Homeन्यूजRajghat: राजघाट पर किस प्रोटोकॉल के तहत होता है अंतिम संस्कार, जानें...

Rajghat: राजघाट पर किस प्रोटोकॉल के तहत होता है अंतिम संस्कार, जानें सभी नियम

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Rajghat Funeral Rule: राजघाट में महात्मा गांधी का समाधि स्थल भी है और पहले भी यहां कई पूर्व प्रधानमंत्रियों का अंतिम संस्कार किया गया है।

आइए जानते हैं कि राजघाट पर अंतिम संस्कार के क्या प्रोटोकॉल हैं और इस दौरान किन-किन नियमों का पालन किया जाता है।

तिरंगे में लपेटा जाता है शव, 21 तोपों की सलामी

किसी भी पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाता है।

उनके पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटा जाता है और साथ ही 21 तोपों की सलामी भी दी जाती है।

Rajghat, funeral at Rajghat, Rajghat funeral protocol, how is the funeral done at Rajghat, Rajghat funeral rule, Rajghat Delhi,
Rajghat Funeral Rule

गृह राज्य में भी हो सकता है अंतिम संस्कार

आमतौर पर किसी भी प्रधानमंत्री का अंतिम संस्कार विशेष स्मारक स्थल पर ही होता है।

हालांकि, अंतिम संस्कार कहां होगा इसका निर्णय परिवार के लोग और सरकार करती है।

अगर परिवार के लोग चाहते हैं तो अंतिम संस्कार गृह राज्य में भी किया जा सकता है।

Rajghat, funeral at Rajghat, Rajghat funeral protocol, how is the funeral done at Rajghat, Rajghat funeral rule, Rajghat Delhi,
Rajghat Funeral Rule

राजघाट पर होता है विशेष प्रोटोकॉल

राजघाट पर अंतिम संस्कार के कई नियम होते हैं।

यहां आम तौर पर पूर्व प्रधानमंत्रियों और विशेष लोगों का ही अंतिम संस्कार होता है।

राजघाट पर अंतिम संस्कार के समय पूरे राजकीय सम्मान का पालन किया जाता है, साथ ही विशेष सुरक्षा प्रोटोकॉल भी होता है।

Rajghat, funeral at Rajghat, Rajghat funeral protocol, how is the funeral done at Rajghat, Rajghat funeral rule, Rajghat Delhi,
Rajghat Funeral Rule

सेना का बैंड और सशस्त्र बल भी होते हैं मौजूद

पूर्व पीएम के अंतिम संस्कार के समय प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री मौजूद रहते हैं।

इसके अलावा सेना का बैंड और सशस्त्र बलों के जवान भी अंतिम संस्कार में शामिल होते हैं।

इन बड़े नेताओं का अंतिम संस्कार राजघाट पर हुआ

राजघाट पर महात्मा गांधी का समाधि स्थल है। इसके अलावा यहां कई पूर्व प्रधानमंत्रियों का अंतिम संस्कार भी किया गया है।

इनमें गांधी परिवार के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गाधी, राजीव गांधी सहित बीजेपी के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी समेत कई प्रधानमंत्रियों का अंतिम संस्कार किया गया है।

इन सभी के लिए राजघाट के पास अलग से समाधि स्थल भी बनाया गया है।

Rajghat, funeral at Rajghat, Rajghat funeral protocol, how is the funeral done at Rajghat, Rajghat funeral rule, Rajghat Delhi,
Rajghat Funeral Rule

ये खबर भी पढ़ें- PM मोदी ने दी Ex PM मनमोहन सिंह को श्रद्धाजंलि, कहा- उनका जीवन ईमानदारी-सादगी का प्रतिबिंब

एक बेटी वकील तो दूसरी लेखिका, दामाद रहे IPS अधिकारी, ऐसी है पूर्व PM मनमोहन सिंह की फैमिली

- Advertisement -spot_img