।
महिला ने बताया कि उन्होंने होटल संचालन में अपनी सारी पूंजी लगा दी थी।
शुरुआत में ही पांच साल का एग्रीमेंट करने की बात कही थी, लेकिन मालिकों ने हर साल एग्रीमेंट रिन्यू करने का आश्वासन दिया था।
एग्रीमेंट खत्म होते ही होटल मालिकों ने होटल अपने कब्जे में ले लिया।
न सिक्योरिटी डिपॉजिट लौटाया और न ही होटल में लगाया गया सामान वापस किया गया।
गर्भवती महिला ने प्रशासन से मांग की है कि होटल मालिकों पर कार्रवाई कर उन्हें उनकी जमा राशि और होटल में लगाया गया सामान वापस दिलाया जाए।